Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 Live: मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर 2,533 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए शुक्रवार को मतदान हो रहा है, जिनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके पूर्ववर्ती और प्रतिद्वंद्वी कमलनाथ जैसे राजनीतिक दिग्गज शामिल हैं.
इस चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और विपक्षी कांग्रेस के बीच काफी हद तक सीधी लड़ाई है. एक शीर्ष चुनाव अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि राज्य में 5.6 करोड़ से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं.
उन्होंने बताया कि सभी 230 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. अधिकारी के मुताबिक, 47 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए और 35 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अनुपम राजन ने संवाददाताओं से कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा.
उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित होने की वजह से बालाघाट जिले की बैहर, लांजी और परसवाड़ा, मंडला जिले की बिछिया और मंडला सीटों के 55 बूथ और डिंडोरी जिले के 40 मतदान केंद्रों पर मतदान का समय सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा. राज्य में कुल 64,626 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
सीईओ ने कहा कि इनमें से 64,523 मुख्य बूथ और 103 सहायक केंद्र हैं, जहां मतदाताओं की संख्या 1,500 से अधिक है. राजन ने बताया कि 2,87,82,261 पुरुष, 2,71,99,586 महिला और 1,292 तृतीय लिंग के व्यक्तियों सहित 5,60,58,521 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. कुल 2,533 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 2,280 पुरुष, 252 महिलाएं और एक तृतीय लिंग का व्यक्ति है.
अधिकारी ने कहा, 'महत्वपूर्ण' मतदान केंद्रों की संख्या 17,032 है, जबकि 5,260 बूथों पर सभी मतदान कर्मी महिलाएं होंगी. जिन बूथों पर पिछले चुनावों के दौरान बहुत अधिक मतदान हुआ या किसी प्रकार की हिंसा देखी गई, उन्हें 'महत्वपूर्ण मतदान केंद्र' के रूप में नामित किया गया है.
उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए 183 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सीईओ राजन ने कहा कि पहली बार युवा-प्रबंधित 371 बूथ स्थापित किए गए हैं, जबकि 'मॉडल' मतदान केंद्रों की संख्या 2,536 है.
उन्होंने कहा कि 57 'हरित' (पर्यावरण-अनुकूल केंद्र) बूथ भी स्थापित किए गए हैं जिनमें से 50 जबलपुर में और सात बालाघाट में हैं.
राजन ने कहा कि चुनाव के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए 1,90,233 व्यक्तियों के खिलाफ निषेधाज्ञा कार्रवाई की गई और 2,69,318 लाइसेंसी हथियार अधिकारियों के पास जमा किए गए, चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 1,142 प्राथमिकियां दर्ज की गईं.
उन्होंने कहा कि 52 जिलों में 230 विधानसभा सीटों पर मतदान कराने के लिए कुल 73,622 बैलेट यूनिट (बीयू), 64,626 सेंट्रल यूनिट (सीयू) और 64,626 वीवीपीएटी (वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) इकाइयों का इस्तेमाल किया जाएगा.
अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र से सटे गोंदिया में एक एयर एम्बुलेंस तैनात की गई है. उन्होंने कहा कि मतदान पूरा होने तक बालाघाट में एक हेलीकॉप्टर तैनात किया गया है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए भोपाल में एक और हेलीकॉप्टर तैयार रखा जाएगा.
मुख्यमंत्री चौहान (बुधनी) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (छिंदवाड़ा) के अलावा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से तीन केंद्रीय मंत्री - नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर-1 से चुनाव लड़ रहे हैं और भाजपा के तीन लोकसभा सांसद - राकेश सिंह, गणेश सिंह और रीति पाठक भी मैदान में हैं.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बेटे और पूर्व राज्य मंत्री जयवर्धन सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के बेटे अजय सिंह क्रमशः अपनी पारंपरिक राघौगढ़ और चुरहट सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं.
कांग्रेस और भाजपा के अलावा, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी सहित अन्य ने भी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं.
