Madhya Pradesh Crime News: कटनी में रहने वाली एक युवती पर कानपुर की महिला ने उसके पति को हनी ट्रैप में फंसाने का आरोप लगाया गया है. पीड़ित पत्नी का कहना है कि वह युवती उसके पति को छोड़ने के लिए 2 करोड़ रुपये की मांग कर रही है. पीड़िता शनिवार को अपने ससुराल वालों के साथ कटनी पहुंची और एएसपी संतोष डेहरिया से मुलाकात कर मामले की शिकायत की. एएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है.
पीड़ित महिला ने बताया कि उसका नाम कल्पना मिश्रा है और वह उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात की रहने वाली है. करीब 11 साल पहले उसकी शादी आशुतोष मिश्रा से हुई थी. शादी के बाद उसकी एक बेटी हुई जो अभी आठ साल की है. महिला ने बताया कि उसके पति आशुतोष प्राइवेट जॉब करते हैं. शादी के कुछ साल तक सब कुछ ठीक रहा है, लेकिन जब से उनकी हसंती-खेलती जिंदगी में कटनी की युवती आई है, सब खराब हो गया है.
चार साल से रह रहे साथ
पीड़िता ने अपने शिकायती आवेदन में बताया कि युवती का नाम रोशनी है और वह कटनी के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र में रहती है. उसका कहना है- '2 करोड़ रुपये दो, तब पति (आशुतोष) को छोडूंगी. न तुम रुपये दे पाओगे और न ही उसे छुड़ा पाओगे'. महिला ने कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार युवती पिछले करीब 4 साल से उसके पति के साथ रह रही है. जून 2025 में उसकी पति आशुतोष से पहली बार बात हुई थी.
पहले कानपुर में केस दर्ज कराओ
पीड़ित महिला का कहना है कि पहले हमने कानपुर और कटनी पुलिस को पति को छुड़ाने के लिए आवेदन दिया, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया. अब पुलिस कह रही है कि पहले अपने क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज करवाइए, उसके बाद मदद करेंगे.
मामले की जांच की जाएगी
एएसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि कानपुर के ब्रह्मानंद मिश्रा और उनकी बहू कल्पना ने एक आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि उनका बेटा फोन नहीं रिसीव कर रहा है. वह कटनी की एक लड़की के साथ रह रहा है. प्राप्त आवेदन को संबंधित थाने में भेज दिया गया है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. पैसे मांगने के आरोप पर एएसपी ने कहा कि जांच के बाद ही कुछ कहना संभव होगा.
ये खबरें भी पढ़ें...
एक साथ दो नौकरी, जनजातीय विभाग का चपरासी पंचायत में कंप्यूटर ऑपरेटर भी, ऐसे डकार गया 40 लाख
नक्सलियों ने घर बुलाकर बीजापुर में दो ग्रामीणों की हत्या की, गृहमंत्री के दौरे के बाद वारदात
स्कूली ड्रेस, पीठ पर बस्ता और शराब खरीद रहीं दो छात्राएं, इस तस्वीर ने वायरल होते ही मचा दिया हड़कंप