Content Credit- Ambu Sharma
                            
            
                            Image Credit: Social Media
                            
            
                            क्या होता है कोल्ड डे,जानिए सरकार कब करती है इसका ऐलान
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            इन दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.कई राज्यों में तो तापमान माइनस में पहुंच चुका है. 
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            क्या आप जानते हैं कि कोल्ड डे क्या होता है और सरकार इसकी घोषणा कब करती है.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                             आज हम आपको बताएंगे कि कोल्ड डे कितने तापमान के बाद घोषित किया जाता है. 
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            मौसम विभाग के मुताबिक कोल्ड डे तब होता है,जब न्यूनतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस से कम या उसके बराबर होता है. 
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस कम होता है.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में जब न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस से कम या उसके बराबर होता है, तब कोल्ड डे माना जाता है.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                             हालांकि इस दौरान अधिकतम तापमान सीजन के सामान्य तापमान से 4.5 डिग्री से लेकर 6.4 डिग्री सेल्सियस नीचे हो सकता है.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
            
                            ये भी पढ़े: 
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            देश का पहला होम स्टे वाला टूरिस्ट गांव सावरवानी क्यों है खास, एक दिन ठहरने का खर्च भी ज्यादा नहीं
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         Click Here