Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में जिला प्रशासन ने अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालय से छुट्टी लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. जारी एक आदेश में जिला प्रशासन ने उन अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी भी कैंसिल कर दी है, जो पहले से छुट्टी पर थे. कलेक्टर द्वारा आदेश के बाद अब कोई भी कर्मचारी-अधिकारी 26 जनवरी तक बिना अनुमति के मुख्यालय भी नहीं छोड़ सकेगा.
'आधार' ही नहीं 'अपार' भी है जरूरी, जानिए मध्य प्रदेश में क्यों जरूरी है APAAR रजिस्ट्रेशन?
सीएम मोहन के नेतृत्व में एक वर्ष के कार्यकाल को सेलीब्रेट कर रही है सरकार
रिपोर्ट के मुताबिक दतिया जिला कलेक्टर संदीप माकिन ने अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी प्रतिबंध मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाने जाने वाले जन कल्याण पर्व को देखते हुए लगाया है. सीएम मोहन के नेतृत्व में बीजेपी सरकार के एक साल कार्यकाल को सरकार जन कल्याण पर्व के रूप में मना रही है और इसे प्रदेश के सभी जिलों में सेलिब्रेट कर रही है.
पैरोल पर छूटा कैदी हुआ रफूचक्कर, रेप केस में सेंट्रल जेल में काट रहा था उमक्रैद की सजा
एक वर्ष के कार्यकाल को जन कल्याण पर्व के रूप मना रही है एमपी सरकार
गौरतलब है गत 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के मुखिया के तौर पर एक वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है. मुख्यमंत्री मोहन के एक वर्ष के कार्यकाल को सरकार जन कल्याण पर्व के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. मोहन सरकार के कार्यकाल में क्रियान्वित योजनाओं को संचालित करने के लिए दतिया जिला कलेक्टर ने जिले के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को छुट्टी लेने से प्रतिबंधित कर दिया है.
ये भी पढ़ें-MP में अब नेत्रहीन करेंगे ड्राइविंग और दृष्टिहीन बुझाएंगे आग, नगरपालिका ने नेत्रहीनों से मांगे आवेदन