Madhaya Pradesh News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) जिले में बकरी के अजीबोगरीब बच्चे का जन्म हुआ है. उसके चेहरे का आकार ऐसा है कि लोग उसका वीडियो देख एलियन कहने लगे. साथ ही अजीबोगरीब चेहरे वाले मेमने को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. दरअसल, बकरी के बच्चे की शक्ल एलियन की तरह है. इस बच्चे की दोनों आंखें तो है, लेकिन पलक गायब है. इसके अलावा मेमने के नाक भी नहीं है.
मेमने का नाक गायब
अजीबो गरीब यह घटना मध्य प्रदेश के खरगोन के झिरन्या (Zirnia) ग्राम में घटी है. यहां के संजय नगर निवासी कालू केले वाले के यहां रविवार को एक बकरी ने एक अनोखे और अजीबो-गरीब बच्चे को जन्म दिया. बकरे के बच्चे की आंखें बाहर निकली हुई हैं. वहीं पलके भी गायब है. इतना ही नहीं मेमने की नाक भी नहीं है.
अनोखे मेमने को देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
अजीबो-गरीब घटना की जानकारी मिलते ही उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और इसे आश्चर्यजनक और अनोखी घटना बता रहे हैं. साथ ही मेमने का फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. हालांकि वेटरनरी डॉक्टर ने इसे कम दिनों तक जीने की संभावना बताई है.
नहीं है ये चमत्कार
वेटरनरी डॉक्टर के मुताबिक, ये आनुवांशिक विकार (Genetic Disorder) है. जब भ्रूण का विकास होता है तो उस समय दोष हो जाता है. डॉक्टर के अनुसार, ये कोई चमत्कार नहीं है बाल्कि सामान्य है. भ्रूण बनने के दौरान आनुवंशिक दोष होने से इस तरह की विकृति आ जाती है.
ये भी पढ़े: 10000 महीना कमा कर सेल्समैन कैसे बना करोड़पति? राज खुला तो दंग रह गए लोग