विज्ञापन
1 year ago

Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 Live: मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर 2,533 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए शुक्रवार को मतदान हो रहा है, जिनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके पूर्ववर्ती और प्रतिद्वंद्वी कमलनाथ जैसे राजनीतिक दिग्गज शामिल हैं.

इस चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और विपक्षी कांग्रेस के बीच काफी हद तक सीधी लड़ाई है. एक शीर्ष चुनाव अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि राज्य में 5.6 करोड़ से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं.

उन्होंने बताया कि सभी 230 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. अधिकारी के मुताबिक, 47 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए और 35 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अनुपम राजन ने संवाददाताओं से कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा.

उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित होने की वजह से बालाघाट जिले की बैहर, लांजी और परसवाड़ा, मंडला जिले की बिछिया और मंडला सीटों के 55 बूथ और डिंडोरी जिले के 40 मतदान केंद्रों पर मतदान का समय सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा. राज्य में कुल 64,626 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

सीईओ ने कहा कि इनमें से 64,523 मुख्य बूथ और 103 सहायक केंद्र हैं, जहां मतदाताओं की संख्या 1,500 से अधिक है. राजन ने बताया कि 2,87,82,261 पुरुष, 2,71,99,586 महिला और 1,292 तृतीय लिंग के व्यक्तियों सहित 5,60,58,521 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. कुल 2,533 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 2,280 पुरुष, 252 महिलाएं और एक तृतीय लिंग का व्यक्ति है.

अधिकारी ने कहा, 'महत्वपूर्ण' मतदान केंद्रों की संख्या 17,032 है, जबकि 5,260 बूथों पर सभी मतदान कर्मी महिलाएं होंगी. जिन बूथों पर पिछले चुनावों के दौरान बहुत अधिक मतदान हुआ या किसी प्रकार की हिंसा देखी गई, उन्हें 'महत्वपूर्ण मतदान केंद्र' के रूप में नामित किया गया है.

उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए 183 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सीईओ राजन ने कहा कि पहली बार युवा-प्रबंधित 371 बूथ स्थापित किए गए हैं, जबकि 'मॉडल' मतदान केंद्रों की संख्या 2,536 है.

उन्होंने कहा कि 57 'हरित' (पर्यावरण-अनुकूल केंद्र) बूथ भी स्थापित किए गए हैं जिनमें से 50 जबलपुर में और सात बालाघाट में हैं.

राजन ने कहा कि चुनाव के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए 1,90,233 व्यक्तियों के खिलाफ निषेधाज्ञा कार्रवाई की गई और 2,69,318 लाइसेंसी हथियार अधिकारियों के पास जमा किए गए, चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 1,142 प्राथमिकियां दर्ज की गईं.

उन्होंने कहा कि 52 जिलों में 230 विधानसभा सीटों पर मतदान कराने के लिए कुल 73,622 बैलेट यूनिट (बीयू), 64,626 सेंट्रल यूनिट (सीयू) और 64,626 वीवीपीएटी (वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) इकाइयों का इस्तेमाल किया जाएगा.

अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र से सटे गोंदिया में एक एयर एम्बुलेंस तैनात की गई है. उन्होंने कहा कि मतदान पूरा होने तक बालाघाट में एक हेलीकॉप्टर तैनात किया गया है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए भोपाल में एक और हेलीकॉप्टर तैयार रखा जाएगा.

मुख्यमंत्री चौहान (बुधनी) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (छिंदवाड़ा) के अलावा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से तीन केंद्रीय मंत्री - नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर-1 से चुनाव लड़ रहे हैं और भाजपा के तीन लोकसभा सांसद - राकेश सिंह, गणेश सिंह और रीति पाठक भी मैदान में हैं.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बेटे और पूर्व राज्य मंत्री जयवर्धन सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के बेटे अजय सिंह क्रमशः अपनी पारंपरिक राघौगढ़ और चुरहट सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं.

कांग्रेस और भाजपा के अलावा, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी सहित अन्य ने भी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं.

चुनाव प्रचार बुधवार शाम को समाप्त हो गया. चुनाव लड़ने वाली पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने राज्य भर में रैलियां कीं व रोड शो किए और अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने के लिए कई वादे किए.

चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और चौहान सहित अन्य लोगों ने बीजेपी के उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के वास्ते रैलियों को संबोधित किया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह सहित अन्य ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए रैलियों को संबोधित किया.

चुनाव की घोषणा के बाद पीएम मोदी ने राज्य की नौ यात्राएं कीं और 14 जनसभाओं को संबोधित किया. सत्ता बरकरार रखने के लिए भाजपा को प्रधानमंत्री के करिश्मे पर पूरा भरोसा है.

साल 2018 के चुनाव के बाद 114 सीटों के साथ कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और उसने कमलनाथ के नेतृत्व में बसपा, सपा और निर्दलीय विधायकों की मदद से सरकार बनाई.

हालांकि मार्च 2020 में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके प्रति वफादार कांग्रेस विधायकों के विद्रोह के बाद कमलनाथ सरकार गिर गई और चौहान के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार की वापसी का मार्ग प्रशस्त हुआ.

