Invest in MP Road Show: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM Mohan Yadav) डॉ मोहन यादव MP में निवेश और रोज़गार को बढ़ावा देने के लिए सतत् प्रयास कर रहे हैं. मुख्यमंत्री डॉ यादव 25 जुलाई 2024 को कोयम्बटूर में "इंटरेक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अर्पोच्यूनिटिज इन मध्यप्रदेश" का शुभारंभ करेंगे. इस सेशन में अब तक 700 से अधिक निवेशकों और उद्यमियों ने पंजीयन कराया है. यह आयोजन फरवरी 2025 में होने वाली "इन्वेस्ट मध्यप्रदेश: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट" के रोड-टू-जीआईएस (MP Global Investors Summit) श्रृंखला का हिस्सा है. इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मुंबई के रोड शो में निवेशकों और उद्योगपतियों से संवाद किया था. वहीं अब सीएम मोहन यादव कोयंबटूर पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा कि कोयम्बटूर, तिरुपुर क्षेत्र में मध्यप्रदेश में औद्योगिक दृष्टि से भविष्य की संभावनाओं को लेकर आज इंडस्ट्रियल बेल्ट में निवेशकों को आमंत्रित करने आया हूं. बेस्ट इंटरप्राइजेस को यहां बड़ा यूनिट खड़ा करने के लिए बधाई देता हूं. ये कंपनी मध्यप्रदेश में भी आप अपना विस्तार करे.
कोयम्बटूर, तिरुपुर क्षेत्र में मध्यप्रदेश में औद्योगिक दृष्टि से भविष्य की संभावनाओं को लेकर आज इंडस्ट्रियल बेल्ट में निवेशकों को आमंत्रित करने आया हूं...
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 24, 2024
बेस्ट इंटरप्राइजेस को यहां बड़ा यूनिट खड़ा करने के लिए बधाई देता हूं। मध्यप्रदेश में भी आप अपना विस्तार करें : CM… pic.twitter.com/P5DoDSBHmh
GIS MP 2025 के लिए जुटे हुए हैं CM मोहन यादव
फरवरी 2025 में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) के लिए रीजनल इंडस्ट्रियल कान्क्लेव, देश के प्रमुख औद्योगिक केंद्रों में रोड शो एवं इंटरेक्टिव सेशन से सकारात्मक वातावरण का निर्माण किया जा रहा है. इन आयोजनों में निवेशकों और उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के संसाधनों, उपलब्ध अवसरों, कुशल कार्यबल, सरकार की सकारात्मक पहल, विकासपरक दृष्टिकोण और सहयोगी वातावरण से अवगत कराया जा रहा है.
Drive through the Textile Sector Landscape of Madhya Pradesh at the 'Interactive Session on Investment Opportunities in MP' being held in Coimbatore on 25th July 2024#InvestMP#FutureReadyMadhyaPradesh pic.twitter.com/KfAo8MiKGW
— MPIDC (@MPIDC) July 24, 2024
इस कार्यक्रम का उद्देश्य निवेशकों को मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों से अवगत कराना और राज्य की प्रगति में भागीदारी के लिए प्रेरित करना है. मुख्यमंत्री डॉ यादव निवेशकों के साथ वन-टू-वन चर्चा भी करेंगे और राज्य की "एक-जिला-एक-उत्पाद" (ओडीओपी) योजना पर चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश के कुशल कार्यबल, प्रचुर संसाधनों और अनुकूल औद्योगिक वातावरण पर विशेष जोर देंगे.
समृद्धि और तरक्की के साथ खुशहाली
— Jansampark MP (@JansamparkMP) July 23, 2024
औद्योगिक प्रगति का नया मंत्र
----
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव लिख रहा है
वैभवशाली और समृद्धशाली मध्यप्रदेश के चुहंमुखी विकास की गाथा @DrMohanYadav51@CMMadhyaPradesh@CimGOI@Industryminist1@MPIDC#InvestMP2024 #RICJabalpur #JansamparkMP pic.twitter.com/8AxZNjU6lq
मुंबई के बाद अब कोयम्बटूर
निवेश के लिये उद्योगपतियों से मुलाकात का यह कार्यक्रम मुंबई के बाद दक्षिण भारत के प्रमुख औद्योगिक केंद्र कोयम्बटूर में आयोजित किया जा रहा है, जो टेक्सटाइल, इंजीनियरिंग और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रों के लिए प्रसिद्ध है. इस कार्यक्रम में पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क, आईटी पार्क, टेक्सटाइल एवं गारमेंट, इंजीनियरिंग और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में निवेशकों को आकर्षित करने के प्रयास किए जाएंगे.
इंफ्रास्ट्रक्चर से बदल रही
— Jansampark MP (@JansamparkMP) July 22, 2024
देश के दिल मध्यप्रदेश की तस्वीर@DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @pwdminmp #JansamparkMP pic.twitter.com/4mMGvttLKr
मेसर्स बेस्ट कॉर्पोरेशन एवं मेसर्स क्राफ्ट्समैन के प्रतिनिधि मध्यप्रदेश के अपने अनुभव साझा करेंगे. औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के अधिकारी मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के अवसरों पर प्रस्तुतिकरण देंगे. इंटरेक्टिव-सत्र में "एडवांटेज मध्यप्रदेश" पर केन्द्रित लघु फिल्म के माध्यम से उद्योगपतियों को राज्य में निवेश के अवसरों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें : Invest MP: मुंबई में CM मोहन ने उद्योगपतियों से की वन टू वन चर्चा, कहा- संभावनाएं हैं अपार निवेश होगा शानदार
यह भी पढ़ें : गौसेवकों के लिए खुशखबरी: CM मोहन यादव का ऐलान, अब MP में दस से अधिक गाय पालने वालों को मिलेगा अनुदान
यह भी पढ़ें : खुशखबरी... CM मोहन यादव ने लॉन्च किया अग्रदूत पोर्टल, लाडली बहना का पहला मैसेज भेजा, जानिए क्या हैं सुविधाएं
यह भी पढ़ें : PM SVAnidhi योजना: MP में मोहन सरकार बढ़ा सकती है ऋण राशि, सीएम ने क्या कहा जानिए