
Naxali Encounter in Balaghat : बालाघाट पुलिस (Balaghat Police) को एक बार फिर से नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने बीती रात एक 14 लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया है. यह कार्रवाई पुलिस मुठभेड़ (Police Encounter) में हुई है. बता दें कि बुधवार रात मोती नाला हॉक फोर्स के जवानों ने मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली को मार (Naxal Encounter) गिराया है. मारे गए नक्सली की पहचान मड़कमा हिडमा उर्फ चैतू (25) निवासी जिला बीजापुर, छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है.
हॉक फोर्स ने किया एनकाउंटर
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद नक्सली के मारे जाने की पुष्टि की है. मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई बालाघाट (Balaghat) जिले के गढ़ी थाना अंतर्गत सूपखार के खमकोदादर जंगल में की गई है. जहां पुलिस और नक्सली के बीच हुए मुठभेड़ में पुलिस (MP Police) ने नक्सली को मार गिराया है. फिलहाल मोतीनाला हॉक फोर्स एसओजी की टीम घटनास्थल पर मौजूद है.
कई वर्षों से जमे हैं नक्सली
आपको बता दें बालाघाट जिले के कान्हा नेशनल पार्क से सटे सूपखार के जंगलों में यह मुठभेड़ हुई है. बीते कुछ वर्षों से नक्सलियों (Naxal in Balaghat) ने इस क्षेत्र को अपना पनाहगार बनाया हुआ है. हालांकि, बालाघाट जिले में हुए लगातार एनकाउंटर के बाद फिलहाल नक्सली बैकफुट पर आ गए हैं.
ये भी पढ़ें - MP Politics: हार के बाद कांग्रेस ने EVM पर उठाए ये गंभीर सवाल, चुनाव बैलेट पेपर से की कराने की मांग
ये भी पढ़ें - Big News : कांग्रेस सरकार की ताकतवर अफसर सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका खारिज, जानिए क्या था मामला?