शाम 5 बजे तक वोटिंग का हाल
शहडोल जिले में 5 बजे तक 75.71% मतदान
जैतपुर- 77.76%
ब्योहारी- 72.54% 
जयसिंहनगर- 77.19%
MP Assembly Election 2023 Live Update
कटनी जिले में शाम 5 बजे तक 69.03% मतदान हुआ
बहोरीबंद विधानसभा में- 75.67%
मुड़वारा विधानसभा में- 63.70%
विजयराघवगढ़ विधानसभा में- 65%
बड़वारा विधानसभा में- 71.66%
शाम 5 बजे तक का मतदान का हाल
रतलाम जिले में कुल मतदान- 80.34%
सबसे ज्यादा मतदान सैलाना विधानसभा (86.52%) और रतलाम ग्रामीण विधानसभा (83.23%) में हुआ.
जावरा- 81.52%
रतलाम ग्रामीण- 83.23%
रतलाम शहर- 70.88%
आलोट विधानसभा- 79.65%
सैलाना विधानसभा- 86.52 %
MP Assembly Election 2023 Live Update
शाम 5 बजे तक बालाघाट जिला मतदान प्रतिशत- 79.78 प्रतिशत
108-बैहर- 80.38%
109-लांजी- 75.07%
110-परसवाड़ा- 81.56%
111-बालाघाट- 79.43%
112- वारासिवनी- 81.42%
113-कटंगी- 81.65%
MP Assembly Election 2023 Live Update
धार जिले में 5 बजे तक 70.68 प्रतिशत मतदान हुआ
196 सरदारपुर- 73.20%
197 गंधवानी- 67.01%
198 कुक्षी- 71.32%
199 मनावर- 61.95%
200 धरमपुरी- 77.00%
201 धार- 74.34%
202  बदनावर - 70.52%
MP Assembly Election 2023 Live Update
सीहोर जिले की चारों विधानसभा में 5 बजे तक मतदान प्रतिशत- 71.57%
सीहोर- 70.20% प्रतिशत
आष्टा- 72.06% प्रतिशत
इछावर- 72.66% प्रतिशत
बुधनी- 71.28% प्रतिशत
शाम 5 बजे तक खरगोन जिले में कुल मतदान- 75.54%
181-भीकनगांव- 72.11%
182-बड़वाह- 75.33%
183-महेश्वर- 78.76%
184-कसरावद- 78.98%
185-खरगोन- 74.82%
186-भगवानपुरा- 73.65%
छिंदवाड़ा जिले की सभी विधानसभा सीटों पर 5 बजे तक मतदान प्रतिशत
जुन्नरदेव- 72.77%
अमरवाड़ा- 83.58%
चौरई- 82.18%
छिंदवाड़ा- 75.33%  
पांडदूरना- 81.07%
सौसर- 80.25%
परासिया- 77.24%
शाम 5 बजे तक बैतूल की पांचों विधानसभा का मतदान प्रतिशत
आमला 130- 73.37 प्रतिशत
बैतूल 131- 76.44 प्रतिशत
भैसदेही 133- 73 प्रतिशत 
घोड़ाडोंगरी 132- 69.11 प्रतिशत
मुलताई 129- 78.45 प्रतिशत
शाम 5 बजे तक मतदान का हाल
विदिशा- 73.97%
बासोदा- 78.08%
कुरवाई- 75.62%
सिरोंज- 75.97%
शमशाबाद- 76.97%
MP Assembly Election 2023 Live Update
सतना जिले में 5 बजे तक का कुल मतदान प्रतिशत- 66.52 प्रतिशत
महिला मतदाता- 68.63 प्रतिशत
पुरुष मतदाता- 64.59 प्रतिशत
अन्य- 37.50 प्रतिशत
शाम 5 बजे तक उमरिया जिले का मतदान प्रतिशत
बांधवगढ़ विधानसभा- 75.83 प्रतिशत
मानपुर विधानसभा- 73.85 प्रतिशत
कुल- 75 प्रतिशत
मंदसौर जिले का मतदान प्रतिशत
शाम 5 बजे तक- 77.69%
मंदसौर- 75.20%
मल्हारगढ़- 80.31%
सुवासरा- 77.59%
गरोठ- 77.84%
MP Assembly Election 2023 Live Update
टीकमगढ़ जिले में 5 बजे तक मतदान का प्रतिशत- 70
शाम 5 बजे तक मध्य प्रदेश में कुल मतदान प्रतिशत- 71.11
मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 71.16 फीसदी मतदान
सबसे ज्यादा वोटिंग वाली विधानसभा-
सैलाना विधानसभा- 85.49%
खिलचीपुर विधानसभा- 84.17%
बारघाट विधानसभा- 84.16%

भोपाल की विधानसभाओं में हुई सबसे कम वोटिंग
भोपाल मध्य- 37.4%
दक्षिण पश्चिम- 40.18%
उत्तर- 43%
नरेला- 43.45%
MP Election 2023
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही वोटिंग (Madhya Pradesh Voting) कुछ देर ही में ही खत्म हो जाएगी, लेकिन छिंदवाड़ा विधानसभा के शहपुरा में 1% ही मतदान हुआ. इसकी वजह ग्रामीणों की नाराजगी बताई जा रही है. इस लोकतंत्र के उत्सव में जहां एक ओर पूरे प्रदेश की जनता हिस्सा ले रही है वहीं इसके उलट छिंदवाड़ा जिले की विधानसभा के शहपुरा गांव में दोपहर 3 बजे तक एक भी मतदाता ने वोट नहीं डाला.
गांव वालों ने किया मतदान का बहिष्कार
छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा विधानसभा क्षेत्र में लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है. इस बहिष्कार के पीछे 70 साल से मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे लोगों का गुस्सा है. इस वजह से ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि अब हमें सुविधाएं नहीं मिल रही हैं तो हमें वोट डालने का भी अधिकार नहीं है.
MP Assembly Election 2023 Live Update
मुरैना जिले के बड़ापुरा मतदान केंद्र पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया. बड़ापुरा मुरैना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मेहटोली में आता है. मतदान केंद्र पर दोपहर 1:00 बजे तक एक भी मतदाता नहीं पहुंचा. बड़ापुरा मतदान केंद्र पर 750 मतदाताओं का मतदान होना है. मतदाताओं की मांग है कि उनके गांव में प्राथमिक विद्यालय शुरू किया जाए. गांव की अनुदानित शाला 10 साल पहले ही बंद हो चुकी है. जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि गांव के बच्चे 1 किलोमीटर दूर पढ़ने के लिए जाते हैं.
MP Assembly Election 2023 Live Update
मध्य प्रदेश में 3 बजे तक बंपर मतदान हुआ. प्रदेश में 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा मतदान नीमच में 69.95 फीसदी हुआ. सबसे कम 45.34 फीसदी वोट राजधानी भोपाल में पड़े. बैहर, परसवाड़ा और लांजी में मतदान पूरा हो चुका है. बिछिया, मंडला और डिंडोरी के 40 बूथों पर मतदान पूरा हो चुका है. बैहर में 61.87 फीसदी, परसवाड़ा में 72.32 फीसदी, लांजी में 74.40 फीसदी, बिछिया में 60.74 फीसदी, मंडला में 60.87 फीसदी और डिंडोरी में 66.64 फीसदी वोटिंग हुई.
मध्य प्रदेश में 3 बजे तक मतदान का हाल
श्योपुर- 68.19 प्रतिशत
विजयपुर- 67.01 प्रतिशत

