Leopard Found Dead in Jabalpur Forest: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के सिहोरा थाना क्षेत्र के घुघरा गांव के जंगलों में जंगली जानवरों की लगातार हो रही संदिग्ध मौतों ने वन विभाग की चिंता बढ़ा दी है. ताजा मामले में दो सुअरों को मारकर दफनाने के बाद अब एक तेंदुए का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
ये भी पढ़ें- Rohini Ghavari FIR: क्या AI से बनाया 'Chandrashekhar Expose' वाला Audio? लिखा-'अब आया ऊँट पहाड़ के नीचे'
स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. तेंदुए के शव की हालत देखकर मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. वन अधिकारियों ने मौके की घेराबंदी कर साक्ष्य जुटाए हैं.
कान्हा टाइगर रिजर्व से विशेष डॉग स्क्वॉड टीम को बुलाया
मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडला के कान्हा टाइगर रिजर्व से विशेष डॉग स्क्वॉड टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. टीम ने आसपास के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाकर संदिग्ध सुरागों की तलाश शुरू की है.
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा. वहीं, ग्रामीणों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh Weather Update: विदाई के बाद भी बरस रहा मानसून, किसानों को भारी नुकसान
वास्तविक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगी
वन अधिकारी (एसडीओ) एम.एल. बारकड़े ने बताया कि घुघरा गांव के जंगल में तेंदुए का शव मिला है. इससे पहले दो सुअरों को मारकर दफनाने का मामला भी सामने आया था. कान्हा से डॉग स्क्वॉड टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. जानवरों की मौत की वास्तविक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगी.