Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता डॉ.अमीनुल खान सूरी ने सोशल साइट एक्स पर शहर के अंदर खुले में बेचे जा रहे नशीले पदार्थों का वीडियो अपलोड किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इंदौर के मूसाखेड़ी में रेहड़ी और ठेले पर बच्चों के जरिए शराब बेचने का धंधा कई महीनों से किया जा रहा है.
सूरी ने कहा कि उनके दो साथी पहले भी मूसाखेड़ी में नशाखोरी बढ़ने के मामले में थाना प्रभारी से शिकायत कर चुके हैं. नशीले पदार्थ पाउडर और अवैध शराब के रूप में बेचे जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
शराब बेचने के पुख्ता सबूत- कांग्रेस
उन्होंने कहा कि इस बार वह पुख्ता सबूत के साथ आए हैं. सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक वीडियो बनाया गया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि शराब की पेटियां रेहड़ियों पर रखी हुई हैं और बच्चों के जरिए शराब का पौआ बेचा जा रहा है.
मुख्यमंत्री के जिले का हाल
सत्तापक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जिस जिले के प्रभारी मंत्री हैं, उस जिले का यह हाल है. जहां की संस्कृति की कैलाश विजयवर्गी बात करते हैं, वहां किस तरह बच्चों के जरिए ठेला लगाकर शराब बेची जा रही है. सूरी ने आगे कहा कि क्या यह संभव है कि किसी अधिकारी या थाना प्रभारी की अनुमति के बिना यह हो सके? आजाद नगर थाना प्रभारी को कई बार इस मामले से अवगत कराया है, फिर भी लगातार यहां लोग शराब बेचने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
मिलीभगत से शराब बेचने का दावा
मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता ने कहा कि मैं दावा के साथ कह सकता हूं कि शराब बेचने के मामले में सभी की मिलीभगत है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पुलिस कमिशनर और इंदौर कलेक्टर इन दोनों पर कार्रवाई नहीं करते हैं तो निश्चित तौर पर ये भी मना जाएगा कि इसमें अन्य अधिकारी भी शामिल हैं. दावा किया शराब बेचने में शामिल बच्चों की उम्र महज 8, 9 और 10 वर्ष या 18 से कम है. अगर थाना प्रभारी और सहायक आयुक्त कार्रवाई नहीं करते हैं तो वह थाना घेराव करेंगे.
ये भी पढ़ें घोड़ी पर बैठी दुल्हन और बारात लेकर पहुंच गई दूल्हे के घर, अनोखी शादी की हर जगह चर्चा