Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में मामूली विवाद के दौरान एक युवक ने बंदूक तानकर सभी को खौफजदा कर दिया. लोग बंदूक देखकर डर गए, लेकिन बाद में पता चला कि युवक की बंदूक नकली थी. 'असला हम भी रखते हैं मित्र' जैसी इस घटना की हकीकत जानकर सिंगरौली पुलिस भी चौंक गई.
दरअसल, मामला सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के काम गाँव का है. यहां शियाराम शाह अपने घर के नवनिर्माण के लिए बुनियाद की खुदाई कर रहे थे. उसी दौरान गांव के मनोज वैश्य वहां पहुंचे और मकान निर्माण रोकने लगे.
मनोज वैश्य का तर्क था कि पहले जमीन का सीमांकन करवाया जाए, उसके बाद मकान का निर्माण हो. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मनोज वैश्य ने गाली-गलौज करते हुए शाह पक्ष के लोगों पर बंदूक तान दी.
अचानक बंदूक देखकर वहां मौजूद लोगों में भय का माहौल बन गया. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बंदूक जब्त कर ली. जांच में पता चला कि यह असली नहीं बल्कि नकली बंदूक थी.
फिलहाल, दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मुकदमे दर्ज किए गए हैं. सिंगरौली पुलिस के शहर उपकप्तान पीएस परस्से ने बताया कि शिकायतों के आधार पर एक दूसरे के खिलाफ BNS की धारा 296,115(2), 351(3), 31(3,5) के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी मनोज वैश्य से नकली बंदूक जब्त कर ली गई है और मामले की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें- IPS Transfer Chhattisgarh: अंकिता शर्मा बनीं राजनांदगांव की नई SP, प्रफुल्ल ठाकुर संभालेंगे सक्ती की कमान
यह भी पढ़ें- IPS अंकिता शर्मा: दरवाजे से लटककर बढ़ाई हाइट! जानें खूबसूरती और जिंदगी के कई दिलचस्प राज
यह भी पढ़ें- Rohini Ghavari FIR: क्या AI से बनाया 'Chandrashekhar Expose' वाला Audio? लिखा-'अब आया ऊँट पहाड़ के नीचे'