विज्ञापन

Nursing Home Registration: नर्सिंग होम्स की लापरवाही पर स्वास्थ्य विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, आठ के रजिस्ट्रेशन किए निरस्त

Gwalior News in Hindi: ग्वालियर में फायर फाइटिंग में लापरवाही करने वाले अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग ने एक्शन लिया है. यहां कुल आठ नर्सिंग होम के रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिए गए हैं. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

Nursing Home Registration: नर्सिंग होम्स की लापरवाही पर स्वास्थ्य विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, आठ के रजिस्ट्रेशन किए निरस्त
ग्वालियर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

MP Nursing Home Registration: बार - बार नोटिस देने के बावजूद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में निजी नर्सिंग होम संचालक (Nursing Home) मरीज और उनके अटेंडेंरों की जान से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे थे. वे अपने यहां न तो फायर फाइटिंग व्यवस्था (Firing System) दुरुस्त कर रहे हैं और न ही इलेक्ट्रिक सर्टिफिकेट ले रहे हैं, जबकि अभी तक आग लगने की अनेक घटनाओं में यही लापरवाही सामने आयी थी. अब प्रशासन ने इस मामले में सख्ती दिखाना शुरू कर दीं हैं. सीएमएचओ ने फायर सेफ्टी एनओसी और इलेक्ट्रिक सर्टिफिकेट प्रस्तुत न करने पर आठ नर्सिंग होम के पंजीयन निरस्त कर दिए गए हैं.

ग्वालियर में नर्सिंग होम्स का रजिस्ट्रेशन निरस्त

ग्वालियर में नर्सिंग होम्स का रजिस्ट्रेशन निरस्त

जांच में सामने आई लापरवाही

ग्वालियर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के नर्सिंग होमों का निरीक्षण स्वास्थ्य विभाग की टीम से कराया गया. टीमों  को निरीक्षण के दौरान उक्त आठ नर्सिंग होमों की फायर सेफ्टी एनओसी / इलेक्ट्रिक सर्टिफिकेट नहीं मिली. इस पर इन अस्पताल / नर्सिंग होम संचालकों को फायर सेफ्टी एनओसी या इलेक्ट्रिक सर्टिफिकेट सीएमएचओ कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिए बार-बार पत्र लिखे गये. उसके बाद भी इन अस्पताल संचालकों द्वारा उक्त दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए.

अस्पताल संचालकों को नोटिस

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव का कहना है कि सभी अस्पताल संचालकों को कहा गया कि भविष्य में बिना अनुमति / पंजीयन के अस्पताल का संचालित न करें.

ये भी पढ़ें :- चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा लगाकर लड़कियों की वीडियो बनाते थे बाप-बेटे, Viral होते ही खुला राज

इन 8 अस्पताल/नर्सिंग होमों के पंजीयन हुए निरस्त -

  • आकाश हॉस्पिटल आनंद नगर बहोड़ापुर ग्वालियर
  • श्री ददरौआ धाम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल लक्कड़ खाना पुल के पास जिंसी नाला नंबर चार लश्कर ग्वालियर
  • सुंदरम हॉस्पिटल मोहित गार्डन के पीछे ग्वालियर
  • ईश्वर हॉस्पिटल पिछोर डबरा ग्वालियर
  • न्यू प्रताप हॉस्पिटल आम को बस स्टैंड कंपू ग्वालियर
  • तिरुपति अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर रन वाय दिव्या संस्कार शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति ग्राम चक रामपुर ग्वालियर
  • लाईफलोंग मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल एवं आई सेंटर विशाल मेगा मार्ट के सामने थाटीपुर ग्वालियर 
  • ग्रीवा हॉस्पिटल 13 आदर्शपुरम कॉलोनी ग्वालियर

ये भी पढ़ें :- Sukma Anti-Naxal Operation के बाद वापस लौटे जवान, ACM माड़वी माडा-संदेश उर्फ सन्नू ढेर, कई खतरनाक हथियार बरामद

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close