
Mircale Baby Born: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में 5.2 किलोग्राम वजन वाले एक दुर्लभ बच्चे ने बीते बुधवार को जन्म लिया है. दुर्लभ वजन वाले बच्चे का जन्म एक सरकारी अस्पताल में हुआ. डिलीवरी के समय जन्मे अद्भुत बच्चे का वजन सामान्य से कहीं ज्यादा था, जिसे डाक्टरों ने भी दुर्लभ करार दिया है और इस कुदरत का चमत्कार बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें-जिंदा तो जिंदा, भ्रष्टाचारियों ने मुर्दे को भी नहीं छोड़ा, पोस्टमार्टम के लिए वसूले परिजनों से 7 हजार रुपए
जबलपुर के रानी दुर्गावती सरकारी अस्पताल में महिला ने जन्मा 5.2 किलोग्राम का बालक
रिपोर्ट के मुताबिक जबलपुर के रानी दुर्गावती सरकारी अस्पताल में जन्मे 5.2 किलोग्राम के भारी-भरकम बच्चे को रांझी इलाके में रहने वाले आनंद चौकसे की पत्नी शुभांगी ने बुधवार को जन्म किया. अस्पताल की प्रमुख स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. भावना मिश्रा ने बताया कि उन्होंने पिछले कई सालों में इतना भारी बच्चा नहीं देखा है.
चमत्कारी वजन वाला बालक सुरक्षित हैं, फिलहाल लगातार चिकित्सकों की निगरानी में है
डॉ. भावना मिश्रा ने कहा कि सामान्यतया ऐसे बच्चों को आमतौर पर 24 घंटे तक एसएनसीयू में निगरानी में रखा जाता है, क्योंकि उनके शर्करा के स्तर में उतार-चढ़ाव होता है, क्योंकि जन्मजात बीमारियों का खतरा होता है. हालांकि उन्होंने बताया कि चमत्कारी वजन वाला बालक सुरक्षित हैं और लगातार चिकित्सकों की निगरानी में है.
ये भी पढ़ें-“पापा, मैं ठीक हो जाऊंगी ना?” बेटी के सवालों से लाचार पिता की मदद के लिए सरकार ने बढ़ाया हाथ!
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में सोते-सोते बह गए आधा दर्जन लोग, अचानक आई बाढ़ में डूबने से 4 लोगों की मौत, 3 अभी भी लापता
सामान्य तौर पर नवजात बालकों का औसत वजन 2.8 से 3.2 किलोग्राम के बीच होता है
गौरतलब है आमतौर पर जन्म लेने वाले नवजात बालक का औसत वजन 2.8 से 3.2 किलोग्राम के बीच होता है, जबकि नवजात बच्ची का औसत वजन 2.7 से 3.1 किलोग्राम के बीच होता है, लेकिन जबलपुर में बुधवार को पैदा हुए बालक का करीब 2 किलोग्राम अधिक है, जो कि दुर्लभ श्रेणी में आता है.
बदला खान-पान व जीवनशैली हो सकती है दुर्लभ बालक की असामान्य वजन की वजह
चिकित्सकों के मुताबिक दुर्लभ वजन के साथ पैदा हुए बालकों की अच्छी जीवनशैली, पोषण और बेहतर चिकित्सा देखभाल के कारण शिशुओं के वजन में धीरे-धीरे सुधार होता है. इशारों में डाक्टर का कहना है कि दुर्लभ वजन के साथ पैदा हुए बालक की असामान्य वजन की वजह संभवतः बदलता खानपान और जीवनशैली है.
ये भी पढ़ें-'जज को कानून का ज्ञान नहीं, उन्हें ट्रेनिंग की जरूरत', सिविल जज की योग्यता पर हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी
क्या जबलपुर की महिला ने बदले खान-पान से भारी-भरकम बच्चे को जन्म दिया?
उल्लेखनीय है नए दौर में लोगों की जीवनशैली और खान-पान दोनों में तेज़ी से बदलाव आए हैं. जंक फ़ूड की ओर बढ़ते रुझान का सीधा असर स्वास्थ्य पर पड़ रहा है, जिसके कारण लोगों में मोटापा और मधुमेह तेज़ी से बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री ने भी इस पर चिंता जताई है. 5.2 किलो वज़न के साथ पैदा हुए दुर्लभ बच्चे को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.