Parole Prisoner Absconding: रीवा सेंट्रल जेल के एक आजीवन कारावास का सजायाफ्ता कैदी के फरार होने का मामला सामने आया है. जेल में पैरोल पर रिहा हुआ कैदी सेंट्रल जेल में दुष्कर्म केस में सजा काट रहा था. 15 दिनों के पैरोल पर छूटे कैदी के समय पर नहीं लौटने पर हड़कंप मच गया. जेल सुपरिटेंडेंट की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस फरार कैदी की तलाश शुरू कर दी है.
MP में अब नेत्रहीन करेंगे ड्राइविंग और दृष्टिहीन बुझाएंगे आग, नगरपालिका ने नेत्रहीनों से मांगे आवेदन
पैरोल पर छूटे कैदी को 11 दिसंबर को सेंट्रल जेल में लौटना था
दुष्कर्म केस में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी को 15 दिन के पैरोल पर गत 26 नवंबर को छोड़ा गया था. जेल की शर्तों के अनुसार दिए गए समयानुसार 11 दिसंबर को कैदी को वापस जेल लौटना था, लेकिन कैदी जेल नहीं पहुंचा, तो जेल अधीक्षक ने कैदी को फरार घोषित कर उसके विरुद्ध शिकायत थाने में दर्ज कराई है.
पुलिस ने फरार कैदी व जमानतदार के खिलाफ केस दर्ज कर शुरू की तलाश
पैरोल पर छूटे कैदी के फरार होने की पुष्टि के बाद पुलिस ने रीवा सेंट्रल जेल के सुपरिंटेंडेंट की शिकायत पर कैदी और कैदी के जमानतदार के खिलाफ मामला दर्ज कर कैदी की तलाश शुरू कर दी है. दुष्कर्म जैसे संगीन अपराध में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की तलाश में जगह-जगह दबिश डाल रही है.
लोन नहीं दिया, लेकिन 39 हजार का मुर्गा खा गया मैनेजर, बैंक सामने धरने पर बैठा पीड़ित
जेल से फरार पैरोल कैदी के बारे में क्या कह रही है रीवा पुलिस
मामले पर रीवा एएसपी अनिल सोनकर ने बताया कि सेंट्रल जेल रीवा के जेल अधीक्षक द्वारा बिछिया थाने में एक कैदी के फरार हो जाने की शिकायत दर्ज कराई गई है. फरार आरोपी सिंगरौली निवासी विष्णु बहादुर सिंह उर्फ पंजाब सिंह को दुष्कर्म के मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई थी. जो रीवा केंद्रीय जेल में रहकर अपनी सजा काट रहा था.
फरार कैदी के खिलाफ धारा 262, 49 के तहत दर्ज हुआ मामला
जिस पर पुलिस ने फरार हुए बंदी के खिलाफ प्रकरण क्रमांक 544/ 24 धारा 262, 49 बीएनएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया है. प्रकरण पंजीबद्ध करने के साथ-साथ ही जमानतदार माडा सिंगरौली निवासी शिव प्रताप सिंह खैरवार को भी आरोपी बनाते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-MP गजब है! 11 लाख की Maggie चुरा ले गए चोर, दुनिया के सबसे बड़े मैगी लवर बने लुटेरे!