MP Dacoit Yogi Gurjar: दशकों से खामोश पड़े चंबल के बीहड़ (Chambal valley) में एक बार फिर डकैत गैंग पनपने की आहट सुनाई देने लगी है. डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग का साथी रहा योगेंद्र उर्फ योगी गुर्जर (Dacoit Yogendra Gurjar alias Yogi) अपनी गैंग के साथ जंगल में उतर गया है. उसकी गैंग में 16 सदस्यों की बताई जा रही है, जो हथियारों से लैस होकर मुरैना (Morena) और धौलपुर के जंगलों में डेरा डाले हुए है. वहीं, एमपी पुलिस (MP Police) के लिए योगी गैंग अब सिरदर्द बनती जा रही है. योगी गैंग के खात्मे के लिए पुलिस जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिल पा रही है.
दरअसल, योगी गैंग ने 8 अक्टूबर को एक गर्भवती महिला को उसकी ग्वालियर स्थित ससुराल से सरेआम उठा लिया था. इस दौरान परिजनों के साथ जमकर मारपीट भी की गई थी. पुलिस ने तगड़ी घेराबंदी कर महज 24 घंटे के भीतर महिला को सुरक्षित बरामद किया था. हालांकि, आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे थे. बीते शुक्रवार को पुलिस ने बीस हजार के इनामी तहसीला गुर्जर और दस हजार के इनामी अंके गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन, योगी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. ग्वालियर पुलिस के अनुसार, डकैत योगी गुर्जर पर 15 हजार का इनाम घोषित है. उसे और उसकी गैंग को पकड़ने के लिए बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, अलग-अलग टीमें जंगल में डेरा डाले हुए हैं.
ये भी पढ़ें- स्कूली ड्रेस, पीठ पर बस्ता और शराब खरीद रहीं दो छात्राएं, इस तस्वीर ने वायरल होते ही मचा दिया हड़कंप
कौन है डकैत योगी गुर्जर?
राजस्थान के धौलपुर से लेकर मध्य प्रदेश के श्योपुर, मुरैना और ग्वालियर जिले के सीमावर्ती इलाकों में आतंक का पर्याय बना यह दस्यु सरगना योगी गुर्जर मुरैना के तिलौदा का रहने वाला है. पहले यह कुख्यात गुड्डा गिरोह का सदस्य था, लेकिन गिरोह के बिखरने के बाद योगी ने खुद का गिरोह बना लिया. इस पर हत्या, लूट, हत्या के प्रयास समेत 15 से अधिक केस दर्ज हैं. उसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित है, जिसे जल्द ही बढ़ाया जा सकता है.
क्राइम कुंडली ने प्रेम कहानी पर लगाया फुलस्टॉप
हाल ही में डकैत योगी ने अपनी गर्भवती प्रेमिका को उसके घर से फिल्मी अंदाज में उठा लिया था. वारदात के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद योगी चर्चा में आया गया. दरअसल, श्योपुर के सेसईपुरा गांव की रहने वाली अंजू गुर्जर पढ़ाई में होशियार थी. वह बीएड की परीक्षा देने के लिए अपने रिश्तेदार के यहां तिलौदा गांव आई थी. इस दौरान उसकी मुलाकात योगी से हुई और फिर दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं. बात शादी तक पहुंची, लेकिन अंजू के परिवार को योगी की आपराधिक कुंडली का पता चला तो उन्होंने शादी से इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ें- नक्सलियों ने घर बुलाकर बीजापुर में दो ग्रामीणों की हत्या की, गृहमंत्री के दौरे के बाद वारदात
दूसरी जगह हो गई अंजू की शादी
इसके बाद अंजू की शादी ग्वालियर जिले के गुर्जा गांव में रहने वाले गिर्राज गुर्जर से तय की गई. योगी ने उसके परिवार वालों को डराया धमकाया, लेकिन वे अंजू की शादी उससे कराने के लिए तैयार नहीं हुए. आखिरी में 22 फरवरी 2024 को पुलिस की मौजूदगी में अंजू और गिर्राज की शादी संपन्न हुई. इसके बाद भी योगी ने अंजू के घर पहुंचकर परिवार वालों से मारपीट की. वह परिवार को लगातार धमकियां देता रहा. 8 अक्टूबर को योगी अपने हथियारबंद साथियों के साथ गुर्जा गांव पहुंचा और गर्भवती अंजू को उठा ले गया. जिसे बाद में पुलिस ने बरामद किया. इस घटना के बाद से योगी पुलिस की हिट लिस्ट में है. पुलिस उसकी तलाश में जंगल छान रही है.
डकैत की तलाश में जुटी दो महिला पुलिस अधिकारी
डकैत योगेंद्र गुर्जर उर्फ योगी (Dacoit Yogendra Gurjar alias Yogi) की गिरफ्तारी महिला आईपीएस अधिकारी अनु बेनीवाल (IPS Anu Beniwal) और विदिता डागर (IPS Vidita Dagar) के कंधों पर है. उनकी निगरानी में कई अफसरों और 50 से अधिक जवानों की टीम चंबल में योगी और उसके गैंग के सदस्यों की तलाश कर रही है.
ये खबरें भी पढ़ें...
सोयाबीन की खरीदी शुरू, पहले दिन ही किसान हुए परेशान, पर्ची ने फंसाया पेंच
मौत को छूकर टक्क से वापस आया युवक! सिर्फ छह सेकेंड में दी मात, आरपीएफ जवान ने ऐसे बचाई जान
एक साथ दो नौकरी, जनजातीय विभाग का चपरासी पंचायत में कंप्यूटर ऑपरेटर भी, ऐसे डकार गया 40 लाख