दतिया जिले में- 58.34 प्रतिशत 
सेवढ़ा- 59.4 प्रतिशत
भाण्ड़ेर- 56.64 प्रतिशत
दतिया- 58.88 प्रतिशत

छिंदवाड़ा 
जुन्नरदेव- 68.76%
अमरवाड़ा- 70.52%
चौरई- 70.45%
छिंदवाड़ा- 61.08%  
पांडदूरना- 70.29%
सौसर- 66.78%
परासिया- 62.97%

जबलपुर जिले में- लगभग 58.09 प्रतिशत
पाटन - 64.20 प्रतिशत
बरगी - 61.83 प्रतिशत
जबलपुर पूर्व - 49.36 प्रतिशत
जबलपुर उत्तर - 54.77 प्रतिशत
जबलपुर केंट - 50.44 प्रतिशत
जबलपुर पश्चिम - 53.93 प्रतिशत
पनागर - 63.45 प्रतिशत
सिहोरा - 64.11 प्रतिशत

सतना जिले में- 58.06 प्रतिशत

मंडला जिले में- 62.04 प्रतिशत
बिछिया विधानसभा- 60.74 प्रतिशत
निवास विधानसभा- 64.49 प्रतिशत
मंडला विधानसभा- 60.87 प्रतिशत

शहडोल- 64.09% प्रतिशत

ब्यौहारी- 63.79%
जयसिंहनगर- 64.14%
जैतपुर- 64.14%
MP Assembly Election 2023 Live Update
मैहर : दोपहर तीन बजे तक मैहर जिले की मैहर विधानसभा में 46.98 प्रतिशत और अमरपाटन विधानसभा में 47.13 फीसदी मतदान हुआ. वहीं सतना जिले की सातों विधानसभा सीटों पर 43.13 फीसदी मतदान हुआ.
MP Assembly Election 2023 Live Update
नरमदापुरम जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 3:00 बजे तक 62.96 प्रतिशत मतदान हुआ. सिवनीमालवा में 63 प्रतिशत, होशंगाबाद में 57 प्रतिशत, सोहागपुर में 67 प्रतिशत और पिपरिया में 64.4 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
MP Assembly Election 2023 Live Update
दोपहर 3 बजे तक ग्वालियर जिले में औसतन 51 फीसदी मतदान हुआ

14 ग्वालियर ग्रामीण, पुरुष- 58.12, महिला- 56.47, टोटल- 58.43
15 ग्वालियर, पुरुष- 52.28, महिला- 48.21, अन्य- 0.09, टोटल- 50.35 
16 ग्वालियर पूर्व, पुरुष- 46.72, महिला- 40.53, टोटल- 43.82
17 ग्वालियर दक्षिण, पुरुष- 50.30, महिला- 43.96, टोटल- 47.24
18 भितरवार, पुरुष-55, महिला- 55.12, अन्य- .50, टोटल- 55.6
19 डबरा, पुरुष- 57.47, महिला- 52.86, टोटल- 55.29
MP Assembly Election 2023 Live Update
टीकमगढ़ जिले में दोपहर 3 बजे तक 60 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें जतारा, टीकमगढ़ और खरगापुर विधानसभा शामिल हैं.
MP Assembly Election 2023 Live Update
दोपहर 3 बजे तक बड़वानी जिले में 61.14 प्रतिशत मतदान

बड़वानी विधानसभा- 57.00%
पानसेमल- 62.43%
राजपुर- 65.29%
सेंधवा- 60.51%
MP Assembly Election 2023 Live Update

बालाघाट जिले में 3 बजे तक 54.47 प्रतिशत मतदान

108-बैहर - 61 प्रतिशत
109-लांजी- 64.3 प्रतिशत
110-परसवाड़ा- 72.32 प्रतिशत
111-बालाघाट- 65.8 प्रतिशत
112-वारासिवनी- 68.5 प्रतिशत
113-कटंगी- 68.6 प्रतिशत
MP Assembly Election 2023 Live Update
धार जिले में 3 बजे तक 64.45 प्रतिशत मतदान

196 सरदारपुर - 67.062%
197 गंधवानी - 64.596%
198 कुक्षी - 61.901%
199 मनावर - 61.953%
200 धरमपुरी - 66.342%
201 धार - 62.669%
202बदनावर - 67.417%
MP Assembly Election 2023 Live Update
दोपहर 3 बजे तक खरगोन जिले में 63.18 प्रतिशत मतदान

181- भीकनगांव- 59.36
182- बड़वाह- 62.27
183- महेश्वर- 64.00
184- कसरावद- 66.16
185- खरगोन- 61.17
186- भगवानपुरा- 66.19
दोपहर 3 बजे तक मध्य प्रदेश में में 60.52 प्रतिशत मतदान
MP Assembly Election 2023 Live Update
मध्य प्रदेश के भिंड में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के दौरान हुई गोलीबारी में बीजेपी प्रत्याशी (BJP Candidate Injured) और आप समर्थक घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, मेहगांव विधानसभा क्षेत्र (Mehgaon Assembly Constituency) में वोटिंग के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने गोलीबारी (Firing) की. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पढ़ें पूरी खबर
MP Assembly Election 2023 Live Update
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 में वोट डालने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस के सामने ही मारपीट हो गई. कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसके बाद इंदौर  पुलिस थाने में दोनों ही दलों के लोग एक दूसरे की शिकायत लेकर पहुंच गए.
MP Assembly Election 2023 Live Update

वोटिंग से पहले शराब की बिक्री में जबरदस्त उछाल

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर शराब पर रोक लगाने के उद्देश्य से प्रदेश में शराब की दुकानें 48 घंटे के लिए सील किये जाने से पहले इसकी बिक्री में सोमवार से बुधवार की शाम के बीच करीब 15 प्रतिशत का उछाल आया है. एक अधिकारी ने इसकी जानकरी दी. अधिकारी के अनुसार, 13 नवंबर को देशी और भारतीय निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) समेत सभी प्रकार की 8,67,282 लीटर शराब की बिक्री हुई. उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों 14 एवं 15 नवंबर के लिए आंकड़े क्रमश: 9,17,823 और 8,81,550 लीटर रहे.
MP Assembly Election 2023 Live Update
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब आप ईवीएम पर कमल का बटन दबाते हैं तो खुशियां हिंदुस्तान में मनती हैं, दूसरा कोई दल जीतेगा तो खुशियां पाकिस्तान में मनेंगी.

