विज्ञापन

जनधन खाते से दो करोड़ का लेनदेन! किसान के उड़े होश; कलेक्टर से की शिकायत

बैतूल जिले के एक किसान के Jan Dhan account से अचानक दो करोड़ रुपये के लेनदेन दर्ज होने से हड़कंप मच गया. किसान ने Collector से शिकायत की और जांच की मांग की है. यह मामला bank fraud या तकनीकी गड़बड़ी का हो सकता है. विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि सभी लोग अपने बैंक खातों की transaction history नियमित रूप से जांचते रहें.

जनधन खाते से दो करोड़ का लेनदेन! किसान के उड़े होश; कलेक्टर से की शिकायत

Jan Dhan Account Fraud: बैतूल जिले में एक किसान के जनधन खाते से अचानक दो करोड़ रुपए का लेनदेन दर्ज होने से हड़कंप मच गया। मामूली आय वाला किसान जब अपने खाते की पासबुक अपडेट कराने बैंक पहुंचा, तो इतनी बड़ी राशि देखकर उसके होश उड़ गए। यह घटना लोगों के लिए भी चेतावनी बन गई है कि बैंक खातों की सुरक्षा कितनी महत्वपूर्ण है।

यह पूरा मामला बैतूल ब्लॉक के ग्राम कनारा निवासी बिसराम, पिता मंगू इवने का है। बिसराम का जनधन खाता बैंक ऑफ महाराष्ट्र, खेड़ी-सांवली गढ़ शाखा में है। खाते में पिछले एक वर्ष के दौरान लगभग दो करोड़ रुपए का क्रेडिट और डेबिट दिखाई दिया। किसान ने कहा कि उसने कभी इतनी बड़ी राशि जमा नहीं कराई और न ही किसी को ट्रांसफर की।

जिला कलेक्टर से की शिकायत 

किसान ने बैंक प्रबंधन से संपर्क किया, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उसने मामला जिला कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के पास पहुंचाया। कलेक्टर ने अधिकारियों से रिपोर्ट तलब कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह तकनीकी गड़बड़ी है या किसी साइबर फ्रॉड का मामला।

ये भी पढ़ें- Premanand Maharaj Health: प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे बागेश्वर बाबा, जाते वक्त लगाया गले और कहा- अब ये जीवन रहे ना रहे...

खाताधारकों में बढ़ी चिंता

इस घटना ने अन्य खाताधारकों के बीच भी चिंता बढ़ा दी है। लोग अपने खातों के लेनदेन को लेकर सतर्क हो गए हैं। विशेषज्ञ भी सलाह देते हैं कि बैंक खाते नियमित रूप से चेक करें और किसी असामान्य लेनदेन की तुरंत शिकायत करें।

ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले पं. धीरेंद्र शास्त्री का 'बयान बम', कहा-पटाखों पर ज्ञान न दें, हम बकरीद पर नहीं देते, हम तो...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close