विज्ञापन

डायनासोर का अंडा देखना हो तो आ जाइए ग्वालियर, देश के पहले जियो साइंस म्यूजियम का शुभारंभ

Geo Science Museum inauguration : यदि आप डायनासोर का अंडा देखना चाहते हैं, तो आपको ग्वालियर पहुंचना होगा. खास बात ये है कि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) ने ग्वालियर में देश के पहले जियो साइंस म्यूजियम (भू-विज्ञान संग्रहालय) (Geo Science Museum) का रविवार को उदघाटन किया है.

डायनासोर का अंडा देखना हो तो आ जाइए ग्वालियर, देश के पहले जियो साइंस म्यूजियम का शुभारंभ
डायनासोर का अंडा देखना हो तो आ जाइए ग्वालियर, देश के पहले जियो साइंस म्यूजियम का शुभारंभ

Vice President Jagdeep Dhankhar visit to Gwalior : उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) ने ग्वालियर में देश के पहले जियो साइंस म्यूजियम (भू-विज्ञान संग्रहालय) (Geo Science Museum) का रविवार को उदघाटन किया. ग्वालियर (Gwalior) के ऐतिहासिक महाराज बाड़ा पर हैरीटेज बिल्डिंग विक्टोरिया मार्केट में स्थापित अत्याधुनिक जियो साइंस म्यूजियम के उदघाटन अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय संचार व पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहें.

ग्वालियर वासियों को मिली बड़ी सौगात

उप राष्ट्रपति धनखड़ ने पट्टिका का अनावरण कर एवं म्यूजियम के प्रवेश द्वार पर फीता काटकर देश के पहले अत्याधुनिक जियो साइंस म्यूजियम का उदघाटन किया. साथ ही ग्वालियर वासियों को इस अनूठी सौगात की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने सभी अतिथियों के साथ म्यूजियम की विभिन्न गैलरियों में दर्शाए गए भू-विज्ञान से संबंधित चित्रों, कलाकृतियों एवं जानकारियों को देखा एवं म्यूजियम की सराहना की.

इमारतों के शिल्प और शैलियों से अवगत कराया

म्यूजियम के उदघाटन के बाद उप राष्ट्रपति धनखड़ ने महाराज बाड़ा पर स्थित वास्तु शिल्प के उत्कृष्ट नमूनों के रूप में खड़ी ऐतिहासिक इमारतों को भी देखा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव, केन्द्रीय मंत्री सिंधिया एवं विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने उप राष्ट्रपति को महाराज बाड़े की इमारतों के शिल्प एवं शैलियों से अवगत कराया.

बच्चों से लेकर बड़ों तक की जिज्ञासाओं के लिए खास है ये

राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद द्वारा ग्वालियर नगर निगम के सहयोग से तैयार किए गए देश के इस पहले अत्याधुनिक एवं अद्भुत जियो साइंस म्यूजियम में पृथ्वी की उत्पत्ति, मानव जाति एवं मानव सभ्यता का विकास और ब्रम्हाण्ड से जुड़ीं अनूठी जानकारियां समाहित हैं. म्यूजियम में डायनासोर का अण्डा सहित कीमती वस्तुएं पर्यटकों को देखने के लिये उपलब्ध हैं. यह म्यूजियम भू-विज्ञान से संबंधित बच्चों से लेकर बड़ों तक की जिज्ञासाओं का समाधान उपलब्ध है. साथ ही वैज्ञानिक दृष्टि से भी यह संग्रहालय ज्ञानवर्धक है. पृथ्वी विज्ञान से संबंधित दुर्लभ भू-वैज्ञानिक नमूनों को मल्टीमीडिया डिस्प्ले के जरिए म्यूजियम में दिखाया गया है.

यहां पृथ्वी की उत्पत्ति और विकास की जानकारी

जियो साइंस म्यूजियम में दो गैलरियों के माध्यम से भू-विज्ञान के बारे में लाइट इफेक्ट के साथ आकर्षक ढंग से जानकारी संजोई गई है. एक गैलरी में पृथ्वी के विकास को दर्शाया गया है, जिसमें उल्लेख है कि पृथ्वी अपने मूल स्वरूप में किस प्रकार आई और कौन-कौन सी चीजों से मिलकर पृथ्वी बनी है. वर्तमान में जो पृथ्वी है, असल में वह कैसी दिखती है। पृथ्वी के भीतर लावा किस तरह से तैयार होता है और ज्वालामुखी फूटने से किस तरह पर्वतों का निर्माण होता है. यह सब जानकारियां बखूबी ढंग से संग्रहालय में दर्शायी गई हैं. यहां आने वाले पर्यटन भूकंप का अनुभव भी कर सकेंगे. इसके अलावा वायु मण्डल और महासागर के बारे में भी वर्णन है. लाइट इफेक्ट और अत्याधुनिक मशीनी तकनीक से बड़े बखूबी ढंग से यह सब प्रदर्शित किया गया.

ये भी पढ़ें- Amit Shah in Bastar: बस्तर ओलंपिक का हुआ समापन, अमित शाह बोले नक्सलवाद खत्म होने पर कश्मीर से ज्यादा पर्यटक आएंगे बस्तर

मानव सभ्यता के विकास की गाथा बयां कर रही गैलरी

जियो साइंस म्यूजियम की दूसरी गैलरी में मानव जाति और मानव सभ्यता के विकास को बड़े बखूबी ढंग से प्रदर्शित किया गया. इसमें यह भी दर्शाया गया है कि धरती पर डायनासोर की उत्पत्ति और विलुप्ति हुई. साथ ही मानव की उत्पत्ति कैसे हुई और कैसे उसका जीवनक्रम आगे बढ़ा. मानव सभ्यता की जीवन शैली में आए बदलाव का यह वर्णन भी दर्शनीय है.

ये भी पढ़ें- Tansen Samaroh 2024: ग्वालियर दुर्ग पर सजेगा सुरों का साज, उप राष्ट्रपति धनखड़ व CM यादव देंगे सौगातें

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close