MP Assembly Election 2023 Live Update
छतरपुर मारपीट पर छतरपुर एसपी अमित सांघी ने कहा, ''खजुराहो थाना अंतर्गत राजनगर विधानसभा क्षेत्र में सुबह करीब 3:15 बजे दो राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के बीच मारपीट हो गई. जहां सलमान नाम के एक शख्स की मौत हो गई. दूसरे राजनीतिक दल का आरोप है कि सलमान की मौत एक वाहन के कुचलने से हुई है और उनका पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में चल रहा है... हम इस मामले में जल्द ही कार्रवाई करेंगे.''

MP Assembly Election 2023 Live Update
इछावर में मतदान 50.95%
आष्टा में मतदान 54.96%
बुधनी 54.50
सीहोर 50.92 अभी तक
MP Assembly Election 2023 Live Update
राजधानी के श्यामला हिल्स मतदान केंद्र पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मतदान किया. पत्नी अमृता सिंह के साथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मतदान किया. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है. प्रदेश में बदलाव का समय है. 130 से ज्यादा कांग्रेस की सीटें आ रही हैं. भ्रष्टाचार के मामले को लेकर जेपी नड्डा पर दिग्विजय सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि नड्डा भ्रष्टाचार के मामले में धृतराष्ट्र हो चुके हैं. 

MP Assembly Election 2023 Live Update
MP Assembly Election 2023 Live Update

शिवपुरी जिले की पांचों विधानसभा सीटों को लेकर जो आंकड़े सामने आए हैं, उसमें अब तक 51.73% मतदान दर्ज किया गया. सुबह 7:00 बजे से चल रहे मतदान में दोपहर होते-होते लगातार मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ मतदाताओं की देखी जा रही है. कई मतदान केंद्रों में लंबी-लंबी कतारें हैं और प्रशासनिक व्यवस्था के अंतर्गत मतदान कराया जा रहा है. 

MP Assembly Election 2023 Live Update
शहडोल दोपहर 1 बजे
कुल मतदान जिले का मतदान 50.15%
पुरुष- 47.95%
महिला- 52.42%

विधानसभावार
ब्यौहारी- 50.04%
जयसिंहनगर- 49.08%
जैतपुर- 51.38%

MP Assembly Election 2023 Live Update
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के दावों बीच मैहर जिले में कई ऐसे मामले सामने आए. जहां पर विवाद की स्थिति बनी. कुछ पोलिंग बूथ पर मतदान के बहिष्कार की खबरें सामने आईं तो वहीं एक मतदान केंद्र में फर्जी मतदान होने को लेकर भी बवाल हुआ. रीवा से आए कुछ लोगों ने मैहर विधानसभा क्रमांक 65 के कटिया मोहल्ला पोलिंग बूथ में फर्जी मतदान करने की कोशिश की. हालांकि वहां पर मौजूद अंदर के एजेंटों ने उनके इरादों को विफल कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस की मोबाइल यूनिट मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर मैहर थाने ले गई. फिलहाल दोनों से पूछताछ का सिलसिला जारी है. बताया जाता है कि मैहर विधानसभा के कई पॉलिंगो में बाहर से लोगों को बुलाकर फर्जी मतदान करने की कोशिश की जा रही थी. कुछ जगहों पर फर्जी मतदान करने शिकायतें सामने आई, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक यह महज अफवाह थी.
MP Assembly Election 2023 Live Update
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 में वोट डालने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस के सामने ही मारपीट हो गई. कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसके बाद इंदौर  पुलिस थाने में दोनों ही दलों के लोग एक दूसरे की शिकायत लेकर पहुंच गए.

MP Assembly Election 2023 Live Update
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 में वोट डालने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस के सामने ही मारपीट हो गई. कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसके बाद इंदौर  पुलिस थाने में दोनों ही दलों के लोग एक दूसरे की शिकायत लेकर पहुंच गए.

MP Assembly Election 2023 Live Update
सागर में 1 बजे तक 46.4 प्रतिशत मतदान. सागर जिले के आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 7 से 1 बजे तक कुल 46.4% मतदान हुआ, जिसमें पुरुषों का मतदान प्रतिशत 50% एवं महिलाओं का मतदान प्रतिशत 42.4% रहा
MP Assembly Election 2023 Live Update
निवाड़ी: पृथ्वीपुर विधानसभा के माडिया ग्राम पंचायत के बूथ क्रमांक 67 अछरू माता पर फर्जी मतदान का आरोप मामले की छानबीन करने पहुंची पुलिस और पब्लिक में भिड़ंत जमकर चले लाठी डंडे.
MP Assembly Election 2023 Live Update
बालाघाट जिले में मतदाताओं में मतदान के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. बालाघाट जिले में सुबह नौ बजे तक 14.45 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 11 बजे तक 33.50 प्रतिशत मतदान हो चुका है. वहीं दोपहर 1 बजे तक 54.47 प्रतिशत मतदान हो चुका है. दोपहर 1 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान नक्सल प्रभावित क्षेत्र परसवाड़ा में हुआ है. वहीं सबसे कम बालाघाट विधानसभा क्षेत्र में हुआ है.

विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत
कटंगी-50.55 प्रतिशत
परसवाड़ा-60.88 प्रतिशत
बालाघाट-48.32 प्रतिशत
बैहर-59.01 प्रतिशत
लांजी-56.19 प्रतिशत
वारासिवनी-51.06 प्रतिशत



MP Assembly Election 2023 Live Update
मऊगंज जिले की देवतालाब विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने मनगवा विधानसभा क्षेत्र के जरहा मतदान केंद्र पहुंचकर किया मतदान.

