मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के पिपट थाना क्षेत्र के ग्राम बुधगुआ में जमीनी विवाद के चलते दो गुटों के बीच हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. इस घटना में दीपू अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनरत अहिरवार समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, जिले के ग्राम बुधगुआ में लंबे समय से जमीन को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गई. झगड़े के दौरान कई हथियारों से हमला किया गया, जिसमें दीपू अहिरवार को गंभीर चोट आईं. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं अनरत अहिरवार को भी गंभीर चोटें आईं हैं, उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. बाकी तीन अन्य लोगों को भी चोटें आईं हैं.
जिला अस्पताल पहुंचे एसपी, जांच के आदेश
घटना की सूचना मिलते ही एसपी अगम जैन पिपट थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. साथ ही थाना पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए. पिपट थाना पुलिस ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, जिसे देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और कानून व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है.
शर्मनाक तस्वीर: सांदीपनी विद्यालय के छात्र खुद धक्का मारकर चला रहे खटारा स्कूल वाहन
हिंदू युवतियों-महिलाओं से दोस्ती कर शोषण का आरोप, होटल से युवक गिरफ्तार, UP पुलिस कर रही जांच