Rohini Ghavari Chandrashekhar Azad Ravan: मध्य प्रदेश के इंदौर की पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. रोहिणी घावरी पर आरोप है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण का AI से फर्जी ऑडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
ये भी पढ़ें- Rohini Ghavari ने चंद्रशेखर आजाद को एक्सपोज करने का काउंटडाउन किया शुरू, 1 करोड़ का इनाम भी रखा
दिल्ली पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज होने की जानकारी खुद रोहिणी घावरी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर दी. उनकी पोस्ट के मुताबिक, उनके खिलाफ 24 अक्टूबर 2025 की दोपहर शिकायत दी गई थी. हालांकि, शिकायत किसने की है, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

Rohini Ghavari Audio: रोहिणी घावरी-चंद्रशेखर आजाद के ऑडियो में क्या?
शिकायतकर्ता ने उसी कॉल रिकॉर्डिंग ऑडियो को आधार बनाया है, जिसे रोहिणी घावरी ने 24 अक्टूबर 2025 को अपने X अकाउंट से #ExposeChandrashekhar के साथ शेयर किया था. उन्होंने दावा किया था कि इस रिकॉर्डिंग में उनकी और चंद्रशेखर आजाद की आवाज है, जिसमें चंद्रशेखर बसपा सुप्रीमो मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Rohini Ghavari Audio: रोहिणी घावरी-चंद्रशेखर का ऑडियो वायरल, मायावती-कमलनाथ का नाम भी आया
रोहिणी घावरी ने उस कॉल रिकॉर्डिंग को शेयर करते हुए यह भी कहा था कि जो भी इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बना हुआ साबित करेगा, उसे वे 1 करोड़ रुपये का इनाम देंगी. उन्होंने ऑडियो को ओरिजिनल बताया था. अब उसी ऑडियो को फेक बताकर रोहिणी के खिलाफ दिल्ली पुलिस में FIR दर्ज करवाई गई है.
अब आया ऊँट पहाड़ के नीचे यही तो मैं चाहती थी की जाँच हो और सत्यता प्रूफ हो !! @DelhiPolice 6 महीने से आपने मेरी FIR तो नहीं की लेकिन वो सांसद है अब इन्ही की सुन लो और निष्पक्ष जाँच करो !!
— Dr. Rohini Ghavari ( रोहिणी ) (@DrRohinighavari) October 25, 2025
पूरा देश सच जानना चाहता है और यह सच्चाई अब दिल्ली पुलिस ही बता सकती है !! पूरे एक घंटे की… pic.twitter.com/kNSsnHpph2
रोहिणी घावरी ने लिखा-''यही तो मैं चाहती थी''
दिल्ली पुलिस को की गई शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए रोहिणी घावरी ने X पर लिखा-“अब आया ऊँट पहाड़ के नीचे. यही तो मैं चाहती थी कि जांच हो और सत्यता साबित हो. @DelhiPolice, छह महीने से आपने मेरी FIR तो दर्ज नहीं की, लेकिन वो सांसद है, अब इन्हीं की सुन लो और निष्पक्ष जांच करो.”
रोहिणी घावरी कौन हैं?
रोहिणी घावरी का जन्म 28 अगस्त 1993 को मध्य प्रदेश के इंदौर के एक दलित परिवार में हुआ था. उन्होंने केंद्रीय विद्यालय, इंदौर से प्रारंभिक शिक्षा ली और बाद में स्विट्ज़रलैंड से PhD की. फिलहाल वे स्विट्ज़रलैंड में नौकरी करती हैं और एक NGO भी चलाती हैं. उनके पिता शिव घावरी समाजसेवक हैं और कांग्रेस से भी जुड़े हुए हैं. उनकी मां इंदौर के बीमा अस्पताल में वर्ष 1988 से सफाई कर्मचारी हैं. चार भाई-बहनों में रोहिणी सबसे बड़ी हैं. उनकी एक बहन डेंटिस्ट, दूसरी लॉ ग्रेजुएट और छोटा भाई इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है.
चंद्रशेखर आजाद रावण कौन हैं?
चंद्रशेखर आजाद का जन्म 3 दिसंबर 1986 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में गोवर्धन दास (रिटायर्ड प्रिंसिपल) और कमलेश देवी के घर हुआ. उन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (HNBGU), उत्तराखंड से LLB किया है. वर्ष 2015 में उन्होंने भीम आर्मी की स्थापना की. 2017 में सहारनपुर हिंसा के बाद वे राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हुए. 2020 में उन्होंने आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) बनाई. 2022 में उन्होंने गोरखपुर विधानसभा से सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए. 2024 लोकसभा चुनाव में उन्होंने नगीना सीट से जीत दर्ज की और पहली बार सांसद बने. उनकी पत्नी का नाम वंदना कुमारी है.
रोहिणी–चंद्रशेखर विवाद क्या है?
उल्लेखनीय है कि रोहिणी घावरी ने चंद्रशेखर के साथ अपने व्यक्तिगत संबंधों को लेकर सोशल मीडिया पर मोर्चा खोला हुआ है. करीब तीन महीने पहले उन्होंने यौन उत्पीड़न और धोखाधड़ी के आरोप लगाते हुए चंद्रशेखर के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग और दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि वे 2019 में पीएचडी के लिए स्विट्ज़रलैंड गई थीं, तभी दलित आंदोलन के दौरान उनकी चंद्रशेखर आजाद से जान-पहचान हुई. दोनों करीब तीन साल तक रिलेशनशिप में रहे. बाद में रोहिणी ने आरोप लगाया कि चंद्रशेखर ने खुद को अविवाहित बताया और शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया. वहीं, चंद्रशेखर आजाद ने कहा था कि वे इस मामले में कानूनी तरीके से अपना पक्ष रखेंगे.