MP Assembly Election 2023 Live Update
चुनाव आयोग ने बताया कि दोपहर एक बजे तक मध्य प्रदेश में 45.40 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में 38.22 प्रतिशत मतदान हुआ. 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा और 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान चल रहा है. जहां मध्य प्रदेश में सभी सीटों के लिए मतदान एक ही चरण में हो रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण में 20 सीटों के लिए मतदान 7 नवंबर को हुआ था.
MP Assembly Election 2023 Live Update
दोपहर 1 बजे तक मध्य प्रदेश में 45.40% मतदान हुआ
MP Assembly Election 2023 Live Update


मतदान प्रतिशत छिंदवाड़ा जिले की सभी विधानसभा सीटों पर 1 बजे तक

जुन्नरदेव =,49.26%
अमरवाड़ा =49.32 %
चौरई    =   51.18 %
छिंदवाड़ा  = 43.45 %  
पांडदूरना=  53.23%
सौसर   =  48.65  %
परासिया  =  45.89%
MP Assembly Election 2023 Live Update
मुरैना- बड़ापुरा मतदान केंद्र पर मतदाताओं ने किया बहिष्कार. मुरैना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मेहटोली में आता है बड़ापुरा. मतदान केन्द्र दोपहर 1 बजे तक एक भी मतदाता नहीं पहुंचा. बडापुरा मतदान केंद्र पर 750 मतदाताओं का होना है मतदान.  मतदाताओं की मांग है कि उनके गांव में प्राथमिक विद्यालय आरंभ किया जाए. गांव में आरंभ अनुदानित शाला 10 वर्ष पूर्व हो चुकी है बंद. जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि गांव के बच्चे जाते हैं 1 किलोमीटर दूर अध्ययन के लिए. ग्रामीणों की मांग पर कर रहे हैं व्यवस्था.
MP Assembly Election 2023 Live Update
धार जिले में 1 बजे तक 48.74 प्रतिशत मतदान हुआ

196 सरदारपुर  -  53.00%
197 गंधवानी   -   50.63%
198 कुक्षी    -      46.72%
199 मनावर  -     46.87%
200 धरमपुरी -    50.00%
201 धार   -        45.00%
202  बदनावर -  49.00%

MP Assembly Election 2023 Live Update
शहडोल जिले में दोपहर 1:00 बजे तक 43.93% मतदान हुआ 
ब्यौहारी 40.14%
जयसिंहनगर 45.55%
जैतपुर 45.52%

MP Assembly Election 2023 Live Update
बैतूल की पांचों विधानसभा सीट पर 45.40 प्रतिशत मतदान

दोपहर 1 बजे तक
आमला 130- 44.89 प्रतिशत
बैतूल 131-  47.10 प्रतिशत
भैसदेही 133- 47 प्रतिशत 
घोड़ाडोंगरी 132-  42.50 प्रतिशत
मुलताई 129-  51.80 प्रतिशत
MP Assembly Election 2023 Live Update
मंदसौर जिले का मतदान प्रतिशत
दोपहर 1 बजे तक 49.03%
मंदसौर 45.70%
मल्हारगढ़ 52.93%
सुवासरा 48.12%
गरोठ 49.69%
जिले में 11 गांवों में मतदान का बहिष्कार, समझाने के बाद 6 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ शुरू
बैतूल जिले में दोपहर 1:00 बजे तक पांच मतदान केंद्रों पर एक भी वोट नहीं डल पाया. ग्रामीणों ने यहां चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. वैसे सुबह से दोपहर 1:00 बजे तक जिले के 11 केंद्रों पर मतदान का बहिष्कार हुआ था, लेकिन प्रशासन के समझाने के बाद 6 स्थान पर मतदान शुरू करवा दिया गया, लेकिन अभी पांच मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू नहीं हो सकी है. स्थानीय समस्याओं के कारण नाराज ग्रामीणों ने मतदान कंद्रों पर एक भी वोट नहीं डाला है. इनमें देवठान, कनारी, घोघरा, भतोड़ी, ढोल मतदान केंद्र शामिल हैं. निर्वाचन अधिकारी मकसूद खान ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जिन मतदान कंद्रों पर ग्रामीण स्थानीय समस्याओं के कारण चुनाव बहिष्कार कर रहे हैं वहां उन्हें समझाने के लिए अधिकारियों का दल भेजा गया है और जल्दी उन्हें समझा कर मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा.

MP Assembly Election 2023 Live Update
कटनी जिले में 1 बजे तक 44.85 फीसदी हुआ मतदान

मुड़वारा विधानसभा में 43.9%
बहोरीबंद विधानसभा में 47.89%
विजयराघवगढ़ विधानसभा में 42%
बड़वारा विधानसभा में 45.50% हुआ मतदान
MP Assembly Election 2023 Live Update

टीकमगढ़: टीकमगढ़ जिले की तीनों विधानसभाओ में 1 बजे तक का मतदान 50 प्रतिशत रहा.
MP Assembly Election 2023 Live Update
मुरैना: लगातार विवाद को देखते हुए पुलिस अधीक्षक स्वयं पहुंचे मिरघान गांव. गांव में मतदान केंद्रों से कुछ दूरी पर खड़े युवकों को पुलिस ने खदेड़ा. पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने कहा मतदान बाधित करने वालों पर की जाएगी कार्रवाई. घर में घुसकर उपद्रव करने वालों की पुलिस कर रही है तलाश. पुलिस अधीक्षक ने कहा मारपीट की घटना की सूचना है.
MP Assembly Election 2023 Live Update

नर्मदापुरम दोपहर एक बजे तक जिले की चारों विधानसभाओं में 50 प्रतिशत मतदान हुआ.
MP Assembly Election 2023 Live Update
सतना जिले की सात विधानसभा क्षेत्र में दोपहर एक बजे तक औसत 43.13 प्रतिशत मतदान.
MP Assembly Election 2023 Live Update
राजगढ़: ब्यावरा विधानसभा के खनोटा गांव में कांग्रेस प्रत्याक्षी के भाई गोवर्धन दांगी पर हुआ हमला. वाहन में की तोड़फोड़. दो लोगों के घायल होने की सूचना. बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिस पर भी लगे आरोप. घायल बोले थाना प्रभारी ने घायलों को ही धमकाया.
MP Assembly Election 2023 Live Update
मध्य प्रदेश में आज वोटिंग के दौरान हिंसा की कुछ घटनाओं पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का कहना है, "हां कुछ शिकायतें हैं. मुझे उम्मीद है कि सरकार निष्पक्ष तरीके से काम करेगी..."
MP Assembly Election 2023 Live Update
भिंड: मानहड गांव में आम आदमी पार्टी के समर्थक पर गोली चलाने का मामला.आक्रोशित आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने कांग्रेस प्रत्याशी राहुल भदौरिया की गाड़ी में की तोड़फोड़. कांग्रेस ने लगाया आरोप. जान बचाकर भागे कांग्रेस प्रत्याशी राहुल भदौरिया. गांव में तनाव. मतदान प्रभावित.

