विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2024

Van Mela Bhopal: अंतर्राष्ट्रीय वन मेला आज से, महिलाओं की 50 फीसदी भागीदारी, जानिए क्या कुछ होगा खास

Van Meal Bhopal: वन मेले में OPD का संचालन होगा, जिसमें हर दिन आयुर्वेद चिकित्सकों, उपचार करने वाले विशेषज्ञों के द्वारा नि:शुल्क चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया जाएगा. इसमें 25 हजार लोगों द्वारा उपचार कराने की संभावना है.

Van Mela Bhopal: अंतर्राष्ट्रीय वन मेला आज से, महिलाओं की 50 फीसदी भागीदारी, जानिए क्या कुछ होगा खास

International Herbal Fair: मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor of MP) और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की उपस्थिति में 10वें अंतर्राष्ट्रीय वन मेले (10th International Herbal Fair) का शुभारंभ 17 दिसंबर मंगलवार को लाल परेड मैदान भोपाल में शाम 5 बजे किया जायेगा. वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार भी शुभारंभ कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. वन मेला "लघु वनोपज से महिला सशक्तिकरण" पर आधारित होगा. लघु वनोपज प्रबंधन में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है. प्रदेश में लघु वनोपज संग्रहण कार्य में लगभग 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी है. मेले में प्रदेशवासियों के अलावा देश के विभिन्न राज्यों के लोग शामिल होते हैं. वन मेला लघु वनोपज, औषधि पौधों के क्षेत्र की गतिविधियों, उत्पादों एवं अवसरों को प्रदर्शित करने के लिये इससे जुड़े संग्राहकों, उत्पादकों, व्यापारियों, उद्यमियों, वैज्ञानिकों, प्रशासकों और नीति निर्धारकों के बीच संवाद स्थापित करने के लिये एक व्यापक मंच उपलब्ध कराएगा.

ऐसा है इंतजाम

वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि वन मेले का आयोजन अपने आप में एक अनूठा आयोजन है. प्रदेशवासियों के अलावा देश के विभिन्न राज्यों के लोगों को इस मेले का इंतजार रहता है. उन्होंने बताया कि 10वां अंतर्राष्ट्रीय वन मेला 17 से 23 दिसम्बर तक लाल परेड मैदान, भोपाल आयोजित होगा. वन मेले में 300 स्टॉल लगाये जा रहे हैं. जिसमें प्रदेश के जिला यूनियन, वन धन केन्द्र, जड़ी संग्राहक, उत्पादक, कृषक, आयुर्वेदिक औषधि निर्माता, परम्परागत भोजन सामग्री के निर्माता और विक्रेतागण अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय करेंगे. मेले में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जायेगी.

"लघु वनोपज से महिला सशक्तिकरण" पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला 19-20 दिसम्बर को मेला स्थल पर होगी. कार्यशाला में श्रीलंका, नेपाल और आस्ट्रेलिया के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. राज्य मंत्री अहिरवार ने कहा कि वन मेले में क्रेता-विक्रेता सम्मेलन 21 दिसम्बर को होगा. जिसमें उच्च गुणवत्ता युक्त लघु वनोपजों, जड़ी-बूटियों और एमएफपी पार्क द्वारा निर्मित आयुर्वेदिक औषधियों के क्रय-विक्रय के लिये अनुबंध किये जाएंगे. उन्होंने कहा कि मेले में ओपीडी का संचालन होगा, जिसमें प्रतिदिन आयुर्वेद चिकित्सकों, उपचार करने वाले विशेषज्ञों के द्वारा नि:शुल्क चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसमें 25 हजार लोगों द्वारा उपचार कराने की संभावना है.

राज्य मंत्री अहिरवार ने कहा कि वन मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. जिसमें आर्केस्ट्रा, नुक्कड़ नाटक, लोकनृत्य, स्कूली छात्र-छात्राओं के लिये गायन, चित्रकला, फैन्सी और ड्रेस का कार्यक्रम होगा. उन्होंने कहा कि ख्याति प्राप्त लोक गायिका मालिनी अवस्थी 18 दिसम्बर को, हास्य कलाकार एहसान कुरैशी 19 दिसम्बर को, सूफी बैण्ड 20 दिसम्बर, फिडली क्राफ्ट 21 दिसम्बर और "एक शाम वन विभाग के नाम" 22 दिसम्बर वन मेले में आयोजित होंगे और 23 दिसम्बर को समापन कार्यक्रम होगा.

यह भी पढ़ें : MP Tourism : गोवा व अंडमान के आइलैंड से कम नहीं MPT सरसी आइलैंड रिसॉर्ट- CM मोहन यादव

यह भी पढ़ें : Ratapani Tiger Reserve: भोपाल को टाइगर रिजर्व से मिली नई पहचान, CM के साथ रणदीप हुड्‌डा ने चलाई बाइक

यह भी पढ़ें : 5041 करोड़ की सीतापुर-हनुमना सिंचाई परियोजना सहित मऊगंज को मिली ये सौगातें, CM ने जन कल्याण पर्व में कहा...

यह भी पढ़ें : डायनासोर का अंडा देखना हो तो आ जाइए ग्वालियर, देश के पहले जियो साइंस म्यूजियम का शुभारंभ

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close