6 months ago

Mizoram Elections Result 2023: 3 दिसंबर को देश के चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना (Assembly Election Results 2023)  हो चुकी है. इस परिणाम में तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बंपर जीत मिली, जबकि तेलंगाना में कांग्रेस के सिर ताज सजी है. बता दें कि आज यानी 4 दिसंबर को मिजोरम में विधानसभा चुनाव (Mizoram Assembly Elections) की मतगणना होने वाली है. इसके लिए प्रदेश में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. इस बार चुनाव में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है.

3 दिसंबर को मिजोरम में होनी थी मतगणना

मिजोरम राज्य में मतगणना 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के साथ होनी थी, लेकिन राजनीतिक दलों, गैर सरकारी संगठनों, चर्च और छात्र संगठनों की अपील के बाद निर्वाचन आयोग ने मतगणना स्थगित कर दिया, क्योंकि रविवार का दिन ईसाई बहुल मिजोरम के लोगों के लिए विशेष महत्व रखता है.

8 बजे से मिजोरम में शुरू होगी मतगणना

मिजोरम में कड़ी सुरक्षा के बीच सभी 13 केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी. हालांकि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी और सुबह 8.30 बजे से ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती शुरू होगी. मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान 7 नवंबर को हुआ था और राज्य के 8.57 लाख मतदाताओं में से 80 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. चुनाव में 18 महिलाओं सहित कुल 174 उम्मीदवार मैदान में हैं. एमएनएफ, जेडपीएम और कांग्रेस ने 40-40 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि भाजपा ने 13 सीटों पर उम्मीदवार उतारे. 

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बंपर जीत 

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Election Results 2023) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को दो तिहाई बहुमत मिला है, हालांकि नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) सहित शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) मंत्रिमंडल के 10 से अधिक मंत्री अपना चुनाव हार गए हैं. निर्वाचन आयोग के मुताबिक, प्रदेश की 230 विधानसभा सीट में बीजेपी के उम्मीदवार 163  सीटे जीते हैं. वहीं कांग्रेस के 66 उम्मीदवार ही अपने सीट बचा सके हैं. 

नरोत्तम मिश्रा सहित शिवराज मंत्रीमंडल के 10 से अधिक मंत्री हारे चुनाव

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) को कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती से 7,742 मतों से हार का सामना करना पड़ा. गृह मंत्री के अलावा अटेर से अरविंद भदोरिया, हरदा से कमल पटेल और बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन शामिल बड़वानी से प्रेम सिंह पटेल, बमोरी से महेंद्र सिंह सिसोदिया, बदनावर से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, ग्वालियर ग्रामीण से भारत सिंह कुशवाह, अमरपाटन से रामखेलावन पटेल, पोहरी से सुरेश धाकड़ और परसवाड़ा से रामकिशोर कावरे चुनाव हार गए हैं. इतना हीं नहीं उमा भारती के भतीजे राहुल सिंह लोधी को खरगापुर से हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़े:MP Election Results: ग्वालियर-चंबल में दोनों दलों के दिग्गजों को मिली हार, लहार और दतिया का दुर्ग ढहा

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की करारी हार

छत्तीसगढ़ में BJP ने बंपर सीट से चुनाव जीतीं है. हालांकि यहां कांग्रेस (Congress) की जीत पक्की मानी जा रही थी, लेकिन बीजेपी ने जोरदार वापसी करते हुए 54 सीटों पर कब्जा किया है. बता दें कि इस चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के13 मंत्री मैदान में थे, जिनमें से 9 मंत्रियों को हार मिली है. जबकि पाटन से भूपेश बघेल और उनके तीन मंत्री कवासी लखमा (कोंटा), उमेश पटेल (खरसिया) और अनिला भेंडिया (डोंडी लोहारा) चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं. विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने भी चुनाव जीत ली है, जबकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को चित्रकोट सीट पर बीजेपी से हार का सामना करना पड़ा है. 

राजस्थान में बदल गया रिवाज

राजस्थान में बीजेपी को 115 सीट पर जीत हासिल हुई हैं, जबकि सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस को 70 सीटों पर विजय हासिल की है.वहीं बसपा के खाते में 2 सीट आई है, जबकि निर्दलीयों के खाते में 12 सीटें आई हैं. 

ये भी पढ़े: CG Election Results 2023: राज्य गठन के बाद BJP को मिला सबसे बड़ा जनादेश, पहली बार 50 का आंकड़ा किया पार

Election Results 2023: मिजोरम में कड़ी सुरक्षा के बीच सभी 13 केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी और सुबह 8.30 बजे से ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती की जाएगी.