MP Assembly Election 2023 Live Update
बड़वानी: दिव्यांग दंपति ने किया मतदान. सेंधवा विधानसभा के ग्राम कोलकी के बूथ नंबर 196 पर पहुंचे दिव्यांग पति-पत्नी ने एक साथ किया मतदान. 
MP Assembly Election 2023 Live Update
ग्वालियर: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, "पूरे मध्य प्रदेश में भाजपा की लहर चल रही है. भाजपा के पक्ष में वातावरण है. केंद्र, राज्य सरकार की योजनाओं और विकास को पसंद किया जा रहा है और इसके आधार पर मैं विश्वासपूर्वक कह सकता हूं कि भाजपा मध्य प्रदेश में स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाएगी."
MP Assembly Election 2023 Live Update

टीकमगढ़: टीकमगढ़ जिले में 12 बजे तक मतदान का प्रतिशत तीनों विधानसभाओं में 40 प्रतिशत रहा. शाम 6 बजे तक 75 प्रतिशत होने की संभावना.

MP Assembly Election 2023 Live Update
मुरैना: दिमनी विधानसभा क्षेत्र के मिरघान गांव में फिर हुआ विवाद...दो पक्षों में हुआ विवाद. पथराव के साथ-साथ चली गोली. एक युवक प्रिंस तोमर हुआ घायल. घायल अवस्था में युवक को मुरैना में प्राथमिक चिकित्सा के बाद ग्वालियर भेजा. घटना की सूचना मिलते ही फिर पहुंचा अत्यधिक पुलिस बल. मिरघान गांव के मतदान केंद्र 146-147 पर बीती रात से उत्पन्न हो गया है तनाव. प्रशासन व पुलिस तनाव को दूर करने में जुटा.
MP Assembly Election 2023 Live Update
भिंड-अटेर के चौम्हो गांव में फर्जी मतदान को लेकर तनाव. बीजेपी और कांग्रेस समर्थक आमने-सामने. बीजेपी के समर्थको पर लगाया फर्जी मतदान करने का आरोप. मतदान प्रक्रिया प्रभावित.
चार लोगों को लगा करंट, एक की मौत, 3 घायल
हरदा विधानसभा क्षेत्र ग्राम धनगांव में पोलिंग बूथ पर सुबह 8 बजे के लगभग वोट डालने गए मतदाताओं को करंट लग गया. घटना में एक युवक की मौत हो गई. तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को ग्रामीणों अपने साधन से हरदा जिला अस्पताल लेकर आए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मतदान केंद्र पर अधिकारियों ने टेंट निकालने को कहा था. टेंट दूसरी जगह रखने के निर्देश वहां पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा दिए गए थे. तभी 11 केबी विद्युत लाइन से टेंट के पाइप टकरा गए और ये हादसा हो गया. कांग्रेस पार्टी के पोलिंग बूथ एजेंट लोकेश विश्नोई ने बताया कि करंट लगने से घटना हुई है. मृतक के भाई ने बताया कि मेरा भाई के पास पहचान पत्र नहीं था. वो लेने जा रहा था. मैंने बाहर निकलकर देखा तो 4 लोग टेंट से चिपके पड़े थे. मेरे भाई की मौत हो गयी. उनको टेंट हटाने को अधिकारियों ने कहा था.






MP Assembly Election 2023 Live Update
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बताया कि शुक्रवार सुबह 11 बजे तक मध्य प्रदेश में 27.62 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में 19.65 प्रतिशत मतदान हुआ. 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा और 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान चल रहा है.

MP Assembly Election 2023 Live Update
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इंदौर के मतदान केंद्र संख्या 163 पर अपना वोट डाला.
MP Assembly Election 2023 Live Update
पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ BJP नेता उमा भारती ने आज अपने पैतृक निवास डुंडा, टीकमगढ़ में वोट डाला.
सिंधिया ने ग्वालियर में वोट डाला, बोले- पूर्ण बहुमत की बनेगी सरकार
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर पहुंचकर मतदान किया. 
सिंधिया विशेष विमान से दिल्ली से ग्वालियर पहुंचे. एयरपोर्ट से वे सीधे जलविहार स्थित एएमआई शिशु मंदिर स्थित अपने मतदान केंद्र पहुंचे और वोट डालकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
MP Assembly Election 2023 Live Update

मध्य प्रदेश के दिमनी निर्वाचन क्षेत्र में शुक्रवार को मतदान के दौरान हुई झड़प में दो लोग घायल हो गये. यहां से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव लड़ रहे हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. मुरैना के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि मतदाताओं को मतदान करने से रोकने की कोशिशों को लेकर मिर्धान गांव से दो समूहों के बीच झड़प की सूचना मिली थी. एसपी ने कहा कि कुछ चैनलों ने गलत खबरें चलाकर दावा किया कि गांव में गोलीबारी हुई और किसी को गोली लगी है.

उन्होंने कहा कि गोली लगने की खबर गलत है और इलाके में अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. मारपीट में लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया गया और घटना में अजय शर्मा और रामप्रताप शर्मा नामक दो लोग घायल हो गए. इस बीच, चुनाव आयोग ने कहा कि मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर सुबह 9 बजे तक लगभग 12 प्रतिशत वोट पड़े.

मप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि सभी निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. उन्होंने कहा कि मतदान अभ्यास के दौरान कुछ स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें बदली गईं, जबकि कुछ अन्य बूथों पर तकनीकी खराबी को ठीक किया गया.

उन्होंने कहा कि सभी स्थानों पर मतदान निर्बाध रूप से चल रहा है और सुबह नौ बजे तक राज्य में 11.95 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि वोट डालने वालों में 12.1 प्रतिशत पुरुष हैं, जबकि 11.89 प्रतिशत महिलाएं हैं.

उन्होंने बताया कि सुबह नौ बजे तक सबसे अधिक मतदान राजगढ़ जिले में 16.49 प्रतिशत दर्ज किया गया और इंदौर जिले में सबसे कम 6.21 प्रतिशत मतदान हुआ.

