
Jan Dhan Account Fraud: बैतूल जिले में एक किसान के जनधन खाते से अचानक दो करोड़ रुपए का लेनदेन दर्ज होने से हड़कंप मच गया। मामूली आय वाला किसान जब अपने खाते की पासबुक अपडेट कराने बैंक पहुंचा, तो इतनी बड़ी राशि देखकर उसके होश उड़ गए। यह घटना लोगों के लिए भी चेतावनी बन गई है कि बैंक खातों की सुरक्षा कितनी महत्वपूर्ण है।
यह पूरा मामला बैतूल ब्लॉक के ग्राम कनारा निवासी बिसराम, पिता मंगू इवने का है। बिसराम का जनधन खाता बैंक ऑफ महाराष्ट्र, खेड़ी-सांवली गढ़ शाखा में है। खाते में पिछले एक वर्ष के दौरान लगभग दो करोड़ रुपए का क्रेडिट और डेबिट दिखाई दिया। किसान ने कहा कि उसने कभी इतनी बड़ी राशि जमा नहीं कराई और न ही किसी को ट्रांसफर की।
जिला कलेक्टर से की शिकायत
किसान ने बैंक प्रबंधन से संपर्क किया, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उसने मामला जिला कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के पास पहुंचाया। कलेक्टर ने अधिकारियों से रिपोर्ट तलब कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह तकनीकी गड़बड़ी है या किसी साइबर फ्रॉड का मामला।
खाताधारकों में बढ़ी चिंता
इस घटना ने अन्य खाताधारकों के बीच भी चिंता बढ़ा दी है। लोग अपने खातों के लेनदेन को लेकर सतर्क हो गए हैं। विशेषज्ञ भी सलाह देते हैं कि बैंक खाते नियमित रूप से चेक करें और किसी असामान्य लेनदेन की तुरंत शिकायत करें।
ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले पं. धीरेंद्र शास्त्री का 'बयान बम', कहा-पटाखों पर ज्ञान न दें, हम बकरीद पर नहीं देते, हम तो...