छत्तीसगढ़ में सिर्फ 19 महिलाएं पहुंचीं विधानसभा
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की 90 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में केवल 19 महिलाएं ही चुनकर सदन तक पहुंची हैं. राज्य में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने 15 और 18 महिलाओं को अपना उम्मीदवार बनाया था. इनमें से 54 सीटें जीतकर सत्ता हासिल करने वाली भाजपा से आठ और 35 सीटें जीतकर सत्ता से बाहर हुई. कांग्रेस से 11 महिला उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. पढ़ें पूरी खबर
सिंहदेव ने बताया BJP से किसको बनना चाहिए छत्तीसगढ़ का CM
छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) ने कहा है कि वे हार कर मैदान छोड़कर जाने वालों में से नहीं हैं. एक बार फिर से वह जनता के बीच जाएंगे और उनकी हर छोटी-बड़ी समस्याओं को उठाने का काम करेंगे. उन्होंने यह अपने निवास पर एनडीटीवी से चर्चा करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि जीत के लिए भाजपा (BJP) को बधाई और वह जनमत का सम्मान करते हैं. सिंह देव ने कहा कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अप्रत्याशित परिणाम आए हैं. इसके कई कारण हो सकते हैं. सभी कारणों की बारीकी से समीक्षा करने की जरूरत है. पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस प्रत्याशी जीते तो समर्थक ने 5 साल बाद कटवाए दाढ़ी-बाल
MP Election Result: सीधी जिले के चुरहट विधानसभा क्षेत्र से पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल साल 2018 में विधानसभा का चुनाव (MP Assembly Election) कम मतों के अंतर से हार गए थे. इसके बाद उनके समर्थकों में काफी मायूसी देखने को मिली थी. लेकिन उनमें से एक ऐसा कट्टर समर्थक था जिसने 'राहुल भैया' के दोबारा चुनाव ना जीतने तक अपने दाढ़ी, बाल और मूंछों को ना काटने का संकल्प लिया था. संकल्प ऐसा रहा कि पिछले 5 वर्षों तक अजय सिंह चुरहट क्षेत्र में आते तो कट्टर समर्थक संजू सिंह भी उनसे मिलने पहुंचते. पढ़ें पूरी खबर
मध्य प्रदेश में 11 बागी नेताओं ने खूब किया खेला
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव और रिजल्ट काफी दिलचस्प रहा. जनता ने जिस तरह से अपना फैसला बताया है वह सभी के लिए काफी हैरान करने वाले हैं. एग्जिट पोल्स के बाद सामने आए रिजल्ट ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को चौंकाया. जहां बीजेपी को उम्मीद से ज्यादा सीटें मिली. वहीं, सरकार बनाने का दावा करने वाली कांग्रेस तो धराशायी दिखी. कांग्रेस का मानना है कि, राज्य में धरातल एंटी इंकबेंसी दिखी थी. लेकिन जनता का फैसला क्यों अलग है इसकी समीक्षा करनी होगी. हालांकि, कांग्रेस को पार्टी के अंदर चल रहे झगड़े की समीक्षा जरूर करनी चाहिए. वहीं, कांग्रेस को उनके खुद की बागी ने तो नुकसान पहुंचाया ही. साथ ही बीजेपी के बागियों ने भी कांग्रेस का ही बंटाधार कर दिया. पढ़ें पूरी खबर
मध्य प्रदेश के मंत्री ने जीत की खुशी में बजाई ढोलक, किन्नर भी नाच उठे
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत से एक बार फिर सरकार बनाई. भाजपा की इस बड़ी जीत के बाद उम्मीदवार अपनी जीत को अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं. मंत्री विजय शाह ने अपनी जीत का जश्न किन्नरों के साथ नाच गाकर मनाया. मंत्री विजय शाह ने ढोल पर ठप लगाई तो वहीं ढोल की थाप पर किन्नर थिरकते नजर आए. बता दें कि कुंवर विजय शाह लगातार आठवीं बार हरसूद विधानसभा क्षेत्र से प्रचंड बहुमत से जीते हैं. माना जा रहा है कि आज तक कोई भी आदिवासी विधायक लगातार 8 बार नहीं जीत पाया है.
हारने के बाद पहली बार दतिया पहुंचे नरोत्तम मिश्रा
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रचंड बहुमत के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सरकार बना ली है. लेकिन बीजेपी के कद्दावर नेता और प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Dr. Narottam Mishra) चुनाव हार गए. नतीजों के बाद नरोत्तम मिश्रा सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र दतिया पहुंचे. रविवार को विधानसभा चुनाव रिजल्ट के बाद उन्हें कांग्रेस (Congress) से हार का सामना करना पड़ा था. नरोत्तम मिश्रा ने हार के बाद अटल बिहारी वाजपेई की पंक्तियां दोहराते हुए कहा, 'क्या हार में, क्या जीत में किंचित नहीं भयभीत मैं'. उन्होंने कार्यकर्ताओं की हौसला अफ़ज़ाई करते हुए कहा, 'हमें सुधार करना है और जनादेश का पालन भी करना है. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमारी सरकार प्रचंड बहुमत से आई है. सेवा में तत्पर रहें. ये दौर आते-जाते रहते हैं.' डॉ नरोत्तम मिश्रा जब पंजाब मेल एक्सप्रेस से भोपाल के लिए रवाना हुए तो जनता ने उन्हें घेर लिया. कई लोग अपना दुख व्यक्त कर रहे थे. कई लोग अपने नेता का जयकारा लगा रहे थे. पढ़ें पूरी खबर
