विज्ञापन

Shreya Ghosal in Ujjain: 'आंखों में आंसू आ गए और लाइफ चेंज हो गई'- बाबा महाकाल के दर्शन के बाद मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल ने बताया अनुभव

Ujjain Mahakal Mandir: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में गायिका श्रेया घोषाल पहुंची. यहां उन्होंने करीब दो घंटे का समय बिताया. भस्म आरती में शामिल होने और पूजा करने के बाद उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल के दर्शन करने का अनुभव वे अपने शब्दों से बयां नहीं कर सकती हैं.

Shreya Ghosal in Ujjain: 'आंखों में आंसू आ गए और लाइफ चेंज हो गई'- बाबा महाकाल के दर्शन के बाद मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल ने बताया अनुभव
श्रेया घोसाल ने बाबा महाकाल के किए दर्शन

Shreya Ghosal in Mahakal Mandir: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir) में सोमवार की सुबह प्रसिद्ध प्लेबैक गायिका श्रेया घोषाल (Shreya Ghosal) पहुंची. यहां वे दो घंटे तक मंदिर में रहीं और भस्म आरती (Bhasma Aarti) में शामिल हुई. बाबा के दर्शन और पूजा कर उन्होंने बाबा का आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने कहा कि भस्म आरती दर्शन से लाईफ बदल गई. बयां करने के लिए उनके पास शब्द नहीं है.

उज्जैन महाकाल मंदिर में श्रेया घोसाल ने किया दर्शन

उज्जैन महाकाल मंदिर में श्रेया घोसाल ने किया दर्शन

कार्यक्रम में शामिल होने उज्जैन आई थी श्रेया

एमपी के खास विक्रमोत्सव कार्यक्रम में शनिवार को प्रस्तुति देने आई सिंगर श्रेया पारंपरिक साड़ी पहनकर तड़के सुबह महाकाल मंदिर पहुंची. यहां उन्होंने करीब दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर भस्म आरती के दर्शन कर बाबा शिव का जाप किया. इसके बाद चांदी द्वार से बाबा की पूजा और खास अभिषेक की. श्रेया से पूजन अर्चन पंडित आकाश पुजारी ने करवाया. बता दें कि कल एक्टर बिंदु दारा सिंह ने भी भस्म आरती दर्शन किए थे.

ये भी पढ़ें :- Drone Show: गुड़ी-पड़वा पर उज्जैन में 'भव्य ड्रोन शो', आसमान में 1000 ड्रोन से बनाए गए मनमोहक दृश्य 

बता नहीं सकती अनुभव-श्रेया घोसाल

सिंगर श्रेया ने महाकाल के दर्शन के बाद कहा कि पहली बार उज्जैन आई और बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन किए. बाबा का आशीर्वाद लेने और दर्शन के बाद लगा कि मुझे दर्शन का मौका मिलना ही था, इसलिए उज्जैन आने का बुलावा आया. उन्होंने कहा, 'भगवान को ऐसा सुंदर सजाया और इतनी अच्छी भस्म आरती हर पल हर क्षण दिल की धड़कन बढ़ती गई. आंखों में आंसू आ गए और लाइव चेंज हो गई. मुझे फिर बाबा महाकाल के पास आना है.'

ये भी पढ़ें :- 'पक्का मकान बन गया है?' PM मोदी के सवाल पर मुस्कराए दल्लु राम बैगा और दिया ये जवाब

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close