
Online Payment Fraud: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले एक अजीबोगरीब ऑनलाइन सामने आया है. एक युवती ने ऑनलाइन फूड आर्डर किया और यूपीआई से पेमेंट के दौरान उसके खाते से कुल 97, 525 रुपए निकल गए. युवती के मुताबिक युवती ने जब यूपीआई से पेमेंट की कोशिश की थी, तो उसका मोबाइल उसके नियंत्रण से बाहर हो गया था.
ये भी पढ़ें-देर रात भूल जाएं ढाबे का खाना, राजधानी रायपुर में आधी रात खुला मिला ढाबा और बार तो खैर नहीं!
पीड़ित युवती ऑनलाइन फूड मंगाने के लिए यूपीआई से पेमेंट करने वाली थी
मामला गौरी घाट थाना क्षेत्र का है. ऑनलाइन ठगी की शिकार हुई पीड़ित युवती ने ऑनलाइन फूड मंगाने के लिए ऐप से फूड ऑर्डर किया और यूपीआई के जरिए पेमेंट भी ऑनलाइन करने वाली थी. युवती ने बताया कि उसने यूपीआई पेमेंट की प्रक्रिया शुरू की ही थी कि उसका मोबाइल हैक हो गया.
पेमेंट कंफर्म करते ही मोबाइल पर 97,525 रुपए डेबिट का मैसेज आया
रिपोर्ट के मुताबिक युवती को फोन हैक होने के बाद तीन नंबरों से युवती के पास कॉल आए और फिर एक कॉलर एक लिंक भेजकर पेमेंट कंफर्म करने को कहा था. युवती ने बताया कि थोड़ी ही देर में यूनियन बैंक से युवती के मोबाइल पर 97,525 रुपए की निकासी का मैसेज आया, जिसके बाद युवती ने अपना खाता फ्रीज करवाया और पुलिस को मामले की सूचना दी.
ये भी पढ़ें-गजब फर्जीवाड़ाः जिंदा लोगों को कागज़ों में मृत दिखाकर जालसाजों ने निकाल लिए लाखों, खुली पोल तो मचा हड़कंप
अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
गौरी घाट पुलिस ने युवती की शिकायत पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस तीनों मोबाइल नंबरों की जांच कर रही है और कॉल डिटेल्स के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. यह एक तरह अनूठा मामला है, जब कोई यूपीआई पेमेंट के जरिए ठगी का शिकार हुआ है.
ये भी पढ़ें-CM Rakshabandhan Gift: CM मोहन आज 1.27 करोड़ लाडली बहनों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 1500 रुपए