
Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस केस में प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेस्म (Silom James) को जमानत मिल गई है. प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स ने ही इस हत्याकांड में पकड़े गए आरोपी विशाल चौहान को किराए पर फ्लैट दिलवाया था और इस फ्लैट में सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) हत्या करने के बाद से रह रही थी. वहीं बाद में इस मामले में जांच कर रही शिलांग एसआईटी की टीम प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स को लेकर रतलाम पहुंची थी. बताया गया था कि रतलाम की मंगलमूर्ति कॉलोनी में सिलोम का ससुराल है.
सिलोम ने दी थी ये जानकारी
इंदौर में संपत्ति प्रबंधन की एक फर्म चलाने वाले कारोबारी सिलोम जेम्स ने खुद सामने आकर दावा किया था कि राजा रघुवंशी की हत्या के पांच गिरफ्तार आरोपियों में शामिल विशाल चौहान ने 30 मई को उनसे मुलाकात करके शहर के देवास नाका क्षेत्र में 17,000 रुपये प्रति माह पर एक फ्लैट किराए पर लिया था और इसके लिए अनुबंध पर दस्तखत भी किए थे.
एसआईटी की टीम रतलाम पहुंची थी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिलांग पुलिस को एक बैग मिला था, इसमें रखी सामग्री को जब्त किया गया है.
इस मामले में लगभग आठ लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस गहनों, डिजिटल उपकरणों और अन्य सबूतों के आधार पर केस को अंतिम रूप देने में जुटी है. पुलिस अब सोनम और अन्य आरोपियों से पूछताछ कर हत्याकांड की पूरी साजिश का खुलासा करने की कोशिश में है.
यह भी पढ़ें : Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर से शिलांग पुलिस ने सोनम के व्यवहार की जुटाई जानकारी
यह भी पढ़ें : ED ने पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को किया अरेस्ट, कांग्रेस का विधानसभा से बहिष्कार
यह भी पढ़ें : Dhar News: कोटेश्वरी नदी के किनारे मिले 60 मोरों के शव; गांव में हड़कंप, जांच जारी
यह भी पढ़ें : Mid Day Meal: रतलाम में बड़ी लापरवाही; खीर-पूड़ी की जगह बांटे गए सेव-परमल, मिड-डे मील का Video Viral