चुनाव प्रचार बुधवार शाम को समाप्त हो गया. चुनाव लड़ने वाली पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने राज्य भर में रैलियां कीं व रोड शो किए और अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने के लिए कई वादे किए.
चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और चौहान सहित अन्य लोगों ने बीजेपी के उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के वास्ते रैलियों को संबोधित किया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह सहित अन्य ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए रैलियों को संबोधित किया.
चुनाव की घोषणा के बाद पीएम मोदी ने राज्य की नौ यात्राएं कीं और 14 जनसभाओं को संबोधित किया. सत्ता बरकरार रखने के लिए भाजपा को प्रधानमंत्री के करिश्मे पर पूरा भरोसा है.
साल 2018 के चुनाव के बाद 114 सीटों के साथ कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और उसने कमलनाथ के नेतृत्व में बसपा, सपा और निर्दलीय विधायकों की मदद से सरकार बनाई.
हालांकि मार्च 2020 में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके प्रति वफादार कांग्रेस विधायकों के विद्रोह के बाद कमलनाथ सरकार गिर गई और चौहान के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार की वापसी का मार्ग प्रशस्त हुआ.
#WATCH | Bhopal: On voting trends in Madhya Pradesh elections, Chief Electoral Officer Anupam Rajan says, "The voting percentage till 5 pm is 71.16%... Constituency-wise, the highest voting percentage is in Ratlam's Sailana constituency, 85.49%... In Khilchipur Rajgarh, the... pic.twitter.com/9E5odfy60r
- ANI (@ANI) November 17, 2023
शाम 5 बजे तक बालाघाट जिला मतदान प्रतिशत- 79.78 प्रतिशत
टीकमगढ़ जिले में 5 बजे तक मतदान का प्रतिशत- 70
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही वोटिंग (Madhya Pradesh Voting) कुछ देर ही में ही खत्म हो जाएगी, लेकिन छिंदवाड़ा विधानसभा के शहपुरा में 1% ही मतदान हुआ. इसकी वजह ग्रामीणों की नाराजगी बताई जा रही है. इस लोकतंत्र के उत्सव में जहां एक ओर पूरे प्रदेश की जनता हिस्सा ले रही है वहीं इसके उलट छिंदवाड़ा जिले की विधानसभा के शहपुरा गांव में दोपहर 3 बजे तक एक भी मतदाता ने वोट नहीं डाला.
छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा विधानसभा क्षेत्र में लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है. इस बहिष्कार के पीछे 70 साल से मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे लोगों का गुस्सा है. इस वजह से ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि अब हमें सुविधाएं नहीं मिल रही हैं तो हमें वोट डालने का भी अधिकार नहीं है.
मुरैना जिले के बड़ापुरा मतदान केंद्र पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया. बड़ापुरा मुरैना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मेहटोली में आता है. मतदान केंद्र पर दोपहर 1:00 बजे तक एक भी मतदाता नहीं पहुंचा. बड़ापुरा मतदान केंद्र पर 750 मतदाताओं का मतदान होना है. मतदाताओं की मांग है कि उनके गांव में प्राथमिक विद्यालय शुरू किया जाए. गांव की अनुदानित शाला 10 साल पहले ही बंद हो चुकी है. जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि गांव के बच्चे 1 किलोमीटर दूर पढ़ने के लिए जाते हैं.
मध्य प्रदेश में 3 बजे तक बंपर मतदान हुआ. प्रदेश में 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा मतदान नीमच में 69.95 फीसदी हुआ. सबसे कम 45.34 फीसदी वोट राजधानी भोपाल में पड़े. बैहर, परसवाड़ा और लांजी में मतदान पूरा हो चुका है. बिछिया, मंडला और डिंडोरी के 40 बूथों पर मतदान पूरा हो चुका है. बैहर में 61.87 फीसदी, परसवाड़ा में 72.32 फीसदी, लांजी में 74.40 फीसदी, बिछिया में 60.74 फीसदी, मंडला में 60.87 फीसदी और डिंडोरी में 66.64 फीसदी वोटिंग हुई.
