
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में चुनावी प्रचार थमने में अब महज कुछ घंटों का समय ही बचा है. तमाम उम्मीदवारों ने जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी हैं. ग्वालियर विधानसभा (Gwalior) की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवारों ने प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं. इतना ही नहीं, अब की बार दोनों उम्मीदवारों के बेटों ने प्रचार का मोर्चा संभाला हुआ है. ग्वालियर से BJP के प्रत्याशी और वर्तमान में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) दीवाली के एक दिन पहले गंभीर रूप से बीमार हो गए. वे तीन दिन से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में है. दीवाली का जश्न खत्म होते ही प्रचार फिर से शुरू हुआ तो अब उनकी जगह कमान उनके युवा बेटे रिपुदमन सिंह ने संभाल ली. इसी तरह कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा (Sunil Sharma) के बेटे ने भी प्रचार की कमान संभाल रखी है. दोनों लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. आज उन्होंने युवाओं के साथ एक बड़ी बाइक रैली निकाली.
लंदन में पढ़े हैं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह के बेटे
तोमर के बेटे रिपुदमन सिंह को परिजन और दोस्त सागर भैया के नाम से पुकारते हैं. वे पिछले साल ही लंदन से ग्रेजुएशन की पढ़ाई करके लौटे हैं. हालांकि वे खुद अभी राजनीति में सक्रिय नहीं हैं लेकिन वे पर्दे के पीछे से अपने पिता के काम को संभालते हैं. सागर उनके सोशल मीडिया से जुड़े कामों की मॉनिटरिंग करते हैं और पत्र-व्यवहार देखते हैं.

सागर उर्फ़ रिपुदमन सिंह
ये भी पढ़ें- राजगढ़ जिले के मतदाताओं को "हौसला" देने के बजाए "डरा" रहे उम्मीदवार, जानिए पूरा मामला
कांग्रेस प्रत्याशी के बेटे भी बहा रहे हैं पसीना
उधर, इसी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा के बेटे ऋषी शर्मा भी अपने पिता के प्रचार प्रसार में में जमकर पसीना बहा रहे हैं. वे भी सुबह युवाओं की टोली लेकर जनसंपर्क में निकलते हैं और घर-घर जाकर वोट मांगते हैं. देर रात तक यह सिलसिला जारी रहता है. आज उनके नेतृत्व में भी ग्वालियर में युवाओं ने बड़ी बाइक रैली निकाली. ऋषि कहते है कि मेरे पिता बीते 35 सालों से जन समस्याओं के लिए संघर्ष कर रहे है. अब लोग उन्हें इसका प्रतिफल देना चाहते हैं इसलिए लोग उन्हें व्यापक समर्थन दे रहे हैं. ऋषी का कहना है कि सुनील शर्मा भारी मतों से जीतेंगे क्योंकि लोग उनमें उम्मीद की किरण देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- MP Election 1990: जब पहली बार MP में ढहा कांग्रेस का किला, 1990 में BJP को मिली छप्पर फाड़ जीत