MP Assembly Election 2023 Live Update
भिंड के मानहड़ गांव में मतदान केंद्र के बाहर पथराव. पत्थर लगने से बीजेपी प्रत्याशी राकेश शुक्ला को चोट आई. गनमैन ने फायरिंग कर राकेश शुक्ला की जान बचाई. पोलिंग डंप की सूचना पर पहुचे थे बीजेपी प्रत्याशी राकेश शुक्ला. घटना के बाद मौके पर पहुंचा पुलिस फोर्स. यह मेहगांव विधानसभा का मामला है.
MP Assembly Election 2023 Live Update
धार जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने अपने परिवार के साथ मताधिकार का उपयोग करते हुए मतदान केंद्र पर जाकर किया मतदान. कलेक्टर मिश्रा ने जिले के मतदाताओं से मतदान करने की अपील की. 

ग्वालियर में बूथ पर कांग्रेस के पोलिंग एजेंट के साथ मारपीट
ग्वालियर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर पर बौखलाहट का लगाया आरोप.. तानसेन नगर स्थित शिक्षा नगर में पोलिंग बूथ 281, 280 पर कांग्रेस के एजेंट के साथ मारपीट का मामला... कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा मौके पर पहुंचे और बीजेपी प्रत्याशी पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अराजकता का माहौल बना कर रख दिया है, मैं इसकी घोर निंदा करता हूं निष्पक्षता के साथ चुनाव होना चाहिए. एसपी से मिलकर शिकायत दर्ज कराएंगे. हार से बौखला गई है बीजेपी... बीजेपी की हार तय है... 

कांग्रेस प्रत्याशी के आरोप बीजेपी प्रत्याशी प्रद्दुम्न सिंह तोमर बोले- ग्वालियर की जनता शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चाहती है.. किसी की व्यक्तिगत बौखलाहट हो सकती है...आरोप लगाना कांग्रेस की बौखलाहट का परिणाम है.
MP Assembly Election 2023 Live Update
मध्य प्रदेश चुनाव: फर्स्ट टाइम वोटर चाहत सिंघल ने कहा, "यह मेरा पहला वोट है. मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक था लेकिन मैं सुबह 6 बजे से यहां हूं..."


MP Assembly Election 2023 Live Update
छिंदवाड़ा: सांसद नकुल नाथ को बीजेपी कार्यकर्ता ने मतदान केंद्र में जाने से रोका. छिंदवाड़ा विधानसभा में नकुल नाथ निगम क्षेत्र में मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे थे. इसी दौरान निगम नेता प्रतिपक्ष विजय पांडेय ने सांसद नकुल नाथ को वार्ड क्रमांक 25 के मतदान केंद्र में घुसने से मना किया.
MP Assembly Election 2023 Live Update
MP Assembly Election 2023 Live Update
सीएम चेहरे के बारे में पूछे जाने पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "यह मेरे लिए महत्वपूर्ण नहीं है. हमारी पार्टी यह निर्णय लेती है कि किसे कहां काम करना है. हम अपने बारे में नहीं सोचते, हमारा मिशन लोगों के लिए काम करना है. देश और मध्य प्रदेश का विकास करना है...बीजेपी को इतिहास का सबसे बड़ा बहुमत मिलने जा रहा है.''
MP Assembly Election 2023 Live Update
मतदान प्रतिशत छिंदवाड़ा जिले की सभी विधानसभा में 9 बजे तक.

जुन्नरदेव =14%
अमरवाड़ा = 12%
चौरई    =    13.7,%
छिंदवाड़ा  =  12%  
पांडदूरना=   19%
सौसर   =    10.52%
परासिया  =  13%
MP Assembly Election 2023 Live Update
MP Assembly Election 2023 Live Update
वोट डालते हुए सीएम शिवराज चौहान.
MP Assembly Election 2023 Live Update
वोट डालते हुए सीएम शिवराज और उनकी पत्नी साधना सिंह.
MP Assembly Election 2023 Live Update
ग्वालियर: निर्वाचन आयोग ने भले ही बुजुर्गों को घर पर ही वोट डालने की सुविधा इस बार दी हो लेकिन ग्वालियर की 85 साल की राजाबेटी ने घर पर वोट डालने की जगह अपने बूथ पर जाकर मतदान की इच्छा जाहिर की. इसकी खास बजह भी थी क्योंकि वे 1957 से ही बूथ पर जाकर वोट डालती रही. इसलिये उन्होंने आज भी बूथ पर आकर अपने मताधिकार का उपयोग किया.

MP Assembly Election 2023 Live Update
बालाघाट जिला मतदान प्रतिशत  14.45

108-बैहर 18.34
109-लांजी-13.93
110-परसवाड़ा-17
111-बालाघाट-11.66
112- वारासिवनी-14.24
113-कटंगी-11.21

MP Assembly Election 2023 Live Update
MP Assembly Election 2023 Live Update
MP Assembly Election 2023 Live Update
MP Assembly Election 2023 Live Update
 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मतदान करने पहुंचे.
MP Assembly Election 2023 Live Update
पन्ना: पन्ना बीजेपी प्रत्याशी मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह ने मतदान किया. ब्रजेंद्र प्रताप सिंह ने पन्ना नगर के मतदान केन्द्र 203 पर अपने पूरे परिवार के साथ किया मतदान.
MP Assembly Election 2023 Live Update
बुधनी: सीएम शिवराज सिंह चौहान वोट डालने सपरिवार पहुंचे.
MP Assembly Election 2023 Live Update
ग्वालियर में बीजेपी के राज्य मीडिया प्रभारी डॉ. आशीष अग्रवाल ने ग्वालियर पूर्व क्षेत्र में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उन्होंने लोगों से भी वोट डालने की अपील की.
MP Assembly Election 2023 Live Update
खरगोन: सूरज की पहली किरण के साथ ही सुबह 7:00 से मतदान शुरू हो चुका है, मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. लोग अपना मत अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. पूरे जिले में 1541 मतदान केंद्र बनाए गए, जिसमें 14 लाख 42 हजार मतदाता हैं. 6 विधानसभा में 42 प्रत्याशी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस में है...मगर कुछ सीटों पर निर्दलीय भी समीकरण बिगाड़ सकते हैं. 
MP Assembly Election 2023 Live Update
मुरैना जिला के दिमनी विधानसभा क्षेत्र में मिरघान मतदान केंद्र पर पथराव की सूचना मिलते ही पहुंचे पुलिस बल ने मतदाताओं को सुरक्षित मतदान केंद्र तक पहुंचाया. मतदाताओं ने कहा कि उन्हें रात से मतदान करने से रोकने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन वर्तमान में मतदान केंद्र 146 के बाहर लंबी-लंबी कतारें मतदाताओं की लग चुकी हैं. मतदाताओं ने बताया कि पुलिस की अभिरक्षा में उन्हें मतदान के लिए लाया गया है.
MP Assembly Election 2023 Live Update
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शासकीय महाविद्यालय बिजलपुर में अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान मतदान करने के बाद उन्होंने एनडीटीवी से बातचीत करते हुए कहा कि मतदान हर मतदाता का एक अधिकार है. साथ ही उन्होंने कहा कि राऊ विधानसभा मेरा परिवार है. इसके साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार का दावा भी किया.
MP Assembly Election 2023 Live Update
शिवपुरी जिले की पांचों विधानसभा में सुबह 7:00 बजे शुरू हुए मतदान के 1 घंटे बाद लगभग सात प्रतिशत वोट मतदान केंद्रों में मतदाताओं के द्वारा डाले गए.
MP Assembly Election 2023 Live Update
मध्य प्रदेश चुनाव: राऊ से कांग्रेस उम्मीदवार जितेंद्र (जीतू) पटवारी और उनकी मां ने इंदौर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
MP Assembly Election 2023 Live Update
MP Assembly Election 2023 Live Update
MP Assembly Election 2023 Live Update
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदिर दर्शन कर दिन की शुरुआत की और अब मतदान करने जा रहे हैं.

