विज्ञापन

Premanand Maharaj Health: प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे बागेश्वर बाबा, जाते वक्त लगाया गले और कहा- अब ये जीवन रहे ना रहे...

Premanand Maharaj Health News: संत प्रेमानंद महाराज की खराब तबीयत के चलते हर धर्म के लोग घबराए हुए हैं. बीते दिन एक मुस्लिम युवक का वीडियो और फोटोज वायरल हुई थीं, जिसमें वो मक्का-मदीना में प्रेमानंद महाराज के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करने के लिए गया था. इसके अलावा, बरेली में मंगलवार को उनकी तबीयत के ठीक होने की कामना के लिए महायज्ञ का आयोजन हुआ.

Premanand Maharaj Health: प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे बागेश्वर बाबा, जाते वक्त लगाया गले और कहा- अब ये जीवन रहे ना रहे...
Premanand Maharaj Health: प्रेमानंद महाराज से मिले बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री; कैसा है स्वास्थ्य?

Premanand Maharaj Health Update: वृंदावन के चर्चित संत प्रेमानंद महाराज को पसंद करने वाले उनके अनुयायी महाराज जी की तबीयत को लेकर चिंतित रहते हैं. बीते दिनों ही खबरें सामने आई थीं कि प्रेमानंद महाराज की तबीयत खराब होने की वजह से प्रातः 3 बजे होने वाली पदयात्रा को निलंबित कर दिया है. अब प्रेमानंद महाराज की तबीयत का अपडेट लेने के लिए बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वृंदावन पहुंचे हैं. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मंगलवार को संत प्रेमानंद महाराज जी से मिलने के लिए पहुंचे. उन्होंने महाराज जी से उनके राधा केली कुंज स्थित आश्रम में मुलाकात की और उनकी तबीयत का हाल-चाल लिया.

सिर्फ प्रेमानंद महाराज जी से मिलने गए थे बागेश्वर धाम प्रमुख

अनुयायियों को जैसे ही पता चला कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए पहुंचे हैं, तो उनको देखने के लिए अनुयायियों की भीड़ लग गई. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अनुयायियों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया है और मुस्कुरा कर वहां से चले गए.

बागेश्वर बाबा ने प्रेमानंद महाराज का हालचाल जाना. फिर प्रेमानंद जी ने कि कैसे हो? इस पर बागेश्वर बाबा ने कहा कि मुंबई में मायाजाल में फंस गए थे, अब वापस आ गए हैं. इस पर महाराज जी ने कहा कि भगवान के पार्षद तो लोगों को मायाजाल मुक्त करने जाते हैं. आप भगवान के पार्षद हैं, ठाकुर जी निजी जन हैं. जहां जाएं, वहां भगवान नाम की महिमा की गर्जना करें तो उससे माया भाग जाती है. भगवान के नाम गुण में अपार सामर्थ्य है.

बागेश्वर बाबा को लगाया गले

इस पर बागेश्वर बाबा ने कहा कि आपके दर्शन हो गए, आनंद आ गया. आप सब महापुरुष हो. हमारे दादा गुरुजी निर्मोही अखाड़ा के संत थे और भगवान हनुमान के साथ उनका साक्षात्कार हुआ था. उन्होंने आखिरी समय में संपत्ति के नाम पर हमें ये पोटली दे दी. अब इसी पोटली के दम पर आप संतों के बीच हम पहुंच गए हैं.  आप जैसे महापुरुषों की कृपा बनी रहे. अंत में प्रेमानंद जी ने बागेश्वर बाबा को गले लगाया और कहा कि पता नहीं जीवन रहे कि ना रहे.

बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वृंदावन किसी खास कार्यक्रम के लिए नहीं बल्कि सिर्फ प्रेमानंद महाराज जी से मिलने के लिए पहुंचे थे.

संत प्रेमानंद महाराज की खराब तबीयत के चलते हर धर्म के लोग घबराए हुए हैं. बीते दिन एक मुस्लिम युवक का वीडियो और फोटोज वायरल हुई थीं, जिसमें वो मक्का-मदीना में प्रेमानंद महाराज के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करने के लिए गया था. इसके अलावा, बरेली में मंगलवार को उनकी तबीयत के ठीक होने की कामना के लिए महायज्ञ का आयोजन हुआ. महायज्ञ का आयोजन त्रिवठी नाथ में साग्वेद संस्कृति महाविद्यालय में रखा गया. इस यज्ञ में मुस्लिम समुदाय के लोगों को भी देखा गया.

क्या है बीमारी?

संत प्रेमानंद महाराज की किडनी खराब है और उनका डायलिसिस नियमित समय पर होता रहता है. किडनी खराब होने के बाद भी वो नियमित रूप से भक्तों से मिलते हैं और उन्हें राधा नाम का जाप करने के लिए कहते हैं. उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि उनका आखिर समय चल रहा है और ऐसे में वो हर रोज राधा रानी की अराधना करना चाहते हैं. संत प्रेमानंद महाराज को उनकी अच्छी और धार्मिक बातों के लिए जाना जाता है. संत प्रेमानंद महाराज सभी धर्मों में इसलिए लोकप्रिय हैं क्योंकि वे ईश्वर की कामना करने के लिए कहते हैं, भले ही उनका स्वरूप अलग ही क्यों न हो. सिर्फ आम जन ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के बड़े सेलेब्स, राजनेता और क्रिकेटर्स को उनके चरणों में देखा गया. विराट कोहली तीन बार प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें : Premanand Maharaj Health Update: संत प्रेमानंद महाराज का स्वास्थ्य कैसा है? आश्रम ने जारी किया ये बयान

यह भी पढ़ें : EOW ने सौम्या चौरसिया के खिलाफ आय से अधिक मामले में पेश किया 8000 पेज का चालान; अवैध संपत्ति का खुलासा

यह भी पढ़ें : MP Foundation Day: इस बार स्थापना दिवस की थीम उद्योग एवं रोजगार; CM ने कहा- इतने दिनों तक हाेंगे प्रोग्राम

यह भी पढ़ें : MP Cabinet Decision: कोदो-कुटकी का पहली बार होगा उपार्जन; भावांतर व RAMP योजना को मोहन सरकार की स्वीकृति

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close