विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2024

MP Board के परीक्षा परिणाम जारी, 5वीं का 90.97% तो 8वीं का 87.71% रिजल्ट, यहां चेक करें अपना रोल नंबर

MP Board Exam Results 2024: अपना रिजल्ट चेक करने के लिए MPBSE की Official Website पर जाना होगा. इसके लिए आप rskmp.in, mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र-छात्राओं को अपने रोल नंबर एंटर करना पड़ेगा. इसके बाद 5वीं और 8वीं के तमाम बच्चे अपना रिजल्ट चेक देख पाएंगे.

MP Board के परीक्षा परिणाम जारी, 5वीं का 90.97% तो 8वीं का 87.71% रिजल्ट, यहां चेक करें अपना रोल नंबर

MP Board Result: मध्य प्रदेश में लाखों बच्चों के इंतजार खत्म हो चुका है. एमपी के लगभग 24 लाख बच्चों ने दी थी 5वीं व 8वीं की बोर्ड की परीक्षा. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) भोपाल ने कक्षा पांचवीं (Class 5th) और आठवीं (Class 8th) बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट (MP Board 5th 8th Result 2024) जारी कर दिए गए है. 5वीं की परीक्षा में 12 लाख 33 हजार से अधिक बच्चे शामिल हुए थे, जबकि 11 लाख 37 हजार से अधिक बच्चों ने 8वीं की परीक्षा दी थी. 8 वीं की परीक्षा में शासकीय स्कूलों से 86.22 फीसदी बच्चे पास हुए. वहीं प्राइवेट स्कूल (Private School) के परीक्षा परिणाम की बात करें तो 8वीं क्लास के 90.60 फीसदी बच्चे पास हुए इस तरह कक्षा 8वीं का कुल पासिंग परसेंट 87.71 रहा. 5वीं कक्षा के परिणामों को देखें तो सरकारी स्कूलों के 91.53 फीसदी बच्चे पास हुए तो प्राइवेट स्कूलों के 90.18 परसेंट बच्चे पास हुए हैं, इस तरह से टोटल पासिंग परसेंटेज 90.97% रहा.

MP Board Results 2024: 5वीं और 8वीं के परीक्षा परिणाम जारी

MP Board Results 2024: 5वीं और 8वीं के परीक्षा परिणाम जारी
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

कहां देखें अपना रिजल्ट?

5वीं और 8वीं के छात्र-छात्राओं को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए MPBSE की Official Website पर जाना होगा. इसके लिए आप rskmp.in, mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र-छात्राओं को अपने रोल नंबर एंटर करना पड़ेगा. इसके बाद 5वीं और 8वीं के तमाम बच्चे अपना रिजल्ट चेक देख पाएंगे.

MP Board Results 2024: 5वीं और 8वीं के परीक्षा परिणाम जारी

MP Board Results 2024: 5वीं और 8वीं के परीक्षा परिणाम जारी
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

कक्षा पांचवी का परीक्षा परिणाम 

कक्षा पांचवीं में शासकीय स्कूल का परिणाम 91.53%, प्रायवेट स्कूल 90.18%, मदरसा 73.26% रहा. कक्षा पांचवी में 48.3% बालिका और 51.7% बालक ने दी थी परीक्षा. क्षेत्र वार बात करें तो ग्रामीण क्षेत्र में 92.60% तो शहरी 86.19% रहा परिणाम. कक्षा आठवीं में 48.4% बालिका और 51.6% बालक ने दी थी परीक्षा. ग्रामीण 88.35% तो शहरी 86.04% बच्चे सफल रहे. इस बार के परिणाम को तुलना करे तो ग्रामीण बच्चों का शहरी बच्चो का बेहतर रहा रिजल्ट.

MP Board Results 2024: 5वीं और 8वीं के परीक्षा परिणाम जारी

MP Board Results 2024: 5वीं और 8वीं के परीक्षा परिणाम जारी
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

कक्षा पांचवी में परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले टॉप 10 जिले

1. नरसिंहपुर

2. डिंडोरी

3. मंडला

4. अनुपपुर

5. अलीराजपुर

6. छिंदवाड़ा

7. सीहोर

8. झाबुआ

9. शहडोल

10. बुरहानपुर

MP Board Results 2024: 5वीं और 8वीं के परीक्षा परिणाम जारी

MP Board Results 2024: 5वीं और 8वीं के परीक्षा परिणाम जारी
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

कक्षा आठवीं में बेहतर प्रदर्शन  करने वाले टॉप 10 जिले

1. नरसिंहपुर

2. अलीराजपुर

3. झाबुआ

4. सीहोर

5. अनूपपुर 

6. बड़वानी

7. डिंडोरी

8. मंडला

9. छिंदवाड़ा 

10. बुरहानपुर

यह भी पढ़ें :

** MP News: चुनाव प्रचार के दौरान सिंधिया परिवार का दिखा अलग अंदाज, 'महारानी' ने चूल्हे पर बनाई रोटियां, 'राजकुमार' ने आदिवासी के घर जमीन पर किया भोजन

** World Earth Day: क्यों मनाया जाता है विश्व पृथ्वी दिवस, इस बार क्या है थीम? जानें इसका इतिहास और महत्व
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close