विज्ञापन

2019 से संचालित है गार्बेज कैफे, बना देश के लिए मिसाल, PM ने अनोखे Cafe की जमकर की तारीफ

Ambikapur Garbage Cafe: PM मोदी ने मन की बात में अंबिकापुर के गार्बेज कैफे की तारीफ की. दरअसल, यहां प्लास्टिक कचरा देने पर खाना और नाश्ता मिलता है.

2019 से संचालित है गार्बेज कैफे, बना देश के लिए मिसाल, PM ने अनोखे Cafe की जमकर की तारीफ

Ambikapur Garbage Cafe: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार, 26 अक्टूबर को मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के 127वें एपिसोड में छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर के गार्बेज कैफे (Garbage Cafe) का जिक्र किया. यह कैफे अंबिकापुर नगर निगम के द्वारा स्थानीय बस स्टैंड के पास संचालित होता है.

पीएम मोदी ने अम्बिकापुर नगर निगम की प्रसंशा की है. प्रधानमंत्री ने मन की बात को संबोधित करते हुए कहा कि देश की अलग-अलग शहरों की गाथाएं साझा करना चाहता हूं, जो काफी प्रेरणादायक है. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में शहर से प्लास्टिक कचरा साफ करने के लिए एक अनोखी पहल की गई है. छतीसगढ़ के अंबिकापुर में गार्बेज कैफे चलाए जा रहे हैं. यह ऐसा कैफे हैं, जहां प्लास्टिक कचरा लेकर जाने पर भरपेट खाना खिलाया जाता है. अगर कोई 1 किलोग्राम प्लास्टिक लेकर जाता है तो उसे रात या दिन का खाना दिया जाता है. यदि कोई आधा किलोग्राम प्लास्टिक लेकर जाता है तो उसे नाश्ता दिया जाता है. यह कैफे अंबिकापुर म्युनिसिपल कारपोरेशन चलाता है.

बता दें कि 2019 से संचालित इस गार्बेज कैफे का उद्देश्य वेस्टेज प्लास्टिक प्रबंधन से है. जिससे शहर में स्वच्छता के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण करना भी है.

गार्बेज कैफे के संचालन करने वाले विनोद पटेल ने  NDTV से  खास बातचीत में कहा कि प्रतिदिन इस योजना के तहत एक दर्जन से ज्यादा लोग भोजन और नाश्ता करते हैं. उन्होंने बताया कि इस SLRM सेंटर में प्लास्टिक जमा करने पर उन्हें टोकन दिया जाता है, जिसे यहां जमा करने के बाद भोजन और नाश्ता दिया जाता है.

वहीं SLRM सेंटर के प्रबंधक ज्ञान लता कुजूर ने NDTV को बताया कि इस योजना से गरीब तबके के लोगों को काफी लाभ पहुंच रहा है. उन्होंने ने बताया कि इससे कहीं ना कहीं अम्बिकापुर शहर भी स्वच्छ है.

ये भी पढ़े: Mann Ki Baat 127th episode: अंबिकापुर के इस कैफे में प्लास्टिक कचरे से मिलता है भरपेट खाना, PM मोदी ने मन की बात में किया जिक्र

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close