
Gangrape Case Action: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) जिले में एक आदिवासी महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म (Gang-Rape) के मामले ने तूल पकड़ लिया है. गंभीर हालत में महिला की मौत के बाद कांग्रेस (Congress) ने एक्शन लिया है. कांग्रेस ने पूरे मामले में जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया है. जांच दल में पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष शोभा ओझा,पूर्व मंत्री विजय लक्ष्मी साधो और विधायक झूमा सोलंकी को शामिल किया गया है.
जांच दल को खास निर्देश
कांग्रेस की खास तीन सदस्यीय जांच दल को तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार और प्रशासन से मुलाकात करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही, पूरे मामले की जानकारी जुटाकर महिला कांग्रेस जांच दल रिपोर्ट तैयार करेगी. रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को सौंपने के आदेश दिए गए हैं.
क्या है मामला?
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ग्रामीण अंचल में एक आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया. आरोपी ने सारी हदें पार करते हुए महिला के प्राइवेट पार्ट में रॉड और लकड़ी डालकर गर्भाशय को बाहर निकाल दिया. इस रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात के बाद महिला ने दम तोड़ दिया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. महिला के दो बच्चे हैं. गैंगरेप के बाद आरोपी उसे वहीं लहूलुहान छोड़कर भाग गए और महिला फर्श पर तड़पती रही. जिसके कुछ देर बाद समय पर इलाज नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें :- District Hospital : डेंजर जोन में क्यों बन रहा जिला अस्पताल? SECL की चेतावनी को कर रहे नजरअंदाज, बड़ा खतरा!
ये भी पढ़ें :- Nursing Home Registration: नर्सिंग होम्स की लापरवाही पर स्वास्थ्य विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, आठ के रजिस्ट्रेशन किए निरस्त