विज्ञापन

New Year से पहले एक करोड़ 80 लाख का गांजा जब्त, जंगल के रास्ते से ट्रक से लाया जा रहा था, STF ने पकड़ा

जबलपुर STF ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ओडिशा से लाया जा रहा 599 किलो गांजा जब्त किया है. अनूपपुर जिले के जेतहरी थाना क्षेत्र में घने जंगल के रास्ते ट्रक को घेरकर पकड़ा गया. ट्रक में बने गुप्त कम्पार्टमेंट से गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ 80 लाख रुपये बताई जा रही है.

New Year से पहले एक करोड़ 80 लाख का गांजा जब्त, जंगल के रास्ते से ट्रक से लाया जा रहा था, STF ने पकड़ा
STF ने 599 किलो गांजा जब्त किया.

मध्य प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार पर लगाम कसने के लिए नए साल से पहले STF जबलपुर सतर्क है. STF की दो विशेष टीमों ने गोपनीय सूचना के आधार पर अनूपपुर जिले के जेतहरी थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. STF की टीम ने एक करोड़ 80 लाख रुपये का 599 किलो गांजा जब्त किया. 

जानकारी के मुताबिक, ओडिशा से भारी मात्रा में गांजा एक ट्रक के जरिए मध्य प्रदेश लाया जा रहा था. तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए घने जंगल का रास्ता चुना था, लेकिन STF पहले से अलर्ट थी. टीमों ने संदिग्ध ट्रक का पीछा कर उसे जंगल मार्ग में रोका. तलाशी के दौरान ट्रक में लोहे की चादरों से बना एक विशेष गुप्त कम्पार्टमेंट मिला, जिसमें 599 किलो गांजा छिपाकर रखा गया था. जब्त गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ 80 लाख रुपये आंकी गई है.

STF ने मौके से ट्रक चालक अंकित विश्वकर्मा और धनंजय सिंह पटेल को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि गांजा तस्करी के पूरे नेटवर्क, सप्लाई चेन और इससे जुड़े अन्य लोगों का खुलासा किया जा सके.

जबलपुर STF की इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में बड़ी सफलता माना जा रहा है. बीते कुछ समय से STF लगातार ओडिशा, छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों से आने वाली मादक पदार्थों की खेप पर नजर बनाए हुए थी. जंगल और दुर्गम रास्तों का इस्तेमाल कर तस्कर पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन तकनीकी निगरानी और खुफिया तंत्र के जरिए STF ने उनकी योजना नाकाम कर दी. अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी ऐसे नेटवर्क पर और सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हिंदू युवतियों-महिलाओं से दोस्ती कर शोषण का आरोप, होटल से युवक गिरफ्तार, UP पुलिस कर रही जांच

छतरपुर में जमीनी विवाद ने लिया खूनी संघर्ष का रूप, एक की मौत, चार घायल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close