विज्ञापन

तेज बारिश से आफत: घर के बाहर खेल रहा बच्चा नाले में बहा, गोताखोर तलाशने में जुटे

रीवा जिले में तेज बारिश के कारण कई मोहल्लों में पानी भर गया, जिससे एक दर्दनाक हादसा सामने आया. अमहिया थाना क्षेत्र में एक डेढ़ वर्षीय मासूम बालक नाले में बह गया.

तेज बारिश से आफत: घर के बाहर खेल रहा बच्चा नाले में बहा, गोताखोर तलाशने में जुटे

रीवा जिले में शाम से बारिश रुक गई, लेकिन तेज बारिश की वजह से शहर के अधिकांश मोहल्लों में पानी भर गया. इसी दौरान अमहिया थाना क्षेत्र के विवेकानंद नगर वार्ड-25 से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. घर के सामने खेल रहा डेढ़ वर्षीय मासूम नाले में बह गया. हादसा उस समय हुआ, जब बच्चों का मामा मोबाइल चार्ज करने अंदर चला गया. छोटा लड़का पेशाब करते हुए नाले में जा गिरा. एसडीआरएफ की टीम बच्चों को लगातार तलाश रही है, लेकिन अभी तक बच्चे का पता नहीं लगा.

रीवा शहर में तेज बारिश की वजह से मोहल्ले में बह रहे नाले उपान पर हैं. बहाव का पानी काफी तेज हो गया है. जानकारी के अनुसार, घर के सामने डेढ़ साल का बच्चा खेल रहा था. बच्चों का मामा वहीं पर मौजूद था, लेकिन कुछ सेकेंड के लिए वह घर के अंदर चला गया. जब लौटकर आया तो पता चला डेढ़ साल का रुद्रांश पानी में बह गया है.

काफी देर से पहुंची प्रशासन की टीम

प्रशासन को इस बात की जानकारी दी गई, लेकिन प्रशासन की टीम काफी देर से मौके पर पहुंची. इस दौरान मासूम की मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. परिजनों और स्थानीय लोगों में प्रशासन के देर से आने को लेकर भारी नाराजगी देखने को मिली, क्योंकि समय पर सूचना देने के बाद भी रेस्क्यू टीम और पुलिस लगभग 4 घंटे की देरी से मौके पर पहुंची.

फिलहाल पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और एसडीआरएफ (SDERF) की टीम लगातार बच्चों को खोजने के लिए सर्चिंग अभियान चल रही थी, लेकिन बच्चे को खोजा नहीं जा सका था.

ये भी पढ़ें- मऊगंज में बारिश की तबाही, गांव में 47 परिवारों के घर धाराशायी, सैकड़ों जिंदगियां हुई बेघर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close