
MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) जिले के रातापानी अभ्यारण (Ratapani Tiger Reserve) वन्य प्राणी संरक्षण क्षेत्र में जानवरों के मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले एक साल के दौरान वन परिक्षेत्र बुधनी के अंतर्गत आने वाले रातापानी अभ्यारण क्षेत्र में कई वन्य प्राणियों की मौत हो चुकी हैं. एक बार फिर नर तेंदुए की मौत की घटना सामने आई है. ग्रामीणों की सूचना पर वन अमले द्वारा ग्राम तालपुरा के जंगल से तेंदुए के शव को बरामद किया गया है.
रेलवे लाइन के पास मिला शव
अभ्यारण के रेलवे लाइन के खंभा नंबर 772/3 की पुलिया के नीचे एक नर तेंदुए का शव बरामद कर कस्टागार बुधनी लाया गया. घटना की सूचना पर सीहोर डीएफओ एम एस डाबर, रातापानी अभ्यारण रायसेन वन्य प्राणी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमित ओड और पशु चिकित्सा अधिकारी बुधनी मृत तेंदुए की मृत्यु के कारण पता लगाने के लिए खोजी कुत्ते को लेकर पहुंचे. लेकिन, अभी तक मौत का कारण सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें :- Road Accident: नौसिखिया कार चालक ने ली तीन साल के बच्चे की जान, शव लेकर FIR कराने थाने पहुंचे परिजन
पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार
रातापानी टाइगर रिजर्व में तेंदुए की मौत की खबर सामने आने के बाद रिजर्व के अधिकारी और वन विभाग मौके पर पहुंचा. यहां तेंदुए का शव बरामद कर जांच शुरू की गई है. पोस्टमार्टम के बाद शव का डिपो में अंतिम संस्कार किया गया.
ये भी पढ़ें :- एमपी के इस टाइगर रिजर्व के जंगलों में 5वीं बार कैसे लगी भीषण आग? संकट में वन्य जीव