विज्ञापन

Mahakal Mandir New Year: 5 लाख रुद्राक्ष व 11 हजार डमरू से नए साल में सजेगा बाबा महाकाल का दरबार, ये होगा खास

Mahakal Mandir New Year Celebration: डमरू वाला फाउंडेशन की ओर से बताया गया कि शिवजी को डमरू और रुद्राक्ष प्रिय है, इसलिए इसी से सजावट करेंगे. टीम के 108 सदस्यों ने काम शुरू कर दिया गया है और 31 दिसंबर की रात तक काम पूरा कर लेंगे. इसके पहले टीम ने पहले केदारनाथ मंदिर में सजावट की थी. इस बार महाकाल मंदिर में मौका मिला है.

Mahakal Mandir New Year: 5 लाख रुद्राक्ष व 11 हजार डमरू से नए साल में सजेगा बाबा महाकाल का दरबार, ये होगा खास
Mahakal Mandir New Year: 5 लाख रुद्राक्ष व 11 हजार डमरू से नए साल में सजेगा बाबा महाकाल का दरबार, ये होगा खास

Mahakal Mandir New Year Celebrations: मध्यप्रदेश स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर (Shree Mahakaleshwar Mandir Ujjain) में नववर्ष (New Year Celebration) पर देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते है. इसी को देखते हुए बड़ौदा से 108 भक्त मंदिर की सजावट के लिए उज्जैन पहुंचे. अब यह भक्त 11 हजार डमरू और 5 लाख रुद्राक्ष से बुधवार शाम तक मंदिर के द्वार शिखर और महाकाल लोक के स्तम्भ सजाएंगे. दरअसल महाकाल मंदिर में देशभर के भक्त कुछ करने की चाहत रखते है. इसी भावना के चलते बड़ौदा से डमरू वाला फाउंडेशन के 108 महिला पुरुष सदस्य मंगलवार को मंदिर पहुंचे.

ऐसे होगी सजावट

टीम के सदस्य नरेंद्र शाह ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर11 हजार डमरू और 5 लाख से अधिक रुद्राक्ष से महाकाल लोक स्तम्भ, मंदिर का शिखर, नीलकंठ द्वार, नंदी हाल, चांदी गेट को रुद्राक्ष डमरू पन्नी बेल झूमर सीएनसी कटिंग से सजाया जाएगा. सजावट का पूरा खर्चा टीम द्वारा उठाया जा रहा है.

केदारनाथ में की थी सजावट

ग्रुप की डाली प्रग्नेशमिष्ठी ने बताया कि शिवजी को डमरू और रुद्राक्ष प्रिय है, इसलिए इसी से सजावट करेंगे. टीम के 108 सदस्यों ने काम शुरू कर दिया गया है और 31 दिसंबर की रात तक काम पूरा कर लेंगे. इसके पहले टीम ने पहले केदारनाथ मंदिर में सजावट की थी. इस बार महाकाल मंदिर में मौका मिला है.

दर्शन में बदलाव

मंदिर में नए साल 2026 पर बड़ी संख्या में दर्शनार्थियों के आने की संभावना है. इसे देखते हुए मंदिर प्रशासन ने गुरुवार से 12 दिनों के लिए मंदिर की विशेष दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया है. अब 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक महाकाल की भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी गई है. वहीं 1 जनवरी को भस्म आरती के केवल चलित दर्शन ही हो सकेंगे.

यह भी पढ़ें : Hanuwantiya Jal Mahotsav: हनुवंतिया जल महोत्सव शुरू; लग्जरी टेंट सिटी से वाटर स्पोर्ट्स तक क्या कुछ है खास

यह भी पढ़ें : PM Shri Air Ambulance: मध्य प्रदेश में पीएम श्री एंबुलेंस सेवा; अब तक समय रहते इतने लोगों को मिली मदद

यह भी पढ़ें : MP के हर ट्राइबल ब्लॉक में सांदीपनि स्कूल; मोहन सरकार में जनजाति क्षेत्र की स्कूल होगी स्मार्ट : BJP मंत्री

यह भी पढ़ें : MP Government Calendar 2026: सरकारी कैलेंडर जारी; MP में 238 दिन खुलेंगे ऑफिस, कर्मचारियों को इतनी छुटि्टयां

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close