MP Job Application For Blind: भिंड नगर पालिका ने नेत्रहीनों यानी दृष्टिबाधित लोगों के के लिए ड्राइवर की नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं. इतना ही नहीं, नगर पालिका ने आग बुझाने के लिए फायरमैन के पद पर भी नेत्रहीनों से आवेदन मांगे हैं. यह अजीबोगरीब नोटिफिकेशन सुनने में भले ही आपको अटपटा लग रहा है, लेकिन यह सच है.
लोन नहीं दिया, लेकिन 39 हजार का मुर्गा खा गया मैनेजर, बैंक सामने धरने पर बैठा पीड़ित
चर्चा का विषय बना नगर पालिका का अजीबोगरीब विज्ञापन
रिपोर्ट के मुताबिक भिंड नगर पालिका ने विशेष भर्ती के तहत सिर्फ नेत्रहीनों से ड्राइवर और फायरमैन के लिए आवेदन मांगे थे. नगर पालिका का यह अजीबोगरीब विज्ञापन चर्चा का विषय बन गया. इससे पहले की और फजीहत होती नगरीय प्रशासन के जीडी ने सीएमओ को निर्देशित कर भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी.
नगर पालिका ने 3 महीने पहले नेत्रहीनों से मांगे थे आवेदन
दरअसल, जबलपुर हाईकोर्ट में दायर एक याचिका के संबंध में आदेश के बाद प्रदेश के अलग-अलग निकायों में दिव्यांग के लिए विशेष भर्ती निकाली गई है. भिंड नगर पालिका ने भी तीन महीने पहले यानी 30 अगस्त को नियमित वाले 7 पद और संविदा कर्मचारियों के 19 पद की एक विज्ञप्ति जारी की थी. मजे की बात यह है कि 334 आवदेन भी आ गए थे.
छत्तीसगढ़ के 32 मजदूरों को महाराष्ट्र में बना लिया बंधक, परिजनों ने एसपी-कलेक्टर से रो-रोकर लगाई गुहार
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 20 सितंबर 2024 थी
नगर पालिका द्वारा जारी विज्ञापित नियमित व संविदा दोनों श्रेणी में ड्राइवर के एक-एक पद दृष्टिबाधित और कम दिखने वालों के लिए थे और इसी तरह नियमित में ही फायरमैन का एक पद दृष्टिबाधित या कम दिखने वालों के लिए है. इन पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन मांगे गए थे और आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 20 सितंबर 2024 थी.
संविदा और नियमित के सभी पद पर कुल 334 आवेदन आ गए
भिंड नगर पालिका द्वारा दृष्टिबाधित के लिए निकाली गई ड्राइवर की भर्ती के लिए नगर पालिका में कुल 22 लोगों ने आवेदन आए, इसमें 16 आवेदन नियमित वाले पद के हैं और 6 आवेदन संविदा पद के लिए आए थे. इसकी श्रेणी में स्पष्ट लिखा गया है कि आवेदक का दृष्टिबाधित और कम दिखना जरूरी है.
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का अंत निकट, 3 राज्यों की पुलिस ने इस बेस कैंप पर डाला डेरा, चक्रव्यूह में ऐसे फंसेंगे नक्सली?
कम दृष्टि की श्रेणी में आवदेन की 40 प्रतिशत दिव्यांगता जरूरी थी
ड्राइवर और फायरमैन की नौकरी के लिए एक नेत्रहीन से आवदेन मांगना अपने आप में हास्यास्पद था, लेकिन दोनों पदों के लिए आवदेनकर्ताओं का मामला भी दिलचस्प है. सवाल उठता है कि नेत्रहीनों को ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बन गया, जिसे आवेदनकर्ताओ ने अपने आवेदन में लगाए गए हैं.
नगर पालिका ने नेत्रहीन ड्राइवर और फायरमैन भर्ती पर लगाई रोक
मामला दिलचस्प होता इससे पहले नगर पालिका को गलती समझ आ गई और आनन-फानन में दृष्टि बाधित और कम दिखने वाले के लिए विज्ञापित भर्ती रोक लगा दी गई. नगर पालिका प्रशासन ने माना है कि व्यवहारिक तौर पर दोनों पद के लिए दृष्टि बाधित भर्ती नहीं किए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-School Time: इंदौर में नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल खुलने का बदला समय, यहां चेक करें नया टाइम-टेबल