
Lutia Dam Incident: बलरामपुर जिले में बुधवार को छोटे लुटिया बांध का एक हिस्सा टूटने से अचानक आई बाढ़ में आधा दर्जन से अधिक लोग बह गए. बाढ़ में बहने से आसपास मौजूद 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई, जबकि बाढ़ की पानी में बहे अभी तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश के लिए प्रशासन सर्च ऑपरेशन करवा रही है.
ये भी पढ़ें-'जज को कानून का ज्ञान नहीं, उन्हें ट्रेनिंग की जरूरत', सिविल जज की योग्यता पर हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी
बांध का हिस्सा टूटने से बाढ़ का पानी आसपास बने मकानों में घुस गए
रिपोर्ट के मुताबिक लुटिया बांध का हिस्सा टूटने से बाढ़ का पानी आसपास बने मकानों में घुस गए, जिससे अपने घरों में सो रहे आधा दर्जन लोग शिकार हो गए. बाढ़ की पानी में 4 लोगों को काल के गाल में समा गए, जबकि लापता तीन लोगों की तलाश में प्रशासन जुटी हुई है.
बाढ़ की पानी में महिला और सास समेत चार लोगों की मौत हो गई
एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में एक महिला और उसकी सास समेत चार लोगों की मौत हो गई. हादसे के वक्त सभी अपने घरों में सो रहे थे. वहीं, लापता तीन लोगों की तलाश अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गईं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है.
ये भी पढ़ें-“पापा, मैं ठीक हो जाऊंगी ना?” बेटी के सवालों से लाचार पिता की मदद के लिए सरकार ने बढ़ाया हाथ!
45 साल पूर्व निर्मित लुटिया डैम में मंगलवार रात आई थी दरार
गौरतलब है क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश से धनेशपुर गांव में स्थित लुटी बांध में मंगलवार देर रात ही दरार आ गई थी. मामले पर अधिकारियों ने बताया कि 1980 के दशक में निर्मित डैम का पानी दरार के माध्यम से आसपास के घरों और खेतों में घुस गया, जिसके परिणामस्वरूप अचानक बाढ़ आ गई.