3rd Phase Lok Sabha Elections in MP: देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के तीसरे चरण की तैयारियां चुस्त हैं. मध्य प्रदेश में तीसरे फेज (Lok Sabha elections 2024 Phase 3) के दौरान में 9 संसदीय क्षेत्रों (Lok Sabha Seat) में 7 मई को वोटिंग (Third Phase Lok Sabha Elections Voting) होनी है. तीसरे चरण में मुरैना (Morena), भिण्ड (Bhind), ग्वालियर (Gwalior), गुना (Guna), सागर (Sagar), विदिशा (Vidisha), भोपाल (Bhopal), राजगढ़ (Rajgardh) और बैतूल (Betul) संसदीय क्षेत्र में मतदान है. यहां पर कुल एक करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 मतदाता है, ये मतदाता (Voters) भी वोटिंग के लिए तैयार हैं.
लोकसभा निर्वाचन-2024
— Jansampark MP (@JansamparkMP) May 3, 2024
---
संकल्प लें मतदान का
लोकतन्त्र के सम्मान का
➡️ तृतीय चरण के अंतर्गत मध्यप्रदेश के 09 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान की तारीख - 07 मई 2024
याद रखें मतदान की तारीख, मतदान अवश्य करें@rajivkumarec@ECISVEEP@SpokespersonECI@CEOMPElections#ivote4sure… pic.twitter.com/WqukFpiAU3
पहले जानिए तीसरे चरण के मतदान की प्रमुख बातें
भिंड, मुरैना, ग्वालियर,राजगढ़, भोपाल, विदिशा, गुना, सागर और बैतूल लोकसभा क्षेत्र में तीसरे चरण के दौरान वोटिंग है. इन 9 सीटों पर 127 उम्मीदवार चुनावी मैदान पर उतरे हैं, इनमें से 9 महिला उम्मीदवार हैं. 9 लोकसभा सीटों में कुल 20 हजार 456 पोलिंग बूथों (Pooling Booth) पर मतदान (Voting) होगा. तीसरे चरण में दो पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Madhya Pradesh) और एक केन्द्रीय मंत्री मैदान में हैं. विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया तो दिग्विजय सिंह राजगढ़ से और फूल सिंह भिंड से मैदान में है. तीसरे चरण में सबसे ज्यादा 28 प्रत्याशी भोपाल में तो ग्वालियर में 22 कैंडिटेट हैं.
यह भी पढ़ें : MP News: तीसरे चरण के चुनाव से पहले जीतू पटवारी के खिलाफ 5 दिन में तीसरी FIR, जानिए क्या है पूरा मामला
यह हैं 13 वैकल्पिक डॉक्यूमेंट
फोटोयुक्त वोटर आईडी कार्ड (Voter ID), आधार कार्ड (Aadhar Card), पैन कार्ड (Pan Card), दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस (DL), मनरेगा जॉब कार्ड (MANREGA Job Card), पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित), पासपोर्ट (Passport), पासबुक (Bank Passbook), फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र, सांसद, विधायक को जारी आधिकारिक पहचान पत्र, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड में से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर मतदाता अपना मतदान कर सकते है.
लोकतंत्र का पर्व है आया
— Jansampark MP (@JansamparkMP) May 3, 2024
आओ चलें मतदान करें....
➡️याद रखें
तृतीय चरण के मतदान की तारीख -07 मई 2024 @rajivkumarec@ECISVEEP@SpokespersonECI@CEOMPElections#ivote4sure #ChunavKaParv #DeshKaGarv #MeraPehlaVoteDeshKeLiye #LokSabhaElections2024#JansamparkMP pic.twitter.com/uLCYXFXGDv
तीसरे चरण में ये हैं दिग्गज उम्मीदवार
गुना लोकसभा सीट पर केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी की ओर से हैं. विदिशा सीट पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी ने उतारा है. राजगढ़ सीट पर पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है. भिंड सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फूल सिंह बरैया हैं. भोपाल लोकसभा में पूर्व मेयर और मध्यप्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष आलोक शर्मा हैं. ग्वालियर में कांग्रेस ने AICC सदस्य प्रवीण पाठक को उतारा है, जबकि बीजेपी ने मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री भरत सिंह कुशवाहा को सामने रखा है. सागर सीट पर मध्यप्रदेश महिला आयोग आयोग की पूर्व चेयरपर्सन लता वानखेड़े BJP की तरफ से हैं. वहीं कांग्रेस ने विदिशा सीट पर वरिष्ठ नेता व दो बार के सांसद प्रताप भानु शर्मा को शिवराज के सामने खड़ा किया है.
9 सीटों के मतदाताओं का गणित ये रहा
भिंड, मुरैना, ग्वालियर,राजगढ़, भोपाल, विदिशा, गुना, सागर और बैतूल लोकसभा क्षेत्र में कुल 15857252 मतदाता हैं. इनमें से पुरुष मतदाता की संख्या 8302692 है तो महिला 7554105 हैं जबकि 455 अन्य वोटर्स हैं.
2019 में क्या थे नतीजे?
भिंड, मुरैना, ग्वालियर,राजगढ़, भोपाल, विदिशा, गुना, सागर और बैतूल इन सभी 9 सीटों पर BJP का कब्जा था.
बीजेपी का वोट प्रतिशत 58.3% तो कांग्रेस का 35.1% था जबकि अन्य के हिस्से में 6.6 % वोट पड़े थे.
मध्यप्रदेश का वोटिंग मीटर
सीट | 2019 | 2014 |
मुरैना | 62.0 | 50.02 |
भिंड | 54.5 | 45.6 |
ग्वालियर | 59.8 | 52.8 |
गुना | 70.3 | 60.9 |
सागर | 65.5 | 58.7 |
विदिशा | 71.8 | 65.7 |
भोपाल | 65.7 | 57.7 |
राजगढ़ | 74.4 | 64 |
बैतूल | 78.2 | 65.2 |
यह भी पढ़ें : पुरुष पहलवानों को चित्त करने वाली हमीदा पति की पिटाई से नहीं बच पायीं, क्यों गूगल ने बनाया डूडल?
यह भी पढ़ें : पिक्चर अभी बाकी है! चुनाव में फिर भावुक हुए शिवराज, कहा-अब विदाई का समय, ऐसी विदा देना कि पूरा देश...
यह भी पढ़ें : सांसे हो रहीं कम... ये नशा है सेहतमंद! चंदा नहीं, सहयोग से बनाया मुकाम, भगत सिंह को हैं इनके रोल माॅडल