पहली बार CG विधानसभा में राजपरिवार का कोई सदस्य नहीं
छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) में यह पहली बार है कि जब राज परिवार का कोई भी सदस्य निर्वाचित नहीं हुआ है. राज्य में इन परिवारों के सात सदस्यों को हार का सामना करना पड़ा है. इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राजपरिवारों के तीन-तीन सदस्यों को अपना उम्मीदवार बनाया था जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) ने राजपरिवार के एक सदस्य को मैदान में उतारा था. कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार विधायक थे जो अपनी सीट नहीं बचा सके. वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ के गठन के बाद विधान सभा के सभी पांच कार्यकालों में पूर्व शाही परिवारों के सदस्य थे. पढ़ें पूरी खबर
सतना : कर्मचारियों को पसंद नहीं थी भाजपा, सर्विस वोटर चाहते थे कांग्रेस जीते
मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) में भाजपा (BJP) ने तूफानी जीत दर्ज की. यहां 'लाड़ली बहना योजना' की ऐसी आंधी चली कि सारे सियासी पंडित धूल चाटने को विवश हो गए. इन सब के बीच जब सर्विस वोटर का आंकलन हुआ तो यह तथ्य सामने आया कि कर्मचारियों को भाजपा पसंद नहीं आई. अविभाजित सतना (Satna) की कुल सात सीटों के समीकरण से देखें तो यहां कर्मचारियों ने कांग्रेस (Congress) को अधिक वोट दिए. पढ़ें पूरी खबर
Gwalior Assembly Seat
ग्वालियर जिले की बहुचर्चित विधानसभा सीट पर एक बार फिर समधी ने समधन को चुनाव में हरा दिया. सिंधिया समर्थक बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी की यह दूसरी हार है. कांग्रेस उम्मीदवार सुरेश राजे ने यह कांटे का मुकाबला 2267 वोटों से जीत लिया. मध्य प्रदेश की मुखर महिला नेत्री और अपने बयानों के चलते अक्सर चर्चा में रहने वालीं इमरती देवी के भाई की बेटी की शादी सुरेश राजे के बड़े भाई के बेटे से हुई है. इस नाते रिश्ते में दोनों समधी-समधन लगते हैं.
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को मिले प्रचण्ड बहुमत को लेकर टीकमगढ़ जिले में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
टीकमगढ़ जिले में सोमवार को गांधी चौक पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया जिस दौरान सभी ने पटाखे फोड़े ओर एक-दूसरे को मिठाई खिलाई. यह जश्न मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को 164 सीटों के साथ मिले प्रचण्ड बहुमत को लेकर मनाया गया जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.
6 साल में 4 बार जीतकर इस विधायक ने रच दिया इतिहास
विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के नतीजों में भाजपा (BJP) को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की जनता ने बंपर जनादेश दिया है लेकिन इस दौरान प्रदेश सरकार के लगभग 12 मंत्रियों को जनता ने नकार दिया. कई मंत्री और विधायक (MLA) लगातार जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. इसी क्रम में आज हम बात करेंगे अशोकनगर जिले की मुंगावली विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार (BJP Candidate) और प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री ब्रजेन्द्र सिंह यादव की जिन्होंने छह साल में चार विधानसभा चुनाव लड़े हैं और चारों बार जीत दर्ज की है. पढ़ें पूरी खबर
MP Election Results 2023: हार के बाद कमलनाथ ने दिखाई दरियादिली, शिवराज से मिलने पहुंचे सीएम हाउस
पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सीएम आवास पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी की सरकार बनने पर बधाई देने पहुंचे हैं. 
Election Results 2023: भोपाल में बीजेपी की बैठक, हारे हुए विधायकों को आवास खाली करने के लिए भेजे जाएंगे नोटिस
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 163 सीटों पर जीत हासिल करने के बाद विधानसभा प्रमुख सचिव ए पी सिंह ने भोपाल में बैठक ली. ये बैठक नए निर्वाचित विधायकों के आवास और ट्रेनिंग की व्यवस्था को लेकर हुई. बता दें कि नए विधायकों का 5 दिसंबर को स्वागत  किया जाएगा. वहीं हारे हुए विधायकों को आवास खाली करने के लिए जल्द सूचना भेजी जाएगी. 
MP Election Results 2023: हार से बाद पहली बार बोले नरोत्तम मिश्रा, कहा- मैं लौट कर आऊंगा यह वादा है मेरा
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से जीत मिली है, लेकिन प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा चुनाव हार गए हैं. वरिष्ठ नेता और कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती ने नरोत्तम मिश्रा को 8800 वोटों से हराया है. हालांकि चुनाव परिणाम में दतिया सीट से हार मिलने के बाद डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं लौट के आऊंगा यह वादा है मेरा. 
भोपाल के बैरागढ़ पुलिस को बड़ी सफ़लता, चकमा देकर थाने से फरार हुए आरोपी को किया गिरफ्तार
