विज्ञापन

ट्रेनों में चोरी करने वाला गिरोह धराया; दिल्ली से भोपाल तक करते थे वारदात, 20 मोबाइल सहित 8 लाख का माल बरामद

ग्वालियर GRP ने Delhi to Bhopal route पर active train robbery gang को गिरफ्तार किया. रात में sleeping passengers के मोबाइल, jewellery और cash चोरी करने वाले interstate crime gang से 20 mobile phones व लगभग 8 lakh का माल बरामद हुआ.

ट्रेनों में चोरी करने वाला गिरोह धराया; दिल्ली से भोपाल तक करते थे वारदात, 20 मोबाइल सहित 8 लाख का माल बरामद

Train Robbery Gang: ग्वालियर जीआरपी ने एक ऐसे अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है, जो दिल्ली से भोपाल रूट की ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के सामान की चोरी करता था. ये गैंग खासतौर पर रात में यात्रियों को निशाना बनाता था. यह गिरोह नींद में सोए यात्रियों के मोबाइल, जेवर और नकदी पार कर देता था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस गैंग को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से अब तक लगभग 8 लाख रुपए का चोरी का माल बरामद किया है.

आरोपियों के पास से 20 मोबाइल बरामद

थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह चंदेलिया ने जानकारी दी कि ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक भोपाल राहुल कुमार लोढा के निर्देश पर की गई. पकड़े गए आरोपियों के नाम मोहम्मद तारिक (20 वर्ष) निवासी फतेहपुर गया, अजय जाटव (22 वर्ष) गिजौरा डबरा और दुर्गेश उर्फ छोटू जोशी (23 वर्ष) मोगना, जिला टीकमगढ़ बताए गए हैं. आरोपियों के पास से 20 मोबाइल फोन सहित कई तरह के कीमती गहने और नकदी बरामद की गई.

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

जीआरपी के अनुसार, यह गैंग भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में सफर करता था. यह लोग रात में यात्रियों को गहरी नींद में देख मौके का फायदा उठाते और उनके बैग, मोबाइल व जेवरात चोरी कर फरार हो जाते थे. पुलिस जांच में पता चला कि इन्होंने 22 अक्टूबर को बरौनी एक्सप्रेस, 16 अप्रैल को श्रीधाम एक्सप्रेस और 1 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

पुलिस ने क्या-क्या किया बरामद

पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से लगभग 8 लाख रुपए कीमत का माल बरामद किया है. इनमें सोने के मंगलसूत्र, कान के झुमके, चांदी के जेवर, नकदी और 20 मोबाइल फोन शामिल हैं. जीआरपी का कहना है कि बरामद सामान को जल्द ही पीड़ित यात्रियों को पहचान के आधार पर लौटाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- कांकेर में 21 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, लंबे समय से अंतागढ़ इलाके में थे सक्रिय, 13 महिला और 8 पुरुष शामिल

अदालत में पेशी और आगे की कार्रवाई

थाना प्रभारी ने बताया कि मोहम्मद तारिक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि अजय जाटव और दुर्गेश को पुलिस रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में और कई वारदातों का खुलासा हो सकता है.

ये भी पढ़ें- Mann Ki Baat 127th episode: अंबिकापुर के इस कैफे में प्लास्टिक कचरे से मिलता है भरपेट खाना, PM मोदी ने मन की बात में किया जिक्र

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close