Lokayukta Raid: लोकायुक्त टीम (Lokayukta Team) के द्वारा 26 दिसंबर सुबह पांच के आस-पास शुजालपुर सब-डिवीजन की कालापीपल तहसील के ग्राम पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा के तीन ठिकानों पर छापा मारा गया. आष्टा के साथ-साथ ग्राम बमुलिया मूंछाली एवं कालापीपल में भी लोकायुक्त द्वारा कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा ग्राम पंचायत देहरी घाट डोडी में लंबे समय तक पदस्थ रहे हैं. इस समय उनकी पोस्टिंग सेमली खेड़ा और हरुखेड़ी में है. पंचायत सचिव के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके पास टाइल्स की दुकान और आष्टा में एक पेट्रोल पंप है. उनके खिलाफ पहले से लोकायुक्त में शिकायत दर्ज थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई.
ऐसे हुई कार्रवाई
लोकायुक्त की कार्रवाई में शुजालपुर सिविल अस्पताल से बिना पूर्व सूचना के 108 एंबुलेंस के साथ डॉक्टरों की दो टीमें भेजी गईं. गुरुवार सुबह लोकायुक्त की टीम ने कालापीपल जनपद पंचायत के पीछे अंबिका कॉलोनी के मकान पर, ग्राम बमूलिया मुछाली के मकान पर और आष्टा व कोठड़ी के पास स्थित पेट्रोल पंप पर जांच की गई. स्थानीय पुलिस को किसी कार्रवाई या पुलिस बल की आवश्यकता की सूचना नहीं दी गई थी.
लोकायुक्त द्वारा की गई इस छापेमारी को लेकर लोकायुक्त DSP राजेश पाठक ने बताया कि लोकयुक्त में शिकायत मिलने के बाद पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा के आष्टा की दुकान सहित ग्राम बामुलिया मुछाली, और कालापीपल में छापा मारकर जांच कर रहे हैं और आय से अधिक संपति का यह पूरा मामला है जिसमें आष्टा पर एक दर्जन से ज्यादा अफसर जांच कर रहे हैं.
वहीं पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा के बयान को लेकर कहा गया कि उन्होंने एक साल पहले अंबिका कॉलोनी का मकान बेच दिया था, जिसकी रजिस्ट्री भी नए मालिक के नाम कर दी गई है. शर्मा ने लोकायुक्त टीम के साथ सहयोग की बात कही और बताया कि उनका पेट्रोल पंप पार्टनरशिप में है.
यह भी पढ़ें : Maihar News: रिश्वत की रकम के साथ धूप सेंक रहे थे साहब! लोकायुक्त की टीम ने बोल दिया धावा
यह भी पढ़ें : Veer Bal Diwas 2024: क्या है दो साहिबजादों की शहादत का इतिहास, 'वीर बाल दिवस' पर 17 बच्चों का सम्मान
यह भी पढ़ें : Fake Marksheet: फर्जी मार्कशीट के जरिए चल रही थी नौकरी, CMO ने लिया एक्शन, PEB की परीक्षा से हुआ था चयन
यह भी पढ़ें : MP High Court: कोर्ट के आदेश से परिवहन अफसरों की मुसीबत बढ़ी, अब वेतन से होगी वसूली, जानिए पूरा मामला