Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मैहर से एक प्रेरणादायक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में जिला पंचायत सीईओ एवं पूर्व अपर कलेक्टर मैहर शैलेन्द्र सिंह ने अपनी ड्यूटी यात्रा के दौरान अनोखी मिसाल पेश की. बताया गया है कि वे अपने वाहन से मैहर से सतना की ओर जा रहे थे,तभी रामपथ गमन मार्ग पर सड़क किनारे एक छोटे कछुए के बच्चे को देखकर उन्होंने गाड़ी रुकवाई.
शैलेन्द्र सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे, कछुए की स्थिति देखी और उसे सावधानीपूर्वक उठाकर पास ही पुल के नीचे बहती नदी में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
जिला पंचायत सीईओ की संवेदनशीलता और जीव जंतुओं के प्रेम की जमकर सराहना कर रहे हैं. बताया जाता है कि शैलेन्द्र सिंह पूर्व में भी ऐसे कई प्रेरणादायक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर चुके हैं, जिनमें वे स्वच्छता, जनसेवा और जीव-जंतुओं की सुरक्षा का संदेश देते हैं. सतना और मैहर क्षेत्र में लोग उन्हें प्यार से "रील वाले साहब” के नाम से पहचानते हैं. यह वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि छोटे-छोटे कार्य भी बड़ा संदेश दे सकते हैं मानवता अब भी जीवित है.
ये भी पढ़ें कुपोषण से मासूम की मौत : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की सेवा समाप्त, CDPO-सुपरवाइजर को जारी हुआ नोटिस