मैहर : दोपहर तीन बजे तक मैहर जिले की मैहर विधानसभा में 46.98 प्रतिशत और अमरपाटन विधानसभा में 47.13 फीसदी मतदान हुआ. वहीं सतना जिले की सातों विधानसभा सीटों पर 43.13 फीसदी मतदान हुआ.
नरमदापुरम जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 3:00 बजे तक 62.96 प्रतिशत मतदान हुआ. सिवनीमालवा में 63 प्रतिशत, होशंगाबाद में 57 प्रतिशत, सोहागपुर में 67 प्रतिशत और पिपरिया में 64.4 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
दोपहर 3 बजे तक ग्वालियर जिले में औसतन 51 फीसदी मतदान हुआ
टीकमगढ़ जिले में दोपहर 3 बजे तक 60 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें जतारा, टीकमगढ़ और खरगापुर विधानसभा शामिल हैं.
दोपहर 3 बजे तक बड़वानी जिले में 61.14 प्रतिशत मतदान
Till 3pm, 55.31% voting held in phase two of the Chhattisgarh elections; 60.52% voter turnout recorded in Madhya Pradesh. pic.twitter.com/c1Ez6Dj5un
- ANI (@ANI) November 17, 2023
मध्य प्रदेश के भिंड में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के दौरान हुई गोलीबारी में बीजेपी प्रत्याशी (BJP Candidate Injured) और आप समर्थक घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, मेहगांव विधानसभा क्षेत्र (Mehgaon Assembly Constituency) में वोटिंग के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने गोलीबारी (Firing) की. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पढ़ें पूरी खबर
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 में वोट डालने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस के सामने ही मारपीट हो गई. कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसके बाद इंदौर पुलिस थाने में दोनों ही दलों के लोग एक दूसरे की शिकायत लेकर पहुंच गए.
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब आप ईवीएम पर कमल का बटन दबाते हैं तो खुशियां हिंदुस्तान में मनती हैं, दूसरा कोई दल जीतेगा तो खुशियां पाकिस्तान में मनेंगी.
#WATCH | Madhya Pradesh minister and BJP leader Narottam Mishra in Datia says, "When you press the button (on EVM) with the 'Lotus' symbol on it, then celebrations are held in India. If any other political party wins, celebrations will be held in Pakistan. Keeping national... pic.twitter.com/2DjbbATdGO
- ANI (@ANI) November 17, 2023
#WATCH | MP: On the Chhatarpur scuffle, Chhatarpur SP Amit Sanghi says, "In Raj Nagar assembly constituency region under Khajuraho police station, a scuffle broke out between two political party's candidates and their supporters at around 3:15 am. After that, a brawl took place,... pic.twitter.com/4EJvoKChb4
- ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 17, 2023
#मध्यप्रदेश_विधानसभा_निर्वाचन_2023 के अंतर्गत प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है।
- CEOMPElections (@CEOMPElections) November 17, 2023
दोपहर 1 बजे तक 45.40 % मतदान संपन्न हुआ है। इनमें 45.11% महिलाएं एवं 45.70 % पुरुष मतदाता शामिल हैं।@rajivkumarec@ECISVEEP@SpokespersonECI#MPAssemblyElection2023 pic.twitter.com/7X5xCO5B4w
सागर में 1 बजे तक 46.4 प्रतिशत मतदान. सागर जिले के आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 7 से 1 बजे तक कुल 46.4% मतदान हुआ, जिसमें पुरुषों का मतदान प्रतिशत 50% एवं महिलाओं का मतदान प्रतिशत 42.4% रहा
निवाड़ी: पृथ्वीपुर विधानसभा के माडिया ग्राम पंचायत के बूथ क्रमांक 67 अछरू माता पर फर्जी मतदान का आरोप मामले की छानबीन करने पहुंची पुलिस और पब्लिक में भिड़ंत जमकर चले लाठी डंडे.
चुनाव आयोग ने बताया कि दोपहर एक बजे तक मध्य प्रदेश में 45.40 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में 38.22 प्रतिशत मतदान हुआ. 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा और 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान चल रहा है. जहां मध्य प्रदेश में सभी सीटों के लिए मतदान एक ही चरण में हो रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण में 20 सीटों के लिए मतदान 7 नवंबर को हुआ था.
