
Postmartam Bribe: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवा की मौत के बाद पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे परिजनों से डाक्टर के ड्राइवर ने 7 हजार रुपए वसूल लिए. पोस्टमार्टम के लिए पीड़ित परिजनों से पैसों की डिमांड की गई थी, जिससे उन्हें पैसे जबरन देने पड़े.
ये भी पढ़ें-“पापा, मैं ठीक हो जाऊंगी ना?” बेटी के सवालों से लाचार पिता की मदद के लिए सरकार ने बढ़ाया हाथ!
युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे थे परिजन
मामला धरमजयगढ़ के जमारगी-डी का है, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक युवक की मौत के बाद पीड़ित परिजन पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पहुंचे थे, लेकन पोस्टमार्टम के लिए उनसे 7000 रुपए की डिमांड की गई. मृतक का पोस्टमार्टम कराना जरूरी था, इसलिए मजबूरी में परिजनों को पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर के ड्राइवर को 7000 रुपए देने पड़े.
जंगल में आग की तरह फैली पोस्टमार्टम के नाम पर 7000 रुपए वसूली की खबर
रिपोर्ट के मुताबिक पोस्टमार्टम के नाम पर 7000 रुपए की वसूली की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. मामला मीडिया तक पहुंचा तो मामले पर सवाड़ खड़े हो गए. परिजनों का आरोप है कि पोस्टमार्टम कराने के लिए उनसे रुपयों की मांग की गई और मजबूरी में उन्हें 7000 रुपए की राशि पोस्टमार्टम करने वालों को देनी पड़ी.
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में सोते-सोते बह गए आधा दर्जन लोग, अचानक आई बाढ़ में डूबने से 4 लोगों की मौत, 3 अभी भी लापता
ये भी पढ़ें-'जज को कानून का ज्ञान नहीं, उन्हें ट्रेनिंग की जरूरत', सिविल जज की योग्यता पर हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी
डाक्टर के ड्राइवर ने मृतक के परिजनों से पोस्टमार्टम के नाम पर वसूले 7 हजार रुपए
गौरतलब है सरकारी अस्पताल जनता की सुविधा और निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होते हैं, लेकिन अस्पतालों में तैनात कर्मचारी सेवा के बजाय लोगों का खून चूसने में लगे हुए है. घर के एक युवा की संदिग्ध मौत से सदमे में आया पीड़ित परिवार पोस्टमार्टम के लिए चुकाने पड़े. जहां डाक्टर की मिलीभगत से परिजनों को लूट का शिकार बनाया गया.
भ्रष्टाचार में अधिकारी- कर्मचारी सभी शामिल, लेकिन नहीं की गई कोई ठोस कार्रवाई
सोचने वाली बात यह है कि जब परिवार के एक युवा की अचानक मौत के सदमे से गुजर रहा हो, तब उससे अमानवीय तरीके से पैसों की मांग की गई. पीड़ित का कहना है कि अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार में अधिकारी और कर्मचारी सभी शामिल हैं, जिनके खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति हो सकती है.