Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश में नई नवेली मोहन सरकार (Mohan Yadav Government) में पहली बार बुलडोजर चला है. प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) ने अपनी पहली शॉर्ट कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में आदतन अपराधियों को लेकर नकेल कसने के लिए कड़ी कार्रवाई को लेकर आदेश जारी किया था. जिसके बाद गुरुवार को भोपाल में BJP कार्यकर्ता पर तलवार से हमला करने वाले आरोपियों के घरों पर बुलडोजर (Bulldozer Action) चलाया गया.
यह कार्रवाई BJP कार्यकर्ता देवेंद्र सिंह ठाकुर के ऊपर किए गए हमलों को लेकर की गई है. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पांच दिसंबर को कुछ लोगों ने बीजेपी कार्यकर्ता देवेंद्र सिंह ठाकुर पर तलवार से बुरी तरह हमला किया था. इस हमले में BJP पदाधिकारी की हथेली पूरी तरह से कट गई थी. हमले के करीब डेढ़ हफ्ते बाद गुरुवार को आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. हालांकि आरोपियों पर आठ दिसंबर को ही भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने NSA लगाने के आदेश जारी कर दिए थे. जिसके बाद इनमें से एक आरोपी फारुख राइन उर्फ बिन्नी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया था. पढ़ें पूरी खबर
दोनों राज्यों की सियासी खबरों के अलावा यहां सभी प्रमुख खबरों का लाइव अपडेट दिया जाएगा.
देश के तमाम हिस्सों में जहां अक्सर हैकिंग की खबरें सुनने को मिल जाती है...वहीं, अब दिग्गज लोगों के सोशल मीडिया अकॉउंट भी महफ़ूज़ नहीं हैं. ताजा मामला मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) से जुड़ा हुआ हैं. जहां करीब गुरुवार की रात 10 बजे के आसपास कमलनाथ का का फ़ेसबुक (Facebook) अकाउंट हैक हो गया. दिग्गज नेता के मीडिया सलाहकार पियूष बबेले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी पुष्टि की. मामले को लेकर कांग्रेस की प्रतिक्रिया भी सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि आईटी एक्सपर्ट की टीम कमलनाथ के फेसबुक अकाउंट को रिकवर करने की कोशिश में जुटी हुई हैं.
मध्य प्रदेश के खरगोन (Khargone) जिले में 287 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाले 60 मेगावॉट के सौर ऊर्जा संयंत्र (Solar Power Plant) के निर्माण की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. खास बात यह है कि इस पर आने वाली अनुमानित लागत (244 करोड़ रुपये) की रकम इंदौर नगर निगम (Indore Municipal Corporation) ने सार्वजनिक निर्गम (Public Issue) के रूप में फरवरी के दौरान जारी किए गए ग्रीन बॉन्ड (Green Bond) के जरिए जुटाई है. इस सोलर पॉवर प्लांट के बनने से इंदौर नगर निगम के मौजूदा विद्युत बिल में बड़ी कटौती होगी.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) लाडली बहनों और महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं...साथ ही प्रदेश के कई अन्य वर्गों से भी उनका ख़ासा लगाव है. शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के मुख्यमंत्री के दायित्व से मुक्त हो गए हैं लेकिन अभी भी वो ज़मीन से जुड़कर लोगों के बीच में जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा में अपने खेत पहुंचें. जहां पर वो चने के खेत में जुताई करते हुए नज़र आए. शिवराज खेतों में ट्रैक्टर चलाते हुए भी नज़र आए. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से भी मुलाक़ात की और फ़सल कैसी रही..? दाम कितना मिला...? जैसे कई किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा भी की.
मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) जिले में प्रॉपर्टी के विवाद (Property Dispute) के चलते पिता ने अपने ही बेटे की पिटाई करने के लिए बदमाश (Miscreant) भेजे. बदमाशों ने बेटे की दुकान में हमला करते हुए उसके दुकान में जमकर तोड़फोड़ की और बेटे की पिटाई की. अपने पिता और पति को पिटता देख पीड़ित की नाबालिग बेटी (Minor Daughter) और पत्नी ने बदमाशों से उसे बचाने की भरपूर कोशिश की. इस बीच बदमाशों ने पीड़ित की नाबालिग बेटी और पत्नी को धक्का देकर गिरा दिया. जिसके बाद नाबालिग बेटी ने अपनी जान की परवाह न करते हुए डंडा लेकर बदमाशों से भिड़ गई.
मध्य प्रदेश में वर्तमान में समर्थन मूल्य (MSP) पर धान खरीदी (Paddy Procurement) का काम चल रहा है, लेकिन धान की बिक्री के लिए हजारों किसानों (Paddy Farmers) को हर समय समस्या का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश के सतना (Satna) जिले में खरीदी केंद्रों (Procurement Centers in Satna) की कमी और स्लॉट बुकिंग की समस्या के चलते पहले ही हजारों किसान परेशान हैं, लेकिन अब उनके सामने एक और समस्या आ गई है. खरीदी केंद्र से धान का उठाव (Transportation of Paddy) न होना किसानों के लिए चिंता का सबब बन गया है.