दोपहर 1 बजे तक मध्य प्रदेश में 45.40% मतदान हुआ
38.22% voter turnout recorded till 1 pm in the second phase of voting in Chhattisgarh and 45.40% in Madhya Pradesh. pic.twitter.com/FIR1pFdvp0
- ANI (@ANI) November 17, 2023
मुरैना- बड़ापुरा मतदान केंद्र पर मतदाताओं ने किया बहिष्कार. मुरैना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मेहटोली में आता है बड़ापुरा. मतदान केन्द्र दोपहर 1 बजे तक एक भी मतदाता नहीं पहुंचा. बडापुरा मतदान केंद्र पर 750 मतदाताओं का होना है मतदान. मतदाताओं की मांग है कि उनके गांव में प्राथमिक विद्यालय आरंभ किया जाए. गांव में आरंभ अनुदानित शाला 10 वर्ष पूर्व हो चुकी है बंद. जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि गांव के बच्चे जाते हैं 1 किलोमीटर दूर अध्ययन के लिए. ग्रामीणों की मांग पर कर रहे हैं व्यवस्था.
मुरैना: लगातार विवाद को देखते हुए पुलिस अधीक्षक स्वयं पहुंचे मिरघान गांव. गांव में मतदान केंद्रों से कुछ दूरी पर खड़े युवकों को पुलिस ने खदेड़ा. पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने कहा मतदान बाधित करने वालों पर की जाएगी कार्रवाई. घर में घुसकर उपद्रव करने वालों की पुलिस कर रही है तलाश. पुलिस अधीक्षक ने कहा मारपीट की घटना की सूचना है.
सतना जिले की सात विधानसभा क्षेत्र में दोपहर एक बजे तक औसत 43.13 प्रतिशत मतदान.

मध्य प्रदेश में आज वोटिंग के दौरान हिंसा की कुछ घटनाओं पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का कहना है, "हां कुछ शिकायतें हैं. मुझे उम्मीद है कि सरकार निष्पक्ष तरीके से काम करेगी..."
#WATCH | On an incident of violence in Morena, Madhya Pradesh, senior Congress leader Digvijaya Singh says, "I spoke with the SP and Collector. An incident occurred there but the SP says that it is peaceful there now and voting is taking place smoothly." https://t.co/2Fc0HRQwV3 pic.twitter.com/NKovjwUYi9
- ANI (@ANI) November 17, 2023
बड़वानी: दिव्यांग दंपति ने किया मतदान. सेंधवा विधानसभा के ग्राम कोलकी के बूथ नंबर 196 पर पहुंचे दिव्यांग पति-पत्नी ने एक साथ किया मतदान.
ग्वालियर: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, "पूरे मध्य प्रदेश में भाजपा की लहर चल रही है. भाजपा के पक्ष में वातावरण है. केंद्र, राज्य सरकार की योजनाओं और विकास को पसंद किया जा रहा है और इसके आधार पर मैं विश्वासपूर्वक कह सकता हूं कि भाजपा मध्य प्रदेश में स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाएगी."
मुरैना: दिमनी विधानसभा क्षेत्र के मिरघान गांव में फिर हुआ विवाद...दो पक्षों में हुआ विवाद. पथराव के साथ-साथ चली गोली. एक युवक प्रिंस तोमर हुआ घायल. घायल अवस्था में युवक को मुरैना में प्राथमिक चिकित्सा के बाद ग्वालियर भेजा. घटना की सूचना मिलते ही फिर पहुंचा अत्यधिक पुलिस बल. मिरघान गांव के मतदान केंद्र 146-147 पर बीती रात से उत्पन्न हो गया है तनाव. प्रशासन व पुलिस तनाव को दूर करने में जुटा.
पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ BJP नेता उमा भारती ने आज अपने पैतृक निवास डुंडा, टीकमगढ़ में वोट डाला.
