विज्ञापन

Madhya Pradesh Weather Update: विदाई के बाद भी बरस रहा मानसून, किसानों को भारी नुकसान

Madhya Pradesh weather news: मानसून की विदाई के बाद भी Ashoknagar सहित कई जिलों में भारी बारिश से किसानों और व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान हुआ है. मक्का और धान की फसलें पानी में डूबकर खराब हो गईं.

Madhya Pradesh Weather Update: विदाई के बाद भी बरस रहा मानसून, किसानों को भारी नुकसान

Madhya Pradesh Weather News: मानसून 2025 के बादल इस बार सच में बेईमान साबित हो रहे हैं. मध्‍य प्रदेश से मानसून की विदाई के बाद भी कई जिलों में बारिश जारी है. शनिवार सुबह अशोकनगर जिले के ईशागढ़ और नईसराय क्षेत्र में भीषण बारिश हुई, जिससे न केवल व्यापारियों बल्कि किसानों को भी करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है.

किसानों पर दोहरी मार पड़ी है-एक ओर खरीफ की देरी से पकने वाली फसल खेत-खलिहानों में पड़ी खराब हो गई, वहीं दूसरी ओर रबी की फसलों की तैयारी कर रहे किसानों के लिए यह तेज बारिश मुसीबत बन गई है. 

ये भी पढ़ें- Rohini Ghavari FIR: क्या AI से बनाया 'Chandrashekhar Expose' वाला Audio? लिखा-'अब आया ऊँट पहाड़ के नीचे'

Rain in Ashoknagar Madhya Pradesh: खलिहानों में कटी पड़ी मक्का की फसल

अशोकनगर जिले के ईशागढ़ और नईसराय क्षेत्रों में भारी वर्षा से खलिहानों में कटी पड़ी मक्का की फसल तथा व्यापारियों की मंडी में रखी फसल पानी में डूब गई. किसान और व्यापारी पूरी रात फसल को पानी से निकालकर बचाने की कोशिश करते रहे, लेकिन लगातार हुई वर्षा के कारण फसलें सुरक्षित नहीं की जा सकीं.

किसानों ने बताया कि मक्का की फसल के पानी में डूबने से दाना अंकुरित हो जाएगा और काला पड़ जाएगा, जिससे उचित मूल्य नहीं मिल पाएगा. इस वर्ष अशोकनगर जिले में अतिवृष्टि के कारण अधिकांश फसलें पहले ही बर्बाद हो चुकी थीं. अब मक्का और धान की खेती ही बची थी, लेकिन भारी बारिश से यह भी नुकसान की चपेट में आ गई. हजारों क्विंटल मक्का और धान की फसलें खराब हो गई हैं.

मध्य प्रदेश से मानसून कब विदा होता है?

मौसम विभाग के अनुसार, सामान्यतः मध्य प्रदेश में जून से लेकर अक्टूबर के दूसरे सप्ताह या मध्य तक मानसून सक्रिय रहता है. इसके बाद उसकी विदाई होती है. मगर 2025 में अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक भी अशोकनगर सहित कई जिलों में मानसून की वापसी देखी जा रही है. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close