BSP Lok Sabha Election Candidate List Madhya Pradesh: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी (Narayan Tripathi) ने एक बार फिर पाला बदल लिया है. विधानसभा चुनाव से ऐन पहले सतना के मैहर से विधायक नारायण त्रिपाठी अपनी तत्कालीन पार्टी बीजेपी (BJP) से इतने नाराज हो गए थे कि उन्होंने खुद की राजनीतिक पार्टी ही बना ली थी. लेकिन अब एक बार फिर उन्होंने पलटी मारते हुए पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल और कांग्रेस सदस्य लक्ष्मण अहिरवार के साथ गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी (BSP) में शामिल हो गए हैं. वहीं बीएसपी ने शाम को जब अपने 7 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की तो उसमें नारायण त्रिपाठी को सतना लोकसभा सीट (Satna Lok Sabha Seat BSP Candidate) अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया.
बहुजन समाज पार्टी मध्य प्रदेश द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए घोषित उम्मीदवारों की सूची जारी की जाती है जो निम्ननुसार है। #BSPMadhyaPradesh pic.twitter.com/IAr0HljTmT
— BSP Madhya Pradesh (@BSP4MP_) March 21, 2024
इस वजह से बीएसपी में शामिल हुए
बीएसपी मध्यप्रदेश के प्रमुख रमाकांत पिप्पल ने उन्हें पार्टी में शामिल करने के बाद बताया कि वे पार्टी प्रमुख मायावती के नेतृत्व से प्रभावित हुए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुद्धसेन पटेल को रीवा और अहिरवार को टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र से BSP के उम्मीदवार के रूप में घोषित किए जा सकता है. बुद्धसेन पटेल ने बीएसपी उम्मीदवार के रूप में 1983 में रीवा से विधानसभा और 1996 में रीवा से लोकसभा चुनाव (Rewa Lok Sabha Seat) जीता था। बाद में वह भाजपा में शामिल हो गये. इसके बाद, वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले वह के चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति (BRS) में शामिल हो गए थे.
अगर बात नारायण त्रिपाठी की करें तो वे चार बार विधायक रह चुके हैं. एक बार निर्दलीय और तीन बार समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं.
लक्ष्मण अहिरवार दिवंगत नाथूराम अहिरवार के बेटे हैं. नाथूराम 1966 से 1977 तक खजुराहो सीट से कांग्रेस के सांसद और मध्य प्रदेश में मंत्री भी रहे थे.
BSP का पिछला गणित ऐसा रहा
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव और पिछले साल के विधानसभा चुनाव में बीएसपी अपना खाता नहीं खोल पायी थी.
यह भी पढ़ें :
**यह भी पढ़ें: सीधी लोकसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला ! क्या BJP को मात देकर कांग्रेस कर पाएगी वापसी?
** Arvind Kejriwal के घर में ED की दबिश, AAP मंत्री ने कहा, "किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा..."