भिंड के मानहड़ गांव में मतदान केंद्र के बाहर पथराव. पत्थर लगने से बीजेपी प्रत्याशी राकेश शुक्ला को चोट आई. गनमैन ने फायरिंग कर राकेश शुक्ला की जान बचाई. पोलिंग डंप की सूचना पर पहुचे थे बीजेपी प्रत्याशी राकेश शुक्ला. घटना के बाद मौके पर पहुंचा पुलिस फोर्स. यह मेहगांव विधानसभा का मामला है.

#WATCH | Madhya Pradesh Elections | First-time voter, Chahat Singhal says, "This is my first vote. The voting timings were 7am-6pm but I am here from 6am..." https://t.co/ohrpxHa80R pic.twitter.com/6ISG7vgB3R
- ANI (@ANI) November 17, 2023
छिंदवाड़ा: सांसद नकुल नाथ को बीजेपी कार्यकर्ता ने मतदान केंद्र में जाने से रोका. छिंदवाड़ा विधानसभा में नकुल नाथ निगम क्षेत्र में मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे थे. इसी दौरान निगम नेता प्रतिपक्ष विजय पांडेय ने सांसद नकुल नाथ को वार्ड क्रमांक 25 के मतदान केंद्र में घुसने से मना किया.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मैं राज्य के लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे राज्य के विकास के लिए अपने वोटों का उपयोग करें... लोगों के बीच बीजेपी के लिए केवल प्यार और आशीर्वाद है. हम लोगों की बेहतरी के लिए काम करते हैं. इस बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने वाली. जब कांग्रेस सत्ता में थी तो लोगों को कुछ नहीं मिला, आज हर कोई बीजेपी के साथ खड़ा है...''
#WATCH | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan says "I request the people of the state to use their votes for the development of the state...There is only love and blessings for the BJP among people. We work for the betterment of the people of the society... Congress is not... pic.twitter.com/CjUwhodJc4
- ANI (@ANI) November 17, 2023
सीएम चेहरे के बारे में पूछे जाने पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "यह मेरे लिए महत्वपूर्ण नहीं है. हमारी पार्टी यह निर्णय लेती है कि किसे कहां काम करना है. हम अपने बारे में नहीं सोचते, हमारा मिशन लोगों के लिए काम करना है. देश और मध्य प्रदेश का विकास करना है...बीजेपी को इतिहास का सबसे बड़ा बहुमत मिलने जा रहा है.''
सुबह 9 बजे तक छत्तीसगढ़ में 5.71% और मध्य प्रदेश में 11.13% मतदान दर्ज किया गया.
5.71% voter turnout recorded till 9 am in the second phase of voting in Chhattisgarh and 11.13% in Madhya Pradesh. pic.twitter.com/O8kjIrIlyf
- ANI (@ANI) November 17, 2023
#WATCH मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और बुधनी से भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह का सीहोर में महिलाओं ने स्वागत किया।#MadhyaPradeshElection2023 pic.twitter.com/c9eYZWWvLF
- ANI_HindiNews (@AHindinews) November 17, 2023
Madhya Pradesh Election: छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और छिंदवाड़ा से पार्टी के उम्मीदवार कमल नाथ ने कहा, "मध्य प्रदेश में मतदाताओं में बहुत उत्साह है."
#WATCH | Madhya Pradesh Election| Chhindwara, Madhya Pradesh: State Congress president and party's candidate from Chhindwara, Kamal Nath says, "There's a lot of excitement among the voters in Madhya Pradesh. They want to keep their future secured... They distributed liquor and... pic.twitter.com/HR7QI2VCBB
- ANI (@ANI) November 17, 2023
Madhya Pradesh Elections: मुख्यमंत्री और बुधनी से बीजेपी उम्मीदवार, शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर के एक मंदिर में पूजा की.
#WATCH | Madhya Pradesh Elections | Chief Minister and BJP candidate from Budhni, Shivraj Singh Chouhan offers prayers at a temple in Sehore. pic.twitter.com/IRONcHH0GR
- ANI (@ANI) November 17, 2023
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मतदान करने पहुंचे.

