
MP Road Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर (Maihar) जिले के बस्ती के अंदर कार सीखने का शौक जानलेवा साबित हो गया. यहां एक नौसिखिया चालक ने लापरवाही से कार चलाते हुए तीन साल के बच्चे को कुचल दिया. घटना से आक्रोशित परिवार के लोग बच्चे का शव लेकर थाने पहुंच गए. मामला मैहर थाना अंतर्गत आने वाली बॉस कॉलोनी का है. बताया जाता है कि शनिवार की शाम पांच बजे के आसपास बॉस कॉलोनी में कार चलाने के दौरान यह हादसा हुआ. घटना में एक तीन वर्षीय बच्चे की जान चली गई.
घर के बाहर खेल रहा था बच्चा
बताया गया है कि बच्चा घर के बाहर खेल रहा था. वहीं कॉलोनी में विनोद सेन (55 वर्ष) कार चलाना सीख रहा था. तभी अचानक कार की रफ्तार बढ़ गई और तेज रफ्तार कार ने बच्चे को रौंद दिया. बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार की टक्कर से बच्चा उछल कर गिरा और कार के पहिए से दब गया. ब्रेक लगाने के बाद बच्चा घसीटता चला गया.
घटना स्थल में जमा हुई भीड़
घटना के बाद चीख पुकार मच गई. देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई, जिसके बाद विनोद सेन ने कार रोक कर बच्चे को कार के नीचे से निकाल कर खुद अपनी कार से मैहर सिविल अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान बच्चे के मौत की पुष्टि हो गई. मौत की पुष्टि डॉक्टर सुदीप अवधिया एवं डॉक्टर सीमांका द्विवेदी के द्वारा की गई.
ये भी पढ़ें :- एमपी के इस टाइगर रिजर्व के जंगलों में 5वीं बार कैसे लगी भीषण आग? संकट में वन्य जीव
हाथों में शव लेकर मां पहुंची थाने
मासूम की असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. गमगीन माहौल के बीच बच्चे की मां उसके शव को गोद में उठाए सीधे मैंहर थाने पहुंच गईं. मां का विलाप सुनकर थाने में मौजूद लोग भी भावुक हो उठे. अस्पताल में डॉ. द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद बच्चे के परिजनों को सूचना दी गई.
ये भी पढ़ें :- Satna News: स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर SDM का बड़ा एक्शन, 5 क्लीनिक में जड़ा ताला, क्या है मामला?