
Shivraj Singh Chauhan's Political Journey::विदिशा से रिकॉर्ड मतों से जीते मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Former Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) आज होने जा रहे मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं. 16 साल तक मध्य प्रदेश की राजनीतिक की धुरी रहे मामा शिवराज सिंह चौहान मोदी मंत्रिमंडल में नई पारी का शुरुआत करेंगे?

Lok Sabha Election 2024: शिवराज सिंह चौहान की संपत्ति
Photo Credit: Ajay Kumar Patel
इतनी है शिव-साधना की संपत्ति
निर्वाचन आयोग के समक्ष प्रस्तुत किए गए शपथ पत्र में पूर्व सीएम और विदिशा से लोकसभा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि उनके पास 1 करोड़ 24 लाख 85 हजार 475 रुपये की चल संपत्ति (Movable Property) और 2 करोड़ 17 लाख 60 हजार रुपये की अचल संपत्ति (Immovable Property) है. इस प्रकार हलफनामे में शिवराज की कुल संपत्ति 3 करोड़ 42 लाख रुपये है. जबकि पांच महीने पहले जब शिवराज सिंह ने बुधनी विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल किया था तब उनकी कुल संपत्ति 3 करोड़ 21 लाख रुपये थी. इस प्रकार 5 महीने में ही शिवराज सिंह की संपत्ति में 21 लाख रुपये का इजाफा हुआ है.

Lok Sabha Election 2024: शिवराज सिंह चौहान की संपत्ति
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

Lok Sabha Election 2024: शिवराज सिंह चौहान की संपत्ति
Photo Credit: Ajay Kumar Patel
पिछले पांच महीने में शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह की संपत्ति भी बढ़ी है, उनकी संपत्ति में 15 लाख रुपए का इजाफा हुआ है. पांच महीने में इस दंपत्ति की संपत्ति में 37 लाख रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है.

Lok Sabha Election 2024: शिवराज सिंह चौहान की संपत्ति
Photo Credit: Ajay Kumar Patel
ये भी इनके पास
शिव-साधना के पास एक लाइसेंसी रिवाल्वर व 631 ग्राम सोने के आभूषण हैं. राजधानी भोपाल में अरेरा कॉलोनी E-3 में दो मंजिला दो मकान और एक फ्लैट (Flat) है. एक एंबेसडर कार है लेकिन वे शिवराज नहीं बल्कि पत्नी साधना सिंह के नाम है. जैत स्थित गांव में पैतृक कृषि भूमि की बात करें तो वहां 0.77 एकड़ के अलावा विदिशा क्षेत्र में 21.7 एकड़ खरीदी हुई कृषि भूमि है. इनमें से 8 एकड़ शिवराज सिंह के स्वयं के नाम पर और 14 एकड़ उनकी पत्नी साधना सिंह के नाम पर है. जैत में दो आवासीय मकान और विदिशा में एक जूनियर MIG घर है.
यह भी पढ़ें :
** वोट बैंक नहीं अब विकासवाद पर होता है चुनाव, रीवा में JP नड्डा ने बताई कांग्रेस व BJP की रीति-नीति
** जेपी नड्डा, अमित शाह के बाद PM मोदी का भी छत्तीसगढ़ में कैंप..आखिर छोटे राज्य पर बड़ा फोकस क्यों?