बुधनी: सीएम शिवराज सिंह चौहान वोट डालने सपरिवार पहुंचे.
खरगोन: सूरज की पहली किरण के साथ ही सुबह 7:00 से मतदान शुरू हो चुका है, मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. लोग अपना मत अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. पूरे जिले में 1541 मतदान केंद्र बनाए गए, जिसमें 14 लाख 42 हजार मतदाता हैं. 6 विधानसभा में 42 प्रत्याशी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस में है...मगर कुछ सीटों पर निर्दलीय भी समीकरण बिगाड़ सकते हैं.
मुरैना जिला के दिमनी विधानसभा क्षेत्र में मिरघान मतदान केंद्र पर पथराव की सूचना मिलते ही पहुंचे पुलिस बल ने मतदाताओं को सुरक्षित मतदान केंद्र तक पहुंचाया. मतदाताओं ने कहा कि उन्हें रात से मतदान करने से रोकने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन वर्तमान में मतदान केंद्र 146 के बाहर लंबी-लंबी कतारें मतदाताओं की लग चुकी हैं. मतदाताओं ने बताया कि पुलिस की अभिरक्षा में उन्हें मतदान के लिए लाया गया है.
मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से बीजेपी उम्मीदवार प्रह्लाद पटेल और उनकी पत्नी ने नरसिंहपुर में पूजा-अर्चना की.
#WATCH | Madhya Pradesh: Union Minister and BJP candidate from Narshinghpur Prahlad Patel and his wife offer prayers at Narsinghpur pic.twitter.com/SnYiECndep
- ANI (@ANI) November 17, 2023
पीएम मोदी ने लोगों से की मतदान की अपील
आज मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। मुझे विश्वास है कि राज्य के हर क्षेत्र के मतदाता पूरी गर्मजोशी से मतदान करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व की रौनक बढ़ाएंगे। इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं।
- Narendra Modi (@narendramodi) November 17, 2023

दिमनी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 148 पर हुआ हंगामा, दिमनी, दो पक्षों में हुआ पथराव,सूचना मिलते ही पहुंचे पुलिस बल ने दोनों पक्षों को खदेड़ा. मतदान केंद्र से आ रही सूचना के तहत गोली चलने की खबर है. हालांकि अभी तक किसी भी पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. दिमनी विधानसभा क्षेत्र पर सबकी नजर है. इस विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर है. मतदान केंद्र पर अत्यधिक सशस्त्र बल किया तैनात किया गया है.
सेंधवा, विधानसभा में मतदान शुरू. सेंधवा में कुल 284403 मतदाताओं के लिए 305 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. सेंधवा में 142100 पुरूष और 142287 महिला तथा 16 अन्य मतदाता शामिल हैं. सेंधवा विधानसभा में 305 मतदान केंद्र में से 29 संवेदनशील 2 अति संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
डिंडोरी: जिले की दोनों विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार सुबह 07 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. जिले के संवेदनशील 40 मतदान केंद्रों में दोपहर तीन बजे तक और बाकी मतदान केंद्रों में शाम 06 बजे तक मतदान चलेगा. दोनों विधानसभा में 25 आदर्श पोलिंग बूथ, 49 पिंक पोलिंग बूथ, एक-एक दिव्यांग और एक एक युवा पोलिंग बूथ है. जिले में 655 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, डिंडोरी जिले की दोनों विधानसभा में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है.
मध्य प्रदेश के मंदसौर में मतदान के प्रति लोगों में उत्साह देखा जा रहा है और सुबह से ही कतारें लगने लगी हैं.
नर्मदापुरम में मतदान शुरू. सुबह-सुबह मतदान करने जिले के कलेक्टर एसपी पहुंचे. होशंगाबाद विधानसभा के आदर्श मतदान केंद्र पर एसपी कलेक्टर ने मतदान किया.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू.
मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर 2,533 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए आज मतदान होगा, जिनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके पूर्ववर्ती और प्रतिद्वंद्वी कमलनाथ जैसे राजनीतिक दिग्गज शामिल हैं.