अगर आपके साथ कोई छीनछपटी या लूट होती है तो उसकी शिकायत लेकर पुलिस के पास जाते हैं, लेकिन एक फरियादी की माने तो मध्य प्रदेश के पन्ना जिले (Panna District) की बृजपुर पुलिस तो खुद चोर-लुटेरे वाले काम कर रही है. दरअसल एक फरियादी के अनुसार बृजपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान फरियादी कपिल देव मिश्रा से पहले झीना झपटी और मारपीट की, इसके बाद उसकी जेब में पड़े 50 हज़ार रुपए भी छीन लिए.
बालाघाट पुलिस (Balaghat Police) को एक बार फिर से नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने बीती रात एक 14 लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया है. यह कार्रवाई पुलिस मुठभेड़ (Police Encounter) में हुई है. बता दें कि बुधवार रात मोती नाला हॉक फोर्स के जवानों ने मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली को मार (Naxal Encounter) गिराया है. मारे गए नक्सली की पहचान मड़कमा हिडमा उर्फ चैतू (25) निवासी जिला बीजापुर, छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है.
छत्तीसगढ़ के कांकेर (Kanker) जिले में एक बार फिर नक्सलियों ( Naxlite) ने ब्लास्ट कर दिया. इस ब्लास्ट की चपेट में आने से BSF का एक जवान की मौत हो गया. हादसे में घायल जवान को पखांजूर के अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. घटना कांकेर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र की है. मारे गए जवान का नाम अखिलेश राय है.
फिल्म अभिनेता राजकुमार राव मध्य प्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे हैं. उनके साथ उनकी पत्नी भी आई हैं. इस दौरान राजकुमार राव और उनकी पत्नी ने महाकाल मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की.
ग्रामीण डाक सेवक अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर कामकाज बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इस देशव्यापी हड़ताल का असर ग्रामीण डाकघरों में देखने को मिल रहा है. गरियाबंद के ग्रामीण डाक सेवकों के हड़ताल पर चले जाने से ग्रामीण डाकघरों के कामकाज प्रभावित हो रही है. हड़ताली कर्मचारियों ने बताया कि अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ, संभागीय शाखा रायपुर के बैनर तले हड़ताल की जा रही है.
मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायकों की बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "विधायकों ने सर्वसम्मति से केंद्रीय नेतृत्व पर ज़िम्मेदारी सौंपी है. रणदीप सुरजेवाला और जितेंद्र सिंह सभी विधायकों से एक-एक करके चर्चा करेंगे."
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंत्रिपरिषद की बैठक उपरांत आज अपरान्ह 3.30 बजे छत्तीसगढ़ संवाद कार्यालय ऑडिटोरियम, नार्थ ब्लॉक (सेक्टर-19), नवा रायपुर अटल नगर में प्रेसवार्ता को सम्बोधित करेंगे.
मध्य प्रदेश में 18 तारीख से शुरू होगा 16वीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र. 18 से 21 तक होगा नई विधानसभा का शीतकालीन सत्र. नए विधायकों का शपथ और पूर्ण कालिक अध्यक्ष का होगा चयन. नए विधानसभा का पूर्ण कालिक अध्यक्ष करेंगे संचालन. आज ही जारी हो जाएगी सत्र की अधिसूचना.
भोपाल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में विधायकों के आने का सिलसिला हुआ शुरू. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी पहुंचे. अजय सिंह ,रामनिवास रावत, राजेंद्र सिंह, उमंग सिंघार ,जयवर्धन सिंह भी पहुंचे. विधायकों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी. छिंदवाड़ा में होने के कारण कमलनाथ नहीं होंगे बैठक में शामिल. मुख्यमंत्री मोहन यादव के पहले फैसले जिसमें लाउडस्पीकर पर बेन और खुले में मांस बिक्री प्रतिबंध की बात कही गई है उस पर पूर्व मंत्री और विधायक उमंग सिंघार ने कहा कि यह उनका फैसला नहीं है यह आरएसएस का फैसला है सबसे पहले तो महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओ से जो शुल्क लिया जाता है वह नहीं लेना चाहिए.
मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) सत्ता संभालते ही एक्शन में आ गए हैं. मुख्यमंत्री ने बुधवार को शपथ लेने के बाद कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लेते हुए प्रदेश में नियम विरुद्ध बजने वाले लाउडस्पीकरों पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया था. उनके इस ऐलान का असर भी दिखने लगा है. अशोकनगर शहर में बारात में तेज आवाज में डीजे बजाना महंगा पड़ा. यहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 तीन डीजे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिना अनुमति और तेज आवाज में बज रहे डीजे को किया जब्त कर लिया.
राजभवन में आयोजित मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के शपथ ग्रहण समारोह में गोपाल भार्गव ने प्रोटेम स्पीकर की शपथ ली.