विज्ञापन

Neemuch: खंबे से बांधकर युवक की पिटाई, नीमच के लसुड़िया आंतरी में दो समुदायों के बीच विवाद

Neemuch: नीमच में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. दरअसल, एक युवक को पोल से बांधकर पीटने का आरोप है. इसका वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Neemuch: खंबे से बांधकर युवक की पिटाई, नीमच के लसुड़िया आंतरी में दो समुदायों के बीच विवाद

Neemuch Dispute between Two Parties: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच (Neemuch) के मनासा विकासखंड के गांव लसुड़िया आंतरी में शनिवार देर शाम बंजारा समाज और बांछड़ा समुदाय के बीच विवाद हो गया. यह विवाद एक युवक को पोल से बांधकर पिटाई करने के बाद हुआ है. 

पोल से बांधकर युवक की पिटाई

दरअसल, बंजारा समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि एक युवक बलराम को पोल से बांधकर बंधक बनाते हुए मारपीट की गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

युवक पर महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप

वहीं बांछड़ा समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया कि उक्त युवक ने उनकी महिला के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट की. महिला ने इस संबंध में कुकड़ेश्वर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी भीम सिंह सिसोदिया पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को थाने लाकर पूछताछ की.

पुलिस मामले की कर रही जांच

थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि जिसे खंभे से बांधा गया था, वो शराब का आदी था और शराब पीने के लिए गया था. इसी दौरान विवाद हो गया. फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो और घटना की सभी परिस्थितियों की जांच कर रही है.

ये भी पढ़े: Mann Ki Baat 127th episode: अंबिकापुर के इस कैफे में प्लास्टिक कचरा से मिलता है भरपेट खाना, PM मोदी ने मन की बात में किया जिक्र

ये भी पढ़े: Bilaspur: जीनस पैलेस के हाईप्रोफाइल जुआ अड्डे पर छापा, भाजपा-कांग्रेस के बड़े नेता गिरफ्तार, 217000 रुपये जब्त

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close