विज्ञापन
Story ProgressBack

PM मोदी का कांग्रेस पर तंज कहा- लोगों को तय करना होगा कि देश वोट जिहाद से चलेगा या राम राज्य से

Phase 3 Election 2024 Voting: एक तरफ मध्य प्रदेश में तीसरे चरण की वोटिंग चल रही थी तो वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी चौथे चरण के लिए सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, ''अब उनकी बात सुनिए, एक महिला ने कहा कि जब वह राम मंदिर गई तो उसे इतना ‘टार्चर' किया गया कि उसे कांग्रेस छोड़नी पड़ी. कांग्रेस छोड़ने वाले एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि पार्टी पर मुस्लिम लीग और माओवादियों ने कब्जा कर लिया है.'

Read Time: 6 min
PM मोदी का कांग्रेस पर तंज कहा- लोगों को तय करना होगा कि देश वोट जिहाद से चलेगा या राम राज्य से

PM Narendra Modi Public meeting in Khargone: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को कहा कि देश इतिहास के एक अहम मोड़ पर पहुंच गया है और लोगों को यह तय करना होगा कि देश ‘वोट जिहाद' से चलेगा या ‘राम राज्य' से. मध्य प्रदेश के खरगोन में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने विपक्षी कांग्रेस (Congress Party) पर भी निशाना साधा और कहा कि उसकी मंशा बहुत खतरनाक है और वह मोदी के खिलाफ 'वोट जिहाद' का आह्वान करती है. उन्होंने कहा, 'भारत इतिहास के एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है; आपको यह तय करना होगा कि देश वोट जिहाद से चलेगा या राम राज्य से'

गठबंधन पर ऐसे गरजे PM मोदी

PM मोदी ने कहा, 'विपक्ष के ‘इंडी' गठबंधन के सहयोगियों को जनता के भाग्य की चिंता नहीं है... वे अपने परिवार को बचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.' उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन के सहयोगियों के लिए उनकी 'विरासत' देश से अधिक महत्वपूर्ण है और वे अपनी सत्ता बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.

प्रधानमंत्री ने लोगों से पूछा कि क्या उन्होंने लोकप्रिय कहावत 'अपना काम बनता...' सुनी है? इस पर सभा में उपस्थित लोगों ने कहा 'भाड़ में जाए जनता.' मोदी ने कहा, 'पाकिस्तान में आतंकवादी भारत के खिलाफ जिहाद की धमकी दे रहे हैं और इधर, कांग्रेस के लोगों ने भी मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करने की घोषणा की है... इसका मतलब है कि एक विशेष धर्म के लोगों को मोदी के खिलाफ एकजुट होकर वोट करने के लिए कहा जा रहा है. कल्पना कीजिए, कि कांग्रेस किस स्तर तक गिर गई है.'

कांग्रेस के इरादे हैं भयानक : प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के इरादे भयानक हैं और उसकी साजिशें खतरनाक हैं. उन्होंने कहा, 'इसे समझने के लिए आपको उन लोगों की बात सुननी होगी जो 20-25 साल से कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता रहे और अब इन लोगों ने कांग्रेस छोड़ दी है.''

मोदी ने कहा, ''अब उनकी बात सुनिए, एक महिला ने कहा कि जब वह राम मंदिर गई तो उसे इतना ‘टार्चर' किया गया कि उसे कांग्रेस छोड़नी पड़ी. कांग्रेस छोड़ने वाले एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि पार्टी पर मुस्लिम लीग और माओवादियों ने कब्जा कर लिया है.'

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस छोड़ने वाले एक और नेता ने एक गहरी साजिश का खुलासा करते हुए कहा कि कांग्रेस के शहजादे राम मंदिर पर शीर्ष अदालत के फैसले को पलटने का इरादा रखते हैं, जैसा कि उनके पिता ने शाह बानो मामले में किया था.'

1985 में, उच्चतम न्यायालय ने इंदौर की एक मुस्लिम महिला शाह बानो के पक्ष में फैसला सुनाया, जिसने तलाक के बाद अपने पति से गुजारा भत्ता मांगा था, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने एक अधिनियम के माध्यम से फैसले को पलट दिया.

मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और विपक्ष के ‘इंडी' गठबंधन को न तो हमारी आस्था की परवाह है और न ही राष्ट्रीय हित की। उन्होंने कहा, ''कांग्रेस के लोगों में देश विरोधी बयान देने की होड़ मची हुई है.''

कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम बढ़ रहा है : मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि हर चरण के मतदान के बाद कांग्रेस का 'पाकिस्तान प्रेम' अपने चरम पर पहुंच रहा है. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस के एक पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सेना आतंकवादी हमले करती है और पाकिस्तान निर्दोष है.'' उन्होंने कहा, एक और बड़े कांग्रेस नेता की बेशर्मी देखिए, जिन्होंने कहा कि मुंबई आतंकी हमले में पाकिस्तान की कोई भूमिका नहीं थी. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के एक अन्य सहयोगी दल के नेता ने भारत को धमकी देते हुए कहा कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं.

पीएम ने कहा, ''मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछता हूं कि आपके जो साथी ऐसा बोल रहे हैं उनकी मंशा क्या है? पाकिस्तान से इतना प्यार और हमारी सेना से इतनी नफरत क्यों? इसलिए लोग कहते हैं- कांग्रेस का हाथ''...' मोदी के इतना कहने के बाद सभा में मौजूद लोगों ने कहा 'पाकिस्तान के साथ...'

अपने राजनीतिक विरोधियों पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि जैसे ही उन्होंने विपक्ष के एजेंडे को उजागर किया है, विपक्ष ने उनके खिलाफ अपना पूरा ' गालियों का शब्दकोश' खाली कर दिया है.

मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'आपके वोट ने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया है, अनुच्छेद 370 (जो जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देता था) को हटा दिया है, एक आदिवासी महिला को देश की राष्ट्रपति बनाया है और आपके वोट ने भारत में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है.' उन्होंने कहा, ''आपके वोट ने अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनाने के लिए 500 साल का प्रतीक्षा समाप्त कर दी.''

मोदी ने कहा कि लोगों के प्रयासों से देश आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के पहले दो घंटों में मतदान की गति पर भी संतोष व्यक्त किया. खरगोन में मतदान लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को होगा.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस तुष्टिकरण के दलदल में धंस चुकी है, धार में पीएम मोदी ने बताया क्यों वे 400 सीटें मांग रहे हैं

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान से इतनी मोहब्बत और हमारी सेना से इतनी नफरत.. खरगोन जनसभा में PM मोदी ने कांग्रेस को ऐसे घेरा

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election Phase 3: MP की 9 सीट पर कौन हैं BJP-कांग्रेस के दिग्गज, वोटिंग % से वोटर्स तक ये रहे आंकड़ें

यह भी पढ़ें : लोकतंत्र में हर वोट एक शक्तिशाली आवाज़ है, वोटिंग के बाद अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने दिया ये संदेश

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close