MP Assembly Election 2023 Live Update
दिमनी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 148 पर हुआ हंगामा, दिमनी, दो पक्षों में हुआ पथराव,सूचना मिलते ही पहुंचे पुलिस बल ने दोनों पक्षों को खदेड़ा. मतदान केंद्र से आ रही सूचना के तहत गोली चलने की खबर है. हालांकि अभी तक किसी भी पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. दिमनी विधानसभा क्षेत्र पर सबकी नजर है. इस विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर है. मतदान केंद्र पर अत्यधिक सशस्त्र बल किया तैनात किया गया है.
MP Assembly Election 2023 Live Update
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने डाला वोट.
MP Assembly Election 2023 Live Update
सेंधवा, विधानसभा में मतदान शुरू. सेंधवा में कुल 284403 मतदाताओं के लिए 305 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. सेंधवा में 142100 पुरूष और 142287 महिला तथा 16 अन्य मतदाता  शामिल हैं. सेंधवा विधानसभा में 305 मतदान केंद्र में से 29 संवेदनशील 2 अति संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
MP Assembly Election 2023 Live Update
 मंदसौर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी यशपाल सिंह सिसोदिया ने अपने परिवार के साथ सुबह अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
MP Assembly Election 2023 Live Update
डिंडोरी: जिले की दोनों विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार सुबह 07 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. जिले के संवेदनशील 40 मतदान केंद्रों में दोपहर तीन बजे तक और बाकी मतदान केंद्रों में शाम 06 बजे तक मतदान चलेगा. दोनों विधानसभा में 25 आदर्श पोलिंग बूथ, 49 पिंक पोलिंग बूथ, एक-एक दिव्यांग और एक एक युवा पोलिंग बूथ है. जिले में 655 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, डिंडोरी जिले की दोनों विधानसभा में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है.
MP Assembly Election 2023 Live Update
बैतूल: जिले की 5 विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान शुरू हो गया है. जिले के कुल 12,23483 मतदाता अपने मतों के अधिकारों का प्रयोग करेंगे. इसके लिए 1581 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. इनमें से 444 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं, जिनमें नियम अनुसार आवश्यक बल लगाया गया है. मतदान केंद्रों की सुरक्षा में 5000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. इनमे महाराष्ट्र, कर्नाटक और आरपीएफ की कंपनियों के अलावा मध्य प्रदेश का सुरक्षा बल शामिल है. 

MP Assembly Election 2023 Live Update
मध्य प्रदेश के मंदसौर में मतदान के प्रति लोगों में उत्साह देखा जा रहा है और सुबह से ही कतारें लगने लगी हैं. 
MP Assembly Election 2023 Live Update
नर्मदापुरम में मतदान शुरू. सुबह-सुबह मतदान करने जिले के कलेक्टर एसपी पहुंचे. होशंगाबाद विधानसभा के आदर्श मतदान केंद्र पर एसपी कलेक्टर ने मतदान किया.
MP Assembly Election 2023 Live Update
आगर मालवा से विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया. 

MP Assembly Election 2023 Live Update
 मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग ने इस बार कई ऐसे पोलिंग बूथ बनाए हैं, जो शारीरिक रूप से विशेष योग्यता रखने वाले लोगों द्वारा संचालित हो रहे हैं. इन केंद्रों को PWD मतदान केंद्र नाम दिया गया है. यह प्रयोग आम लोगों में सकारात्मक सोच पैदा करने के लिए किया गया है.

MP Assembly Election 2023 Live Update
सागर: 9 हजार 320 कर्मचारी कराएंगे मतदान संपन्न. मतदान के लिए तैयारियां पूरी. जिले की आठ विधानसभाओं मे 97 उम्मीदवार मैदान में. 21 उम्मीदवार सागर विधानसभा क्षेत्र से लड़ रहे चुनाव.
खुरई एवं बीना से 8-8 उम्मीदवार चुनाव मैदान में. जिले की आठ विधानसभा मे 2118 मतदान केन्द्र बनाए गए. जिसमें से क्रिटिकल मतदान केंद्रों की संख्या 597 है ,जिसमे 585 की वेवकास्टिग की जाएगी. 12 मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी होगी, जिनमे 7 देवरी और 5 रहली के शामिल हैं.
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्रो मे 234 माइको आॉब्जर्वर की तैनाती की जाएगी.
वहीं 18-19 वर्ष आयु के 65,734 युवा मतदाता पहली बार वोट डालेगें.

MP Assembly Election 2023 Live Update
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू.
MP Assembly Election 2023 Live Update
मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में मतदान के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मॉक पोल किया जा चुका है और अब मतदाताओं का इंतजार है. मध्य प्रदेश के मंदसौर की चार विधानसभाओं के लिए 10 लाख 330171 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे. मतदान के लिए 1133 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से 584 बूथों की वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी रखी जा रही है. 

MP Assembly Election 2023 Live Update
मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर 2,533 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए आज मतदान होगा, जिनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके पूर्ववर्ती और प्रतिद्वंद्वी कमलनाथ जैसे राजनीतिक दिग्गज शामिल हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Close