
Ujjain Mahakaleshwar News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में बाबा महाकाल के दर्शनार्थियों के लिए एक और आकर्षण शुरू हो गया है. यहां महाकाल लोक (Mahakal Lok) में रविवार को सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने लाइट एंड साउंड शो और म्यूजिकल फाउंटेन (Musical Fountain) का लोकार्पण किया. रुद्रसागर तालाब में शुरू हुए इस शो में अब श्रद्धालु बाबा महाकाल की गाथा और उज्जैन के पौराणिक इतिहास को इस मनोरम तरीके से जान सकेंगे.

महाकाल लोक में शुरू हुआ म्यूजिकल फाउंटेन
23 करोड़ रुपये की लागत से हुआ तैयार
महाकाल लोक के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश पर्यटन निगम ने 23.5 करोड़ रुपये की लागत से लाइट एंड साउंड शो तैयार किया है. रुद्र सागर के कमल तालाब में हाई-क्वालिटी लेजर, प्रोजेक्टर, पिक्सी लाइट और 4K टेक्नोलॉजी से इस शो को तैयार किया गया है. रविवार से शूरू हुए इस 24 मिनट के निःशुल्क शो में दर्शनार्थियों को शिव गाथा और उज्जैन के गौरवशाली इतिहास की एक अलौकिक अनुभव होगी.
गूंजा जय महाकाल
लाइट एंड साउंड शो का सीएम यादव और केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने लोकार्पण कर देखा. यहां p30 x 7.5 मीटर की विशाल स्क्रीन पर भगवान शिव की गाथा को देखने के लिए यहां बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालु ने जमकर जय महाकाल के जयकारे लगाए. बता दें कि शो 8 मूविंग हेड लाइट, 30 पिक्सी लाइट और 20 पैटर्न लाइट से विशाल स्क्रीन पर भगवान शिव की गाथा दिखाई जा रही है.
ये भी पढ़ें :- Viral Girl Monalisa: फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा गिरफ्तार, महाकुंभ वाली 'मोनालिसा' को हीरोइन बनाने को दिया था ऑफर
रोज दो निःशुल्क शो
मंदिर प्रशासन के अनुसार, महाकाल लोक में रात 8 बजे से दो निःशुल्क शो आयोजित किए जाएंगे. शो की अवधि 20 मिनट की होगी और कंपनी अगले पांच वर्षों तक इसका मेंटेनेंस करेगी. इसके साथ ही, रुद्रसागर में म्यूजिकल फाउंटेन भी लगाया गया है, जिसमें वाटर स्क्रीन के माध्यम से पानी की बौछार के बीच दिव्य चित्र उभरते हैं, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय होगा.
ये भी पढ़ें :- Shreya Ghosal in Ujjain: 'आंखों में आंसू आ गए और लाइफ चेंज हो गई'- बाबा महाकाल के दर्शन के बाद मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल ने बताया अनुभव