(photo credit: फेसबुक)

देश का पहला होम स्टे वाला टूरिस्ट गांव सावरवानी क्यों है खास, एक दिन ठहरने का खर्च भी ज्यादा नहीं

(photo credit: फेसबुक)


शहर की भागदौड़  से दूर प्रकृति की गोद का आनंद लेना चाहते हैं तो इसके लिए मध्य प्रदेश में एक बेहद ही सुंदर लोकेशन मौजूद है.

(photo credit: फेसबुक)


यहां आप सुकून के पल बिता सकते हैं.

(photo credit: फेसबुक)


यह जगह है मध्य प्रदेश का सावरवानी गांव. 

(photo credit: फेसबुक)


छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी अंचल तामिया क्षेत्र में सावरवानी गांव स्थित है. 

(photo credit: फेसबुक)


सावरवानी गांव को साल 2019 में पर्यटन गांव बनाया गया, जो 'बेस्ट होम-स्टे डेस्टिनेशन' है.

(photo credit: फेसबुक)


विदेशी पर्यटक भी इस जगह को खूब पसंद करते हैं. 

(photo credit: फेसबुक)


सावरवानी के होम स्टे को अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी अवॉर्ड मिल चुका है.

(photo credit: फेसबुक)


साल 2023 में इसे विश्व स्तर पर इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म के रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म अवॉर्ड्स के लिए चुना गया था.

(photo credit: फेसबुक)


यहां आने वाले पर्यटकों को जनजातीय बालिकाएं गाईड करती हैं.

(photo credit: फेसबुक)


प्रकृति की सुरम्य वादियों के बीच बना ये होम-स्टे मिट्टी के घर यानी मड हाउस हैं.

(photo credit: फेसबुक)


वहीं इसके लिए पर्यटकों को मात्र तीन हजार रुपये रोजाना की दर से चुकाना पड़ता है. जिसमें 2 वयस्क और एक अवयस्क बच्चे एक साथ रह सकते हैं. 

(photo credit: फेसबुक)


दो टाइम भोजन और चाय नि:शुल्क मुहैया कराई जाती है.

(photo credit: फेसबुक)


इसके अलावा रात में गांव के लोकल ट्राईबल ग्रुप द्वारा शैला लोकनृत्य से पर्यटकों का मनोरंजन कराया जाता है.

(photo credit: फेसबुक)


साथ ही आप यहां ट्रेंकिंग भी कर सकते हैं. 

और कहानियाँ देखें

इस दिन से शुरू हो रही शारदीय नवरात्रि? यहां जानें कलश स्थापना मुहूर्त, दुर्गा अष्टमी से  महानवमी की तिथि तक

Click Here