विज्ञापन

MP: लोकतंत्र सेनानी की पत्नी को इलाज के खर्च का पैसा देने से इंकार! हाईकोर्ट ने मोहन सरकार से मांगा जवाब 

MP News: लोकतंत्र सेनानी के मामले में हाईकोर्ट ने मध्य प्रदेश की मोहन सरकार से जवाब मांगा है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है? 

MP: लोकतंत्र सेनानी की पत्नी को इलाज के खर्च का पैसा देने से इंकार! हाईकोर्ट ने मोहन सरकार से मांगा जवाब 

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति विशाल धगट की एकलपीठ ने लोकतंत्र सेनानी (मीसाबंदी) के पुत्र अजीत सिंह आनंद की याचिका पर राज्य सरकार और कलेक्टर जबलपुर से जवाब मांगा है. यह मामला लोकतंत्र सेनानी की विधवा के उपचार के खर्च का भुगतान न किए जाने से जुड़ा है. 

ये है पूरा मामला 

याचिकाकर्ता अजीत सिंह आनंद जबलपुर के आदर्श नगर,गौरीघाट के निवासी हैं. उन्होंने अदालत में यह दलील दी है कि उनकी मां हरजीत सिंह कौर को जिन्हें लकवा और हृदय रोग था. इनका इलाज कराने के लिए सरकार द्वारा आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने कर्ज लेकर उपचार कराया था. उनकी मां 18 दिसंबर, 2023 को इलाज के दौरान निधन हो गया था.

अजीत ने बताया कि उनकी मां को उनके पिता सरदार भगत सिंह के निधन के बाद मीसाबंदी पेंशन मिलती थी, क्योंकि उनके पिता लोकतंत्र सेनानी थे.

सरकार का नोटिफिकेशन है कि लोकतंत्र सेनानी और उनकी पत्नी को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी. अजीत ने कलेक्टर से इस आधार पर मदद मांगी थी, लेकिन मां के निधन के बाद सरकार ने इस राशि का भुगतान करने से मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर की.

याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया कि पहले भी उनकी मां की बीमारी के दौरान सरकार ने उपचार व्यय का भुगतान किया था.

इस बार भी जिला कलेक्टर ने मौखिक रूप से आश्वासन दिया था,लेकिन मां की मृत्यु के बाद सरकार ने उपचार की राशि देने से इंकार कर दिया, जिसके खिलाफ उन्होंने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

ये भी पढ़ें अपने पीछे इतनी संपत्ति छोड़कर गए रतन टाटा, करोड़ों की प्रॉपर्टी का मालिक होगा कौन? यहां देखें नाम

लोकतंत्र सेनानी कौन होते हैं ?

लोकतंत्र सेनानी वे व्यक्ति होते हैं जिन्हें आपातकाल (1975-77) के दौरान सरकार द्वारा मीसा (MISA) या डीआईआर (DIR) कानूनों के तहत जेल में बंद किया गया था. इन सेनानियों को राज्य सरकार द्वारा सम्मान स्वरूप मासिक पेंशन दी जाती है. मध्य प्रदेश में वर्तमान में लोकतंत्र सेनानी को करीब ₹25,000 मासिक पेंशन दी जाती है, जबकि उनकी विधवाओं को भी यह पेंशन जारी रहती है.

ये भी पढ़ें खुशखबरी... छत्तीसगढ़ के इस डिपार्टमेंट में सब इंजीनियर्स के पदों पर होगी भर्ती, देखें डिटेल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
BJP MLA Viral News: ऐसा क्या हुआ कि पुलिस अधिकारी के पैरों में गिर पड़े बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल
MP: लोकतंत्र सेनानी की पत्नी को इलाज के खर्च का पैसा देने से इंकार! हाईकोर्ट ने मोहन सरकार से मांगा जवाब 
Satna dwar Praday Scheme Annadoot became debtor the name of self-employment
Next Article
MP: स्वरोजगार के नाम पर कर्जदार बन गए मुख्यमंत्री के अन्नदूत! जानें क्या है पूरा मामला? 
Close