
Madhav Tiger Reserve Forest : मध्य प्रदेश के एक टाइगर रिजर्व के जंगल में पांचवी बार आग लगने की खबर के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल, ये मामला शिवपुरी टाइगर रिजर्व माधव नेशनल पार्क के जंगलों का है. जहां एक बार फिर से आग लग गई. इस दौरान नेशनल हाईवे 27 से लगने वाला जंगल धू-धूकर जलने लगा. आग लगने की सूचना मिलते ही नेशनल पार्क प्रशासन हरकत में आया. जंगली जानवरों की सुरक्षा इंतजाम तेज कर दिए गए. आग किन कारण से लगी फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है.माधव टाइगर रिजर्व में आग लगने की यह घटना पार्क के पूर्वी हिस्से में लगना बताई गई है जो सुरवाया वन क्षेत्र NH 27 से लगा हुआ है.
बताया जा रहा है कि जिस क्षेत्र में आग लगी है. उस क्षेत्र में जंगल में रह रहे 2 शावक और 3 टाइगर मौजूद हैं. इसी क्षेत्र में इनका लगातार मूवमेंट देखा जाता है. इसके साथ ही इस जंगली इलाके में रहने वाले अन्य जंगली जानवरों पर भी खतरा मंडराने लगा है, जिसकी सुरक्षा इंतजाम के लिए वन प्रशासन हरकत में आकर सक्रिय हो गया. वन प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि लगातार जंगली क्षेत्र में भढ़की हुई... इस आग पर निगरानी रखी जा रही है.
सूखे पत्ते बने आग की वजह
माधव नेशनल पार्क टाइगर रिजर्व में आग लगने की यह घटना के पीछे जो कारण बताए जा रहे हैं. उसके पीछे बढ़ रही तेज गर्मी और जंगल में मौजूद सूखे पत्ते हैं, जिनकी वजह से आग जंगल में मौजूद पेड़ों तक पहुंच गई. अब उनको अपनी चपेट में लेकर तबाही मचाती दिखाई दे रही है. माधव नेशनल पार्क टाइगर रिजर्व में आगजनी कि यह घटना पहली बार नहीं बल्कि इसी सीजन में पांचवीं बार सामने आई है.
ये भी पढ़ें- MP Politics : पार्टी लाइन छोड़कर बयान देना पड़ा भारी, इन BJP नेताओं को नोटिस, अब क्या होगा जानिए ?
नेशनल हाईवे और नेशनल पार्क साथ-साथ
वन क्षेत्र में काम कर रहे हैं इलाके के रेंजर आरके दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल हाइवे 27 से गुजरने वाले किसी वाहन या किसी यात्री ने बीड़ी सिगरेट का जलता हुआ टुकड़ा फेक है, जिस वजह से जंगल में आग भड़क गई. नेशनल हाईवे 27 और नेशनल पार्क इसके साथ नेशनल हाईवे 46 और नेशनल पार्क आपस में जुड़े होने की वजह से इस तरह की घटनाओं का खतरा लगातार बना रहता है. बताया गया है कि माधव नेशनल पार्क वन क्षेत्र में लगभग एक हेक्टर से ज्यादा जंगल को इस आग ने तबाह कर दिया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया.
ये भी पढ़ें- खेतों में लगी भीषण आग...घरों तक पहुंची, ग्वालियर और शिवपुरी में हाहाकार ! तीन ग्रामीण झुलसे