भोपाल के बैरागढ़ पुलिस को बड़ी सफ़लता मिली है. पुलिस की अभिरक्षा से 26 नवंबर की सुबह चकमा देकर थाने से फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि बैरागढ़ पुलिस जालसाजी के मामले में रिमांड पर लेकर बैरागढ़ आए आरोपी हथकड़ी से हाथ निकाल फरार हुआ था. फरार आरोपी को पुलिस ने रायसेन से गिरफ्तार किया था. 
Janhvi Kapoor in Ujjain: जहान्वी कपूर पहुंची महाकाल की नगरी उज्जैन, बाबा महाकाल का लिया आशिर्वाद
बॉलीवुड अभिनेत्री जहान्वी कपूर 4 दिसंबर को महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंची और भस्मारती में शामिल होकर बाबा महाकाल का आशिर्वाद लिया. 
Chhattisgarh Assembly Election Results 2023: रायपुर में बीजेपी ने बुलाई बैठक
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव  2023 (Chhattisgarh Assembly Election) में शानदार जीत हासिल करने के बाद बीजेपी (BJP) ने सोमवार, 4 दिसंबर को रायपुर (Raipur) में अपने सभी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है. ये बैठक बीजेपी के राज्य मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सुबह 11 बजे से होगी. बैठक  बीजेपी के प्रभारी ओम माथुर (Om Mathur), केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) और राज्य के लिए बीजेपी के सह-प्रभारी नितिन नवीन की अध्यक्षता में होगी.
MP Election Results 2023: प्रहलाद सिंह पटेल दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
नरसिंहपुर विधानसभा सीट से जीत हासिल करने के बाद प्रहलाद सिंह पटेल दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनकी  भव्य स्वागत किया और मिठाई खिलाकर जीत की शुभकामनाएं दी.
PM Modi on Election Results 2023: पीएम मोदी का संबोधन, कहा-'पराजय का गुस्सा संसद में ना निकाले'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश ने नकारात्मक को नाकारा है. उन्होंने कहा कि पराजय से विपक्ष नाराज ना हो और बाहर की पराजय का गुस्सा नेता संसद में ना निकाले. विपक्षियों के लिए ये गोल्डन मौका है और इससे कुछ सीखें. सरकार के खिलाफ कोई नाराजगी नहीं है. देशहित के लिए सकारात्मक चीजों का साथ दीजिए.  
PM Modi on Election Results 2023: पीएम मोदी का संबोधन, कहा-'4 राज्यों के नतीजे उत्साह बढ़ाने वाले'
शीत सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'देश में राजनीतिक गर्मी बढ़ रही है. 4 राज्यों के नतीजे उत्साह बढ़ाने वाले हैं. ये चुनाव परिणाम देश के भविष्य को समर्पित है.'  
Mizoram Election Results 2023 News Live: जेडपीएम 15 सीट और एमएनएफ 11 सीटों पर आगे
मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में विपक्षी जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) ने राज्य में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) पर बढ़त बना ली है. जेडपीएम 15 सीट और एमएनएफ 11 सीटों पर आगे है.
Mizoram Assembly Election Results 2023 News Live: पहले राउंड में मुख्यमंत्री जोरमथांगा पीछे, जेडपीएम उम्मीदवार लालथनसांगा आगे
मिजोरम विधानसभा चुनाव के मतगणना के पहले राउंड की गिनती के बाद मुख्यमंत्री जोरमथांगा आइजोल पूर्व-1 सीट पर जेडपीएम उम्मीदवार लालथनसांगा से पीछे चल रहे हैं. अब तक के रूझान में जोरमथंगा को 3,074 वोट मिले हैं, जबकि लालथानसांगा को 3,714 वोट मिले. इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री आर लालथंगलियाना दक्षिण तुईपुई सीट पर पीछे चल रहे और जेडपीएम उम्मीदवार जेजे लालपेखलुआ आगे चल रहे हैं. जेडपीएम के सीएम उम्मीदवार लालदुहोमा सेरछिप सीट पर आगे चल रहे हैं.
Parliament session of 17th Lok Sabha: 17वीं लोकसभा का आखिरी शीत सत्र आज से शुरू, 19 दिन में 21 बिल होंगे पेश
17वीं लोकसभा का आखिरी शीत सत्र 4 दिसबंर से शुरु होने जा रहा है. 22 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में 21 महत्वपूर्ण बिल पेश करने की तैयारी है. सत्र से पहले पीएम मोदी आज मीडिया को संबोधित करेंगे. इधर, विधानसभा चुनाव नतीजों से निराश कांग्रेस भी सत्र से पहले I.N.D.I.A एलायंस के नेताओं के साथ बैठक करेगी और सदन में अपनी रणनीति को लेकर चर्चा करेगी.
Madhya Pradesh Results 2023: 5 दिसंबर को भोपाल में कांग्रेस की बड़ी बैठक, कमलनाथ और सुरजेवाला करेंगे समीक्षा
मध्य प्रदेश में कांग्रेस की करारी हार मिली है. इस चुनाव परिणाम में कांग्रेस को मात्र 66 सीटे मिली है. हालांकि इस करारी हार के बाद कांग्रेस 5 दिसंबर को एमपी में हार की समीक्षा करेगी. दरअसल, कमलनाथ मध्य प्रदेश के सभी 230 प्रत्याशियों के साथ 5 दिसंबर को सुबह 11 बजे भोपाल में बड़ी बैठक करेंगे. ये बैठक कमलनाथ के घर पर होगी. बता दें कि इस बैठक में जीते और हारे हुए सभी प्रत्याशियों से कमलनाथ और सुरजेवाला चर्चा करेंगे. साथ ही इस बार कांग्रेस को किस कारण से इतनी बड़ी हार मिली है इस पर भी समीक्षा की जाएगी. 

Chhattisgarh Election Results: रामपुर सीट से फूल सिंह राठिया ने भाजपा के कद्दावर नेता ननकीराम कंवर को हराया, कहा-'ये जीत क्षेत्र की जनता की है'
कोरबा के रामपुर विधानसभा की रिजर्व सीट से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह राठिया ने भाजपा के कद्दावर आदिवासी नेता ननकीराम कंवर को 22859 वोटों के अंतर से हराया है. अपनी जीत पर फूलसिंह राठिया ने कहा, 'ये जीत क्षेत्र की जनता की है और जो वादे लोगों से किये गए थे उसे पूरा करेंगे. बता दें कि कोरबा के मात्र एक सीट रामपुर ही कांग्रेस के कब्जे में आ सकी है, जबकि पाली तानाखार में जीत के करीब पहुंचने के बाद भी कम मतों से कांग्रेस चुनाव हार गई. हालांकि चुनाव हारने के बाद कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने कहा, 'भाजपा की सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाली है.  

Madhya Pradesh Election Results: छतरपुर के 6 में से 5 सीटों पर BJP का कब्जा
छतरपुर जिले की 6 में से 5 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP)और एक सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव जीते हैं. बीजेपी ने इस बार मैदान में 4 नए चेहरों पर दावा लगाया था. हालांकि सभी ने इस चुनाव में जीत दिलाई है. 
Mizoram Election Results 2023 Live: मिजोरम की 40 सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू
मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. फिर 8:30 बजे से EVM में डाले गए वोटों की गिनती होगी. इस बार मिजोरम में  40 सीटों पर सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (MNF), जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) और कांग्रेस (Congress) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.
Mizoram Election Results 2023 Live: मिजोरम की 40 सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू
मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. फिर 8:30 बजे से EVM में डाले गए वोटों की गिनती होगी. इस बार मिजोरम में  40 सीटों पर सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (MNF), जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) और